Niwas Praman Patra Status Kaise Check Kare जानें आपका निवास प्रमाण पत्र बना है कि नहीं

//

Niwas Praman Patra Status Kaise Check Kare

Niwas Praman Patra Status Kaise Check Kare: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि राज्य सरकार द्वारा निवास प्रमाण पत्र को जारी किया जाता है! UP में रह रहे लोगों के प्रूफ के लिए जैसे कि व्यक्ति का नाम, पिता का नाम आदि और भी अनेक प्रकार की जानकारियों को प्रमाणित करने के लिए निवास प्रमाण पत्र बनवाया जाता है! अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है! और आपने अपने निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया है! लेकिन अभी भी आपका निवास प्रमाण पत्र नहीं बना है! तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से यह पता कर सकते है! आपका Niwas Praman Patra बना है! कि नहीं!

Niwas Praman Patra Status Kaise Check Kare जानें आपका निवास प्रमाण पत्र बना है कि नहीं

Niwas Praman Patra

भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा निवास प्रमाण ( Niwas Praman Patra) पत्र प्रदान किया जाता है! इस सर्टिफिकेट के द्वारा कई योजनाओ का लाभ लिया जा सकता है! निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता स्कूल ,कॉलेज में एडमिशन और प्रत्येक रोजगार के लिए आवेदन के समय अधिक होती है! अब निवास प्रमाण पत्र प्रदान करने की व्यवस्था ऑनलाइन हो गयी है! इससे पहले Niwas Praman Patra बनवाने के लिए केवल ऑफलाइन व्यवस्था उपलब्ध थी! भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा निवास प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है! इस सर्टिफिकेट के द्वारा कई योजनाओ का लाभ लिया जा सकता है!

Niwas Praman Patra कितने दिनों में बन जाता है

Niwas Praman Patra बनवाने के बाद 7 से 15 दिनों के भीतर प्राप्त हो जाता है! साथ ही इसको बनवाने के लिए आपको केवल रु10 का मामूली सेवा शुल्क ही देना होता है! और आपका Niwas Praman Patra आपको प्राप्त हो जाता है!

Benefits Of Niwas Praman Patra

  • निवास प्रमाण पत्र आपके Niwas Praman Patra के रूप में प्रयोग में लाया जाता है!
  • आप निवास प्रमाण पत्र की मदद से सरकारी नौकरी हासिल कर सकते है!
  • किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए Niwas Praman Patra की मांग की जाती है!
  • Niwas Praman Patra एक महत्वपूर्ण उपयोगी दस्तावेज है! यह बिना परिवार रजिस्टर की नकल के नहीं बनाया जा सकता है!
  • Niwas Praman Patra यह प्रमाणित करता है! कि आप कहाँ के मूल निवासी है!
  • यदि आप राशन कार्ड बनवा रहे है! तो वहां पर भी Niwas Praman Patra की आवश्यकता होती है!
  • अगर आप आधार कार्ड बनवा रहे है! तो वहां पर आपसे निवास प्रमाण पत्र मांगा जाता है!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/domicile-certificate-kaise-banayen

Niwas Praman Patra Online Status Kaise Check Kare

  • सबसे पहले आपको इसके लिए इस Official Website https://edistrict.up.gov.in पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!

Niwas Praman Patra Online Status Kaise Check Kare

  • इस पेज पर आपको यहाँ आवेदन की स्थिति के Link पर Click करें!
  • Click करने पर एक tracking form खुलकर आपके सामने आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!

Benefits Of Niwas Praman Patra

  • यहाँ पर आपको अपना e-district Application Number डालना होगा!
  • इसके बाद आपको Search बटन पर क्लिक करना होगा! और आप e-district Application Status देख सकते है!
  • अगर आपका निवास प्रमाण पत्र बन गया है! तो आप Download Option पर क्लिक करके उसे Download कर सकते है!

Leave a Comment