One Nation One Ration Card ऑनलाइन आवेदन:एक देश एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत किसी भी क्षेत्र के नागरिक राशन कार्ड के जरिये देश के किसी भी राज्य से PDS राशन कार्ड की दुकान से राशन प्राप्त कर सकते है! इस बात की घोषणा केन्द्रीय खाद्य मंत्री और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान जी के द्वारा की गयी है! लॉक डाउन की वजह से देश के जितने भी गरीब लोग परेशान है उनको! इस योजना के माध्यम से लोगों को काफी मदद मिलेगी!
One Nation One Ration Card योजना के तहत देश के 23 राज्यों के 67 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा! लगभग 83 फीसदी लाभार्थी PDS योजना के इस योजना से जोड़े जायेंगे! अब देश का कोई भी नागरिक देश के किसी भी कोने में राशन की दुकान से! राशनकार्ड के जरिये राशन ले सकता है!
इस योजना को देश के 17 राज्यों में लागू कर दिया गया है! जिन भी राज्यों ने One Nation One Ration Card योजना को लागू किया है! उन सभी को 37600( GDP के अलावा 2 % ) करोड़ रूपये तक की उधार लेन देन की अनुमति दी जायेगी! इस योजना का लाभ मजदूर, दैनिक भत्ता लेने वाले, सड़क पर रहने वाले, संगठित व असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले, प्रवासी श्रमिक आदि नागरिकों को पहुचेगा!
Key Facts One Nation One Ration Card Scheme
योजना का नाम
One Nation One Ration Card Scheme
उद्देश्य
कोई भी नागरिक सब्सडी वाले खाधान्न से वंचित न रहे!
लाभार्थी
अखिल भारतीय राशन कार्ड धारक
किसके द्वारा चलाया गया
श्री राम विलास पासवान
योजना की सीमा
30 जून 2030
नोडल एजेंसी
भारतीय खाद्य निगम
Aim Of One Nation One Ration Card Scheme
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी नागरिकों को राशन पहुचाना है! One Nation One Ration Card Scheme का लाभ लगभग 69 करोड़ लाभार्थियों तक पहुँचाया जा रहा है! और इस योजना को 32 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में संचालित किया जा रहा है! अभी तक इस योजना के तहत लगभग 86 % लाभार्थियों को कवर किया गया है! बजट की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण जी ने यह भी घोषणा की अब सरकार के द्वारा एक पोर्टल की शुरुआत की जायेगी! जिसमें सभी श्रमिकों की जानकारी होगी! और सरकार को श्रमिकों के लिए योजनायें संचालित करने में आसानी होगी!
Key facts: One country one ration card scheme started in 9 states of the country
One country one ration card scheme को लॉकडाउन में नौ राज्यों में लागू कर दिया गया है! जल्द ही इस योजना को पूरे देश में लागू किया जाएगा! योजना को लागू करने वाले राज्य गोवा, हरियाणा, आंध्रप्रदेश, गुजरात, केरला, त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक है! इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए मिनिस्ट्री ऑफ़ कंज्यूमर अफेयर्स, फ़ूड एंड पब्लिक डिसटीब्यूशन नोडल एजेंसी होगी!
How One Nation One Ration Will Work
One Nation One Ration Card Scheme के तहत यह राशन आपके मोबाइल नंबर के जैसे ही काम करेगा! जैसे आपको आपका मोबाइल नंबर किसी दूसरे राज्य में जाने पर नहीं बदलना पड़ता है! उसी प्रकार आपको One Nation One Ration Card को भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं!सार्वजनिक वितरण प्रणाली – PDS के लाभार्थी 01 Oct 2020 से अपनी इच्छा के अनुसार उचित मूल्य की दुकान पर सस्ते मूल्य पर सब्सडी वाले खाद्यान ले सकते है! राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के मुताबिक़ देश के 81 करोड़ लोग जन वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन की दुकान से 2 Rs प्रति किलोग्राम गेहूं और 2 Rs प्रति किलो की दर से चावल, 1 Rs प्रति किलोग्राम की दर से मोटा अनाज खरीद सकते है!
One Nation One Ration Card Scheme
इस योजना को अभी फिलहाल दो क्लस्टर राज्यों आन्ध्र प्रदेश तेलंगाना और महारष्ट्र – गुजरात में शुरू की गयी है! इसके बाद तेलंगाना के लोग आंध्रप्रदेश में और आंध्रप्रदेश के लोग तेलंगाना में किसी भी राशन की दुकान से राशन ले सकते हैं!
