Table of Contents
Electricity New Connection in UP
UP New Electricity Connection ,CSC New Electricity Connection Online Apply Process, new electricity connection CSC , HR New Electricity Connection CSC, JH New Electricity Connection CSC: दोस्तों अगर आप बिजली का नया कनेक्शन लेना चाहते है तो अब आप घर बैठे नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है क्योकि उत्तर प्रदेश सरकार ने नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है! जिससे कि आपको बिजली कनेक्शन लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर ना काटने पड़े! इस योजना के शुरू होने से उत्तर प्रदेश के लोगो में काफी ख़ुशी है! अब लोगो का समय भी बचेगा इसलिए नया बिजली कनेक्शन लेने कि सुविधा ऑनलाइन कर दी गयी है! बिजली निगम लोगो को प्रीपेड कनेक्शन भी दे रहा है!
अगर आप के पास कंप्यूटर या खुद का फ़ोन है! तो आप घर बैठे नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है! या आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर यानी CSC के माध्यम से New Electricity connection के लिए आवेदन कर सकते है!
नया बिजली कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- फोटो
- राशन कार्ड की कॉपी
- सिग्नेचर
नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन |
- नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपको uppclonline.com पर जाना होगा! इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे!
- जैसे ही आप इस वेबसाइट पर क्लिक करेगे!
- आपको एक न्यू कनेक्शन फॉर्म इलेक्ट्रिसिटी का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे!
- न्यू कनेक्शन फॉर्म पर जो डिटेल दी गयी है! उसे ध्यानपूर्वक भरे कोई भी जानकारी गलत नहीं होनी चाहिए अन्यथा आपका फॉर्म गलत हो जायेगा !
- फॉर्म भरते समय एक कोड आयेगा! उस कोड को भरे! और सबमिट बटन पर क्लिक करे और इसका प्रिंटआउट अपने पास रख ले!
New Electricity Connection Online Apply Process Through CSC
आप CSC के माध्यम से भी नया बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है!
उत्तर प्रदेश नया बिजली कनेक्शन के लिए फीस क्या होगी ?
यूपी में बिजली कनेक्शन महंगा हो गया है! अब कनेक्शन लेने समय उपभोक्ताओ को प्रोसेसिंग फीस , सिस्टम लोडिंग चार्ज व् मीटर कास्ट समेत अन्य सेवाओ पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी का भी देना होगा!
यूपी में बिजली कनेक्शन में लाभ
- उत्तर प्रदेश में अब आप घर बैठे ही नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है! अब आपको दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी! और इससे समय की भी बचत होगी!
- अब बिजली से सम्बंधित सभी काम ऑनलाइन आसानी पूर्वक हो सकेगा!
- बिजली बिल जमा होने के बाद कई बार उपभोक्ताओ का बिल सर्वर में नहीं चढ़ पाता है! और कई बार तो ऐसा होता है! कि गलत अकाउंट नंबर टाइप हो जाने के कारण एरियर दिखने लगता है! इससे उपभोक्ताओ को निजात मिलेगा!
- 1 अप्रैल से ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओ को ढाई प्रतिशत छूट मिलना शुरू हो गया है!और जो लोग ऑनलाइन बिजली बिल जमा नहीं कर पाते है! वैसे उपभोक्ताओ मीटर रीडर के माध्यम से ऑनलाइन बिजली बिल जमा कर छूट का लाभ ले पाएंगे!
यह भी देंखे: https://https://cscdigitalseva.org/bijli-bill-check-online
उत्तर प्रदेश में नया बिजली कनेक्शन हेल्पलाइन नंबर
1800-180-0440
1800-180-3002
1800-180-3023
1800-180-5025