Objective Of Anganwadi Beneficiary Data Entry Work 2021, Login ID & Password
Objective Of Anganwadi Beneficiary Data Entry Work 2021, Login ID & Password:Digital India अभियान के अंतर्गत सभी Physical Data को Digital करने के उद्देश्य से! सरका के द्वारा प्रत्येक राज्य में Anganwadi Data Entry का काम कराया जा रहा है! जिसके अंतर्गत सम्बंधित ग्राम पंचायत में कार्यरत आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के पास पंजीक्रत कुल लाभकारी – धात्री महिला, गर्भवती महिला, किशोरी! 6 माह से 3 साल के अति कुपोषित बालक व बलिकओं का ब्यौरा ICDS – Integrated Child Devlopment Service Ministory of Women and Child Devlopment के पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा! Present Timeमें UP में यह कार्य किया जा रहा! और इससे पहले झारखण्ड आदि राज्यों पहले से में किया जा चुका है!आपके जिले या राज्य में इस Project की स्थित ” चल रही है या नही “ यदि आप यह जानना चाहते हैं! तो इसके लिए Aaganwari Supervisor / CDPOआदि से संपर्क करें!
For more information, watch the video below or continue reading
Objective Of Aanganwari Beneficiary Data Entry Work 2021
Digital India अभियान के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीक्रत किशोरी, बालिका, गर्भवती महिला, धात्री महिल, 6 माह से 3 साल व अति कुपोषित बालक व बालिकाओं का ब्यौरा ICDS – Integrated Child Devlopment Service Ministory of Women and Child Devlopment के Centralized Portalपर Uplode किया जा रहा है! जिससे सरकार को पूरे देश में उपलब्ध कुल लाभार्थियों की संख्या कंप्यूटर के एक मात्र clickपर उपलब्ध हो! और पंजीक्रत लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसको ध्यान में रखते हुए! और नयी लाभकारी योजनायें बनाने व मौजूदा योजनाओं को चलानें! जैसे – दलिया, घी, चीनी, शक्कर, चावल, आदि के विवरण में कोई दिक्कत न हो!
कैसे मिलेगा Aganwadi Data Entry Portal Login password
UP Anganwadi Data Entry Work 2021में Beneficiary का ब्यौरा Feed करने के लिए! आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को उनका ऑनलाइन लॉग इन कोड उनके सम्बंधित Supervisor या CDPO के द्वारा दिया जायेगा! आंगनवाडी कोड को Username व Password के स्थान पर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करें! और User के स्थान पर आंगनवाडी कार्यकर्ता के चुनाव पर लॉग इन कर सकते है!
Anganwadi Data Entry Using Aganwadi Login “Ghee, Cheeni, Chawal, Vitran Feeding”
अगर आप जन सेवा केंद्र चलते है! और Aanganwari Data Feeding के लिए Register ले के आ रही है! तो आपको नीचे दिए गए Process के माध्यम से Direct Aanganwri Karykari Login Passwordके जरिये भी उनका Dataफीड कर सकते है! लेकिन Direct Aaganwari Login से FormFeed करने पर भुगतान आपको सरकार की तरफ से नहीं किया जायगा! उसे Form Feeding वाला व्यक्ति ही करेगा! प्रत्येक आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को उनका ID Pssword उनके Supervisor के माध्यम से किया जायेगा!
Anganwadi Code and Passwordके स्थान पर Mobile Number का उपयोग कर Login करें!
Login करने के बाद लाभार्थी लिस्ट में जायें!
और नया लाभार्थी जोड़े का चुनाव करें!
लाभार्थी का नाम, आधार नंबर, लिंग, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर!
अभिभावक का नाम, संबंध, अभिभावक की आधार संख्या और लाभार्थी का पता दर्ज करें!
Objective Of Aanganwari Beneficiary Data Entry Work 2021 Data Online Feeding Form
आंगनबाड़ी डाटा एंट्री का काम कैसे करें- इसके लिय आंगनवाडी पोर्टल लाभार्थी का विवरण जोड़ने के लिए आपके नीचे बताये गए कॉलम में जानकारी भरनी होगी! तथा Data Online Feeding Process startकरने से प्पहले उरोक्त डाटा तैयार रखे!
स्वयं सहायता समूह को प्राप्त शूखा राशन – घी, चावल आदि का विवरण कैसे फीड करें
उपर बताये गए तरीके से – Aanganwari Portel को Login करने के बाद वितरण सूची में जाएँ – अंकित वितरण लिस्ट में जाँच करें! और नया वितरण जोड़ने के लिए – वितरण जोड़े पर क्लिक करें!
कोटेदार / स्वयं सहायता ग्रुप के विवरण को जांचे साल महीने का चुनाव के सबमिट करें!
उपरोक्त वितरण जोड़ने से पहले अपने Aganwari Supervisorसे जरूर पूछ लें! नहीं तो आपको समस्या हो सकती है!