Table of Contents
New Motor Vehicle Act
दोस्तों 1 सितम्बर से पूरे भारतवर्ष में New Motor Vehicle Act को लागू कर दिया गया है! ऐसी बहुत सारी खबरें सामने निकल कर आ रही है! जिससे सच्चाई बहुत कम और अफवाह कुछ ज्यादा होती है! इस बात को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीटर के माध्यम से लोगो को अफवाहो से दूर रहने की सलाह दी! और उन्होंने कुछ नियम और इसके बदलाव के बारे में बताया है!
New Motor Vehicle Act of 2019
नए मोटर Vehicle Act के लागू होने के बाद देशभर में चारो और ट्रैफिक नियमो और उनके उलंघन पर, पुलिश द्वारा काटे गए चालान की चर्चा हो रही है! कहीं पर ऐसा सुनने में आता है! कि ड्राइवर चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने वक्त चालान के नीचे दब जाता है! म्यूजिक सुनने के ऊपर चालान कर दिया जाता है! ऐसे ही मामलों को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने नए ट्रैफिक नियम में बदलाव कर दिए है! और एक नया दिशा-निर्देश जारी कर दिया है!
अफवाहें कुछ ज्यादा फैल रही है
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक सोशल मिडिया साइट ट्वीटर के जरिये बताया! कि इंटरनेट पर बहुत सारी अफवाहें फ़ैल रही है! उनमे से सभी सच नहीं है!
यह भी देंखे: https://https://cscdigitalseva.org/mahatma-gandhi-gramin
किन बातों के लिए नहीं काटा जा सकेगा चालान
इस नए संशोधित कानून के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति हाफ शर्ट पहनकर ड्राइविंग कर रहा है! तो उसका चालान नहीं काटा जा सकेगा! या चप्पल पहनकर कार ड्राइविंग करने पर भी उसका चालान नहीं किया जाएगा! अगर ड्राइवर लूंगी बनियान पहनकर गाड़ी चला रहा है! या गाड़ी में एक्स्ट्रा बल्ब नहीं रखता है! तो ऐसी स्थिति में भी प्रशासन अब इनका चालान नहीं कर सकेगी!
ऐसा क्यों किया गया
देश के कुछ हिस्सों से ऐसे मामले निकल कर आये थे! जिसमे प्रशासन के द्वारा ऊपर बताए गए स्थिति में चालान किया गया है! जिसको लेकर लोगो ने काफी आपत्ति जताई थी! और परिणाम स्वरुप अब आपके सामने नया मोटर व्हीकल एक्ट है, जिसमे ऐसा कोई प्रावधान नहीं है! जो आपका चालान ट्रैफिक पुलिश के द्वारा किया जा सके!
कार और बाइक चलाने वाले के लिए बदल गये ये 13 नियम/New Motor Vehicle Act
- दिए गए नियम के अनुसार अगर चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा है! तो इस पर जुर्माना अब रु2000 की जगह रु10000 लगाया जाएगा!
- ड्राइविंग करते समय अगर आप किसी आपातकालीन गाड़ी को रास्ता नहीं देते है, ऐसा करने पर पहली बार आपको रु10000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा!
- गाड़ी चलाते वक्त अगर आप मोबाइल फोन पर बात करते है! तो आपको रु1000 की जगह रु5000 तक का जुर्माना भरना पड़ेगा!
- अगर आप बाइक की ड्राइविंग बिना हेलमेट करते है! तो इसके ऊपर अब आपको रु1000 का जुर्माना और 3 महीने तक के लाइसेंस जब्त करने का प्रावधान किया गया है!
- अगर आप ओवरस्पीड ड्राइविंग करते है! तो इसके ऊपर अब आपको रु1000 की जगह रु5000 का जुर्माना भरना पड़ेगा!
- अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस ड्राइविंग करते है! तो इसके ऊपर अब आपको रु500 की जगह रु5000 का जुर्माना भरना पड़ेगा!
- तेज गति से गाड़ी चलाना या ओवरटेक करने पर अब आपको रु500 की जगह रु5000 तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है!
- सीट बेल्ट नहीं लगाने पर अब आपको रु1000 तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है,
- आप ड्राइविंग लाइसेंस या गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है!
- कोई ऐसा व्यक्ति ड्राइविंग करते वक्त पकड़ा जाता है! जो नाबालिक है! तो ऐसी स्थिति में गाड़ी के मालिक और उस बच्चे के अभिभावक दोनों को दोषी माना जाएगा! और इसके ऊपर रु25000 का जुर्माना साथ ही 3 साल का जेल और इसके साथ गाड़ी के रजिस्ट्रेशन को भी रद्द करने का प्रावधान किया गया है!
- अगर ड्राइविंग लाइसेंस की मान्यता रद्द हो जाती है, तो 1 साल के भीतर आप लाइसेंस को रिन्यू करा सकते है, पहले यह सीमा केवल 1 महीने तक की थी!
- गाड़ी में कल पुर्जे की कवालीटी की कमी से किसी प्रकार की दुर्घटना होती है, तो सरकार उन सभी गाडियों को ब्याज से वापस लेने का अधिकार रखेगी! साथ ही निर्माता कंपनी के ऊपर अधिकतम 500 करोड़ रूपये तक का जुर्माना लगाया जा सकेगा!
- अगर सड़क की गलत डिज़ाइन याकिसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है, और इसमें किसी की मौत होती है! दुर्घटनाओ कि एवज में मुआवजे का प्रावधान 6 महीने के भीतर किया जाना अनिवार्य है!