New Voter Id Card Kaise Banaye
New Voter Id Card Kaise Banaye: दोस्तों अगर आप देश के निवासी है! और अभी तक आपने अपना Voter Id Card नहीं बनवाया है! अब आप अपने Voter Card के लिए आवेदन करना चाहते है! तो आप सभी को बता दें! कि आप सभी के लिए एक बहुत ही अच्छी जानकारी सामने आई है! इस जानकारी के अनुसार अब Voter Card के लिए आवेदन करने के लिए New Portal लॉन्च कर दिया गया है! New Voter Card के लिए आवेदन इस New Portal से लिया जाएगा! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से अपना New Voter Card बनवा सकते है!
Useful Devices for CSC Center
New Voter Id Card Online Apply 2023
अगर आप वोटर कार्ड बनवाना चाहते है! तो आप सभी को बता दें! कि Voter Card के आवेदन से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है! इस जानकारी के अनुसार देश के कुछ ऐसे राज्य है! जिनके निवासियों के लिए एक New Portal बनाया गया है! इस Portal के माध्यम से वह Voter Card के लिए आवेदन लेकर वोटर कार्ड से जुड़ें अलग-अलग प्रकार से सभी कामों को कर सकते है! इस पोर्टल का इस्तेमाल असम, गोवा, बिहार और उत्तराखंड राज्य के निवासी कर सकते है!
ऐसे प्राप्त करें Login Id और Password
- New Portal के माध्यम से Voter Card के लिए आवेदन करने के लिए आपको Login Id और Password की जरूरत पड़ती है!
- सबसे पहले आपको इस Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- Home Page पर आपको वहां Sign-in का Option मिलेगा!
- जिस पर आपको Click करना होगा!
- उस पर Click करने के बाद आपके सामने एक New Page खुलकर आएगा!
- जहाँ आपको अपना Mobile Number और कैप्चा कोड डालकर OTP Verify करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने इसका Registration Form खुलेगा!
- जिसे आपको सही प्रकार से भरकर जमा कर देना है!
- इसके बाद आपको Login Id और Password मिल जाएगा!
नोट: पहले अगर आपने NVSP के Portal पर अपना Registration किया है! तो आपको फिर से इस New Portal पर अपना Registration करने की जरूरत नहीं होगी!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/online-gas-cylinder-booking-kaise-kare
New Voter Id Card Online Apply Kaise Kare
- सबसे पहले आपको इस Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- Home Page पर आपको Login का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक New Page खुलकर आ जाएगा!
- जहाँ आपको User Id और Password के माध्यम से Login करना होगा!
- फिर इसके बाद आपको Guidelines to Avail Following Facilities का Section मिलेगा!
- जहाँ आपको Form 6 (Register as a New Elector/Voter) के Link पर Click करना होगा!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका Form खुलेगा!
- जिसे आपको सही प्रकार से भरकर सभी जरूरी दस्स्तावेजों को स्कैन करके Upload कर देना है!
- इसके बाद आपको अपने आवेदन का Pre-View करने के बाद Submit कर देना है!
- जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है!