Statistics Of Ek Desh Ek Ration Card
राज्य
15
लाभार्थी
18,053
टोटल ट्रांजैक्शन
2,656
राशन कार्ड
2,599
PHH ट्रांजैक्शन
2,490
AAY ट्रांजैक्शन
166
राईस डिस्ट्रीब्यूशन
27,769.24
व्हाट डिस्ट्रीब्यूशन
25,352.75
One Nation One Ration Card Scheme 2021
केन्द्रीय खाद्य मंत्री के द्वारा बताया गया की इस योजना को 1 जून 2020 तक पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा! और उनके द्वारा बताया गया कि Current Time में राशन कार्ड के लिए 14 राज्यों में POS मशीन की सुविधा को शुरू किया जा चुका है! जल्द ही अन्य राज्यों में भी इस सुविधा को शुरू करने का पूरा प्रयास है! इस योजना को लागू करने के लिय केंद्र सरकारको भी PDS दुकानों पर POS लगाना होगा!
New Update Of One Nation One Ration Card Scheme 2021
खाद्य मंत्री रामविलास पासवान जी ने जून 2019 को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो को इस एक देश एक राशन कार्ड योजना को शुरू करने के लिए 1 साल तक का समय दिया था |
The scheme will be implemented first in these states
देश के ग्यारह राज्यों में इस योजना को आधार से लिंक किया जा चुका है! और इन राज्यों में राशन का आवंटन पॉइंट ऑफ सेल के जरिये किया जा रहा है! इस योजना को 1 जनवरी 2020 को गुजरात, महारष्ट्र, झारखण्ड, पंजाब, हरियाणा, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान, त्रिपुरा, केरल आदि इन सभी 11 राज्यों में लागू की जाएगी!
One Nation One Ration Card Format
केंद्र सरकार के द्वारा राष्ट्रीय पोटेब्लिटी प्राप्त करने के लिए विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को सरकार के द्वारा राशन कार्ड जारी करने के लिए एक फार्मेट दिया गया है! सभी राज्यों को इस योजना के तहत इसी फोर्मेट को फॉलो करके राशन कार्ड जारी करना है!
One Country One Ration Card Selection Process
राज्य सरकार के द्वारा राशन कार्ड को दो तरीके से जारी किया जाता है! जिसमें पहला APL राशन कार्ड है! और दूसरा BPL राशन कार्ड! APL , BPL राशन कार्ड लोगों को उनकी आय के अनुसार प्राप्त होता है!
APL कैटेगरी – गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले लोगों को इस कैटेगरी में रखा जाता है! आर्थिक रूप से सक्षम लोग इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है!
BPL कैटेगरी – इस कैटेगरी में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग आते है! जो लोग आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं वो लोग BPL कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं!
How to apply in one country one ration card scheme
इस योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार का ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं होती है! राज्य और केंद्र सरकार स्वयं उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार लाभार्थियों के राशन कार्ड फ़ोन पर आधार कार्ड से सत्यापित कर के लिंक करेगी! इसके पश्चात इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट पब्लिक डिस्टीब्यूशन सिस्टम के अंतर्गत आंकड़ों को उपलब्ध कराएगी!
One Nation One Ration Card List of States
केंद्र सरकार के द्वारा आधार राशन कार्ड लिंकिंग शुरू की जा रही है! देश के लोग अब आधार कार्ड का प्रयोग कर के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की जांच कर सकते हैं! इस योजना के अंतर्गत लागू करने वाली राज्यों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जा रही है! आप इन सभी सूचियों को देख कर योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए अब एकीकृत वितरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली IMPDS पोर्टल की जाँच कर सकते है!
सबसे पहले आपको एकीकृत वितरण सार्वजनिक प्रणाली IMPDS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आयेगा!
इस होम पेज पर आपको सभी राज्यों की सूची दिखायी देगी!
List of states implementing one country one ration card
हरियाणा
अरुणांचल प्रदेश
गोवा
गुजरात
हिमाचल प्रदेश
जम्मू एंड कश्मीर
बिहार
चंडीगढ़
आंध्रप्रदेश
कर्नाटक
केरल
झारखण्ड
मध्यप्रदेश
लक्षदीप
लेह लद्दाख
मिजोरम
मणिपुर
महाराष्ट्र
नागालैंड
उड़ीसा
पांडू चेरी
सिक्किम
राजस्थान
पंजाब
तमिलनाडु
त्रिपुरा
तेलंगाना
उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश
One Country One Ration Card Mobile App
इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा एक मोबाइल ऐप लांच किया जायेगा! जिसका नाम होगा एक मेरा राशन मोबाइल ऐप! इस ऐप के जरिये कहीं भी किसी भी राज्य से राशन प्राप्त कर पाएंगे!
इस ऐप के जरिये नजदीकी राशन की दुकान का पता लगाया जा सकता है!
सीडिंग से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं!
हाल ही में हुयी लेन देन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है!
मेरा राशन मोबाइल ऐप के जरिये आप सुझाव और प्रतिक्रिया भी दे सकते है!
आवेदन पत्र को हिंदी इंग्लिश दोनों में भरा जा सकता है!
Process Of Download
सबसे पहले आपको मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा!
इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में राशन मोबाइल ऐप दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करना होगा!
इसके बाद इनस्टॉल बटन पर क्लिक कर के मेरा राशन मोबाइल ऐप अपने फोन में डाउनलोड कर लेना होगा!