निक्षय पोषण योजना 2020 रजिस्ट्रेशन कैसे करें/Nikshay Poshan Yojana

//

निक्षय पोषण योजना 2020

केंद्र सरकार ने क्षय रोग जैसे की टीबी बीमारी के लिए निक्षय पोषण योजना 2020 (Nikshay Poshan Yojana Registration) चला रही है! यह सरकारी योजना उन लोगो के लिए प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई है! जो क्षय रोग से ग्रसित है! निक्षय पोषण योजना ( Nikshay Poshan Yojana Enrollment Form) टीबी मरीजो के लिए एक तरह का पोषण सहायता योजना है! जिससे रोगियों व प्रत्येक लाभार्थी को हर महीने 500 रूपये उपचार के साथ-साथ  दिए जाएंगे! निक्षय पोषण योजना 2020 के लिए टीबी मरीज स्वास्थ्य केन्द्रों पर पंजीकरण व नामांकन करवा सकते है! जहाँ से वे अपना इलाज ले रहे है!

टीबी एक खतरनाक और गंभीर बीमारी है! जिससे हर साल लगभग हजारों लोगो की मौठो  जाती है! टीबी के मरीजों की मौत का कारण आज के समय में पोषण से भरपूर खाने की कमी है! क्योकि टीबी की बीमारी से लड़ने वाली दवाइयां तो बहुत है! पर कहीं न कहीं अच्छे पौष्टिक भोजन की कमी है! क्योकि डॉक्टरो के अनुसार टीबी की दवाइययों के साथ मरीज को अच्छे भोजन की भी जरूरत होती है! और ऐसा ना होने पर कुछ परिस्थितियों में रोगी की मृत्यु तक हो जाती है!

निक्षय पोषण योजना (Nutritional Support Scheme For TB Patients) केंद्र सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन (National Health Mission NHM) द्वारा वित्त पोषित योजना है!

निक्षय पोषण योजना 2020 रजिस्ट्रेशन कैसे करें_Nikshay Poshan Yojana

NIKSHAY POSHAN YOJANA 2020 के लिए पात्रता 

  • व्यक्ति ने 1 अप्रैल 2018 या उसके बाद निक्षय पोर्टल पर सूचित कर दिया हो!
  • वे जो पहले से ही टीबी का इलाज ले रहे है! इसके पात्र होंगे!
  • जो पोर्टल पर सरकार को सूचित नहीं करेगा! वह इस स्कीम का पात्र नहीं होगा!

यह भी देंखे: https://https://cscdigitalseva.org/fino-payment-bank-csp

NIKSHAY POSHAN YOJANA 2020 का लाभ 

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य मरीजों की निगरानी करना, उन्हें आसानी से टीबी के इलाज के लिए सहयोग प्रदान करना है!
  • निक्षय पोषण योजना से टीबी के उपचार के लिए मरीजो को एक मंच मिलता है!
  • इस योजना की खास बात यह है! कि केंद्र सरकार द्वारा एक डेटाबेस बनाया जाता है! जिससे वे उन सभी रोगियों के लिए आवश्यक रिकॉर्ड समय-समय पर तैयार करते रहे!
  • इसके अलावा टीबी रोगियों को 500 रूपये मासिक तो दिए जाते ही है!
  • यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शुरू की गई है!
  • इस योजना से मदद लेने वाले रोगियों की कुल संख्या पूरे देश में 13 लाख से ऊपर है!

निक्षय पोषण योजना के पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज 

डॉक्टर से प्रमाणित पेपर (Documents Required for Nikshay Poshan Yojana Application) जो यह साबित करता हो! कि व्यक्ति टीबी का मरीज हो! इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन पत्र भी भरना होगा! जो पोर्टल पर उपलब्ध है!

NIKSHAY POSHAN YOJANA 2020 रजिस्ट्रेशन/ पंजीकरण प्रक्रिया 

निक्षय पोषण योजना (Nikshay Poshan Yojana Registration Form 2020 & Payment) के लिए वैसे तो किसी तरह का पंजीकरण सरकार द्वारा नहीं माँगा गया है! पर रोगी को योजना का लाभ लेने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों पर पंजीकरण व नामांकन करवाना पड़ता है! सरकारी अधिकारी निक्षय पोर्टल nikshy.in पर सभी टीबी मरीजो का पंजीकरण करता है! समय-समय पर टीबी के मरीज को SMS भी भेजे जाते है! जिससे की वह अपना टीकाकरण न भूले! टीबी का इलाज करने वाले केन्द्रों को रोगियों का इलाज करने के लिए सरकार द्वारा भुगतान भी किया जाता है!

मरीजो की श्रेणी पहला प्रोत्साहन दूसरा प्रोत्साहन तीसरा प्रोत्साहन चौथा प्रोत्साहन
नये मरीज नामांकन के साथ आईपी फॉलो -अप एग्जामिनेशन के बाद 2 महीने के लिए फॉलो -अप एग्जामिनेशन के बाद 6 महीने के लिए NA
औपचारिक रूप से रोगियों का इलाज नामांकन के साथ आईपी फॉलो -अप एग्जामिनेशन के बाद 3 महीने के लिए इलाज के बाद 5 महीने के लिए फॉलो -अप क्लिनिकल एग्जामिनेशन के बाद 8 महीने के लिए
टीबी से पीड़ित व्यक्ति नामांकन के साथ फॉलो -अप एग्जामिनेशन के बाद 2 महीने के लिए क्लिनिकल एग्जामिनेशन के बाद 4 महीने के लिए फॉलो-अप सेशन के दौरान 6 महीने के लिए

Leave a Comment