New Ration Card Online Apply | UP Ration Card Online Apply

अगर आपका राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है! और आप अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते है! तो आप सभी के लिए बहुत अच्छी जानकारी है! आप सभी को हम यहां पर बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से Ration Card Apply Online कर अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं! राशन कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है! अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है! तो आपको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा! सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपके पास राशन कार्ड का होना अनिवार्य है!

New Ration Card

अगर आप गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन के अंतर्गत कैटेगरी में आते है! तब आप Ration Card Online Apply कर सकते है! और अपना Online Ration Card Apply कर अपना राशन कार्ड बनवा सकते है! उचित मूल्य की दुकान से कम मूल्य में सरकार द्वारा सस्ते मूल्य में अनाज प्रदान किया जाता है! आपको Ration Card बनवाने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स देने होंगे! हम आपको यहाँ पर बताने वाले है!

Documents For New Ration Card

  • पासबुक की फोटोकॉपी
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नंबर
  • मुखिया का तीन पासपोर्ट साइज फोटो
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार
  • स्थायी पता प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल, पानी बिल, या टेलीफोन बिल

How To Apply New Ration Card Online

राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाना होगा! आप CSC कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना राशन कार्ड बनवा सकते है! या अगर आपके पास Id है! तो आप  बताये गए Process से New Ration Card Online Apply 2023
कर सकते है!

  • सबसे पहले आपको ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर जाएं!
  • ई-डिस्ट्रिक्ट लॉग इन करें!
  • आपको CSC/e-district User सेलेक्ट कर अपना User Id और Password डालकर Login करें!
  • Login करने के बाद आपको विभागीय एकीकृत सेवाएं में विभागीय एकीकृत सेवाएं हेतु आवेदन करें पर Click कर Apply For Integrated Services पर क्लिक करें!
  • फिर Food and Civil Supplies (Ration Card) पर क्लिक करें!
  • इसके बाद NFSA के ऑप्शन पर क्लिक करें! फिर आपको NFSA के दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करना है! आपके सामने Menu आएगा!
  • अब आप राशन कार्ड हेतु आवेदन करें पर क्लिक करें!
  • फिर ग्रामीण एवं नगरीय का चयन कर आय प्रमाण पत्र नंबर डालकर आगे बढ़ना होगा!
  • अब आपके सामने Form ओपन होकर आएगा! सभी स्टेप्स को पूछी गयी जानकारी के अनुसार भेजे! और Submit पर क्लिक करें!
  • अब आपको संबंधित अधिकारी को प्रेषण करना है!
  • 24 घंटे के बाद आपको ड्राफ्ट प्रिंट निकालना है! इसके बाद आपको Final Lock करना है!
  • आपको राशन कार्ड की पावती रसीद निकाल लेनी है! जिसको आपको खाद्य एवं रसद विभाग अपने जनपद में जमा करना है!
  • इसके बाद अब कुछ दिनों के बाद राशन कार्ड बन जाएगा! जिस में आप अपना नाम चेक कर सकते है!

Leave a Comment