New CSC Registration Kaise Kare 2022 अब ऐसे मिलेगा CSC सेंटर

//

New CSC Registration Kaise Kare 2022

New CSC Registration Kaise Kare 2022: दोस्तों भारत सरकार के आईटी विभाग के अधीन काम करने वाली संस्था CSC E-governance Services India Limited द्वारा भारत सरकार की अनेको लाभकारी सरकारी योजनाओं का लाभ गाँव के करीब और पिछड़ी जनता को समाज शहरों की तरह आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से किया जाता है! CSC Registration Process के माध्यम से गाँव अथवा शहरों में रहने वाला कोई भी व्यक्ति सरकार के साथ मिलकर New CSC Center खोल सकता है! और हर महीने 5000 से 50000 हजार तक आसानी से कमा सकता है!

New CSC Registratio Kaise Kare देखें संपूर्ण जानकारी

Useful Devices for CSC Center

CSC Center

भारत सरकार व अन्य राज्यों द्वारा जन कल्याण के लिए चलायी जाने वाली योजनाओं के क्रियान्वन व गैर सरकारी कंपनियों द्वारा दी जाने वाली Service and Product को आम जनता तक पहुंचाने के लिए देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 1 Common Service Center CSC खोलती है! CSC Center भारत सरकार के Ministry Of Electronics and Communication के काम करने वाली एक संस्था है!

CSC Center Registration में कितना पैसा लगता है

New CSC Center लेने के लिए कोई पैसा नहीं लगता है! आप इसके लिए CSC की Official Website से निशुल्क Registration कर सकते है! लेकिन आपको अब नए नियमों के अनुसार CSC TEC Course में Registration कर Exam पास करना होता है! जिसकी फीस 1480 रूपये के आस-पास है!

Eligibility For New CSC Center

  • आवेदक को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कम से कम 10 वीं या 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए!
  • आवेदक को CSC TEC Course पास होना चाहिए!
  • और एक Working Computer / Laptop आवेदक के पास होना चाहिए!
  • 120 GB Hard Disc Drive.
  • 512 MB Ram with CD/DVD Drive.
  • With 4 hrs battery backup/Portable Genset.
  • One Printer /Colour Printer
  • One Webcam/Digital Camera.
  • Scanner
  • One UPS PC with Licensed Windows XP-SP2 Or above Operating System.
  • Internet Connection with at least 128 kbps speed for browsing & Data Uploading Over the Internet.

Documents Required For New CSC Registration

  • आवेदक का फोटो
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • पते का प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते का विवरण
  • Center की Inside and Outside Photo with Geo Tagging
  • Educational Certificate
  • CSC TEC Course Certificate

New CSC Registration 2022

दोस्तों अगर आप अपने गाँव में सरकार के साथ मिलकर एक New Common Service Center खोलना चाहते है! तो आपको बता दें! उनके लिए मौजूदा समय में CSC Registration 2022 की प्रक्रिया पुनः चालू कर दी गयी है! जिसके लिए आप Online Apply कर सकते है! अगर आप एक आम नागरिक है! और एक New CSC Center खोलना चाहते है! तो आपको एक New CSC Center खोलने के लिए CSC TEC Exam पास करना जरूरी है! जिसके बाद आप CSC Registration की Website https://register.csc.gov.in पर Visit कर सकते है!

Services Provided By CSC

CSC नागरिकों की बेहतरी के लिए कई उपयोगिता भुगतान, स्वास्थ्य जांच सेवाएं प्रदान करता है! इसका उद्देश्य जीवन को सरल और परेशानी मुक्त बनाना है!

Government to Consuner (G2C)

  • NIELIT Services
  • Apollo Telemedicine
  • Aadhaar Printing and Enrollment
  • Insurance Services
  • Passport Services
  • Pension Services
  • NIOS Registration
  • Pan Card
  • Electoral Services
  • E-Courts and Results Services
  • Digitize India
  • CyberGram
  • Services Of Department Of Post
  • IHHL Project Of MoUD (Swachh Bharat)
  • State Eleectricity and Water Bill Collection Services
  • E-Nagrik & E-District Services (Birth/ Death Certificate etc.)
  • Premium Collection Services Of Insurance Companies Like LIC, SBI, ICICI Prudential, AVIKA DHFL and Others

Business to Consumer (B2C)

  • IRCTC, Air and Bus Ticket Services
  • Online Cricket Course
  • Mobile and DTH Recharge
  • English Speaking Course
  • E-Commerce Sales (Book, Electronics, Households Items etc.)
  • Agriculture Services
  • CSC Bazaar
  • E-Learning

Business to Business (B2B)

  • Market Research
  • Rural BPO (Data Collection, Digitalization Of Data)

Educational Services

Adult Literacy- वयस्क साक्षारत एक भाषा पढ़ने, लिखने, बोलने, सुनने की क्षमता है! यह सेवा TARA Akshar+ के माध्यम से दी जाती है!

