Table of Contents
New Voter Card Online Apply
New Voter Card Online Apply,new voter id card apply online,voter id card online apply,how to apply for new voter id card online,new voter card apply,voter id card online apply new portal,how to apply for new voter id card: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से एक New Portal ईसीआईवेब लॉन्च किया गया है! इस Portal को वोटर कार्ड से जुड़ें कामों के लिए लॉन्च किया गया है! अगर आप एक वोटर कार्ड धारक है! या आप अपना Voter Card बनवाना चाहते है! तो अब आपको इसी Portal के माध्यम से इसके लिए आवेदन करना होगा! अभी फिलहाल इस पोर्टल के माध्यम से 11 राज्य के नागरिकों को लाभ मिलेगा! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है!
Voter Card Online Apply
Voter Card को लेकर इस Portal को जारी किया गया है! वोटर कार्ड से जुड़े अलग-अलग प्रकार के सभी काम इस पोर्टल के माध्यम से कर सकते है! इस Portal के माध्यम से अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे फायदे दिए जाएंगे! तो अगर आप भी अपना Voter Card बनवाना चाहते है! या फिर वोटर कार्ड से जुड़े अलग-अलग प्रकार के काम करना चाहते है!
इन 11 राज्यों में मिलेगा इस पोर्टल का लाभ
जैसा कि आप सभी को बता दें! कि मिली जानकारी के अनुसार अभी केवल 4 राज्यों के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की गयी है! हो सकता है कि आगे और भी राज्यों को इसमें जोड़ा जायेगा! इसके तहत अभी असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान, तेलंगाना और उत्तराखंड जैसे राज्य के नागरिकों को लाभ दिया जा रहा है! अगर आप इस राज्य से आते है! तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है!
इस Portal के माध्यम से मिलने वाले सुविधा
- नया वोटर कार्ड बनाने के लिए!
- आप इसके तहत Overseas Elector का Voter Card बना सकते है!
- आप वोटर कार्ड में Aadhaar Update कर सकते है!
- अगर आपके वोटर कार्ड में किसी भी प्रकार की कोई गलती हो गयी है! तो आप Objection कर सकते है!
- इसके तहत आप वोटर कार्ड में सुधार /Shifting/Replacement जैसे सुविधा का उपयोग कर सकते है!
- आप इसके तहत E-PIC को Download कर सकते है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/aadhar-link-mobile-number-kaise-check-kare
वोटर कार्ड से जुड़ी सुविधाओं के लिए ऐसे करें आवेदन
- इस Portal के माध्यम से किसी भी सुविधा का लाभ लेने के लिए आप सभी को इसके लिए Registration करना होगा!
- Registration करने के लिए आपको सबसे पहले इस Official Website पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!
- Home Page पर जाने के बाद आपको Login का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
- जहाँ आपको Registration करना होगा!
- इसके बाद आपको User Id और Password मिलेगा!
- जिसके माध्यम से आपको इसमें Login करना होगा!
- इसके बाद आप इस Portal के माध्यम से किसी भी सुविधा के लिए आवेदन कर सकते है!
Note: आपने अगर NVSP के Portale पर अपना रजिस्ट्रेशन किया था! तो आप उसके User Id और Password के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते है!