IGNOU Services-परीक्षा फॉर्म, परिणाम घोषणा, छात्र प्रवेश या इग्रू से पाठयक्रम प्रदान करना आदि CSC द्वारा प्रदान की जा रही सेवाएं है!

Digital Literacy- इसमें कंप्यूटर पाठयक्रम शामिल है! यह आशा और आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को कौशल प्रदान करते है! और अधिकृत राशन कार्ड धारक, निवेशक जागरूकता कार्यक्रम, नाबार्ड वितीय साक्षरता कार्यक्रम आदि!

MKCL Services- महाराष्ट्र नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड(MKCL) ऑनलाइन मोड के माध्यम से विभिन्न व्यावसायिक और तकनीकी पाठयक्रमों की पेशकश कर रही है!

NIELIT Services- ऑनलाइन पंजीकरण/ शुल्क संग्रह, ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करना और परीक्षा की छपाई!

NIOS Services- ग्रामीण क्षेत्रों में ओपन स्कूलिंग को बढ़ावा देने, छात्रों का पंजीकरण, परीक्षा शुल्क का भुगतान, परिणाम की घोषणा के लिए NIOS सुविधा केंद्र के रूप में CSC अधिनियम!

  • Financial Inclusion
  • Other Services

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/services-provided-by-common-service-center-cscs

CSC New Registration 2022 कैसे करें

  • सबसे पहले आवेदनकर्ता को CSC की Official Website पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर आपके सामने Home Page कुछ इस प्रकार का होगा!

csc registration

  • अब आपको Apply पर क्लिक करना है!
  • Apply पर क्लिक करने के बाद आपको New Registration पर क्लिक करना है!
  • New Registration पर क्लिक करने के बाद आप इस Page पर पहुँच जाएंगे! यहाँ आपको CSC Vle और SHG (Self Help Group) के 2 ऑप्शन मिल जाएंगे! इसमें से जिसमे भी आप आवेदन करना चाहते है! उसे Select करें और Mobile Number डालकर Submit करें!

CSC New Registration 2022 कैसे करें

  • लेकिन CSC Apply करने के लिए अब Telecentre Entrepreneur Course (TEC) Certificate जरूरी कर दिया गया है!

How to Apply Telecentre Entrepreneur Course (TEC) Certificate

How to Apply Telecentre Entrepreneur Course (TEC) Certificate

  • Form भरने के बाद आवेदन को Submit करें!
  • अब आवेदन का शुल्क जमा करें और इस Course को करने के बाद आपको Telecentre Entrepreneur Course (TEC) Certificate मिल जाएगा! जिसके बाद आप CSC के लिए आवेदन कर सकते है!

How to Apply Telecentre Entrepreneur Course (TEC)

Apply For CSC Online

  • Form को भरने के लिए सबसे पहले आपको अपनी वैध ई-मेल या मोबाइल नंबर दर्ज करें!
  • उसके बाद Selected Application Type पर Click करें! उसके बाद आपको उसमे 2 Option दिखाई देंगे!
  • आपको उसमे CSC Vle पर करें!
  • अब आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स प्रमाण पत्र संख्या डालनी है!
  • उसके बाद आपको Mobile Number दर्ज करना है!
  • आपकी स्क्रीन पर एक कैप्चा कोड दिया होगा! उसे भरना है! उसके बाद Submit के बटन पर Click कर दें!
  • अब आपके दिए Mobile Number पर OTP आएगा उसको भरें!
  • अब आगे की प्रक्रिया में मांगी गयी जानकारी भरें!

CSC Registration for Self Help Group (SHG) 

Self Help Group एक वित्तीय मध्यस्थ समिति होती है! जो आमतौर पर 10 से 20 स्थानीय या ग्रामीण महिलाओं या पुरूषों से बना है! CSC के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह (SHG) की एक केटेगरी बनायी गयी है! कोई स्वयं सहायता ग्रुप अगर अपने क्षेत्र में CSC Center खोलना चाहता है! तो उनके लिए अभी Registration चालू है! उनको अपने समूह के Registration Number के माध्यम से आवेदन करना होगा! आवेदन करने की प्रक्रिया एक जैसे ही है!

1 thought on “New CSC Registration Kaise Kare 2022 अब ऐसे मिलेगा CSC सेंटर”

Leave a Comment