New CSC Registration 2023
New CSC Registration 2023: अगर आप भी एक बेरोजगार युवा है! और आप CSC लेकर रोजगार शुरू करना चाहते है! तो आप सभी को बता दें! कि आपको कि CSC Registration 2023 करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा! हम आपको यहाँ पर बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से CSC कॉमन सर्विस सेंटर लेने के लिए आवेदन कर सकते है! आपको सीएससी रजिस्ट्रेशन 2023 में कोई समस्या या फिर परेशानी न हो! इसके लिए हम आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की Stepe By Step जानकारी देंगे! जिससे आप भी बड़ी ही आसानी से CSC Registration 2023 कर सकते है!
CSC Online Apply New Update
आप सभी अगर अभी CSC Registration करना चाहते है! तो आप CSC Vle का ऑप्शन चुन सकते है! आपको इसके बाद TEC Number डालना होगा! और रजिस्ट्रेशन करना होगा! साथ ही CSC SPV के द्वारा डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण करें! के लिए दो और नई ऑप्शन जोड़े गए है! जिसके तहत अब इस CSC Id लेने के लिए अब SHG (Self Help Group), FPO और FPS, E Shram, RDD, NULM SHG एवं BANKING के लिए भी पंजीकरण प्रक्रिया शामिल की गई है!
Useful Devices for CSC Center
CSC Center Kaise Milega
भारत सरकार व अन्य राज्यों द्वारा जन कल्याण के लिए चलायी जाने वाली योजनाओं के क्रियान्वन व गैर सरकारी कंपनियों द्वारा दी जाने वाली Service and Product को आम जनता तक पहुंचाने के लिए देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 1 Common Service Center CSC खोलती है! CSC Center भारत सरकार के Ministry Of Electronics and Communication के काम करने वाली एक संस्था है!
Equipment’s For CSC Registration 2023
- CSC सेंटर लेने के लिए आपके पास या फिर किराये की एक दुकान हो!
- 1 Computer या लैपटॉप होना चाहिए!
- 1 Printer हो!
- और फिंगर स्कैनर डिवाइस हो!
- आपके पास Inverter भी होना चाहिए!
- और Internet Connection होना चाहिए!
- और ग्राहकों के बैठने की जगह भी होनी चाहिए!
Documents For CSC Registration 2023
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- शैक्षणिक योग्यता दर्शाने वाले सभी सर्टिफिकेट
- TEC Certificate
- Computer Certificate
- Mobile Number
- Passport Size Photo आदि
Eligibility For CSC Registration
- आवेदक भारतीय निवासी हो!
- साथ ही आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष हों!
- और 10वीं या 12वीं कक्षा पास होना चाहिए!
- आपके पास कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/old-voter-id-card-download-online
Police Verification is Manadatory For All CSC Vles
जैसा कि आप सभी को बता दें! कि CSC BC Portal की तरह अब बहुत जल्द आपको New CSC Id लेने के लिए अपना पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट सबमिट करना पड़ेगा! और अगर आप पहले से एक CSC Vle है! तो आप सभी CSC Vle को साल में एक बार अपना CSC Vle Police Verification Certificate Upload करना अनिवार्य है! अन्यथा आपका CSC Id बंद हो सकता है!
How To Apply CSC Registration 2023
- सबसे पहले आपको इस Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!
- Home Page पर आने के बाद आपको यहाँ Apply के Option पर क्लिक करना होगा! जिसमे आपको TEC Certificate का Option मिलेगा! आपको जिस पर Click करना होगा!
- Click करने के बाद आपके सामने इसका एक New Page खुलकर आ जाएगा!
- अब इस Page पर आपको Login With Us का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- Click करने के बाद आपके सामने इसका एक New Page खुलकर आ जाएगा!
- अब इस Page पर आने के बाद आपको Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) के तहत ही Register का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- Click करने के बाद आपके सामने इसका एक New Registration Form खुलेगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!
- आपको अब इस Registration Form को भरना होगा! और Submit के Option पर क्लिक करना होगा!
- Click करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
- अब आपको यहाँ पर 1,479 रूपये का Online Payment करना होगा!
- ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी!
CSC Id Registration Kaise Kare
- सफलतापूर्वक Portal पर Registration करने के बाद आपको मुख्य पेज पर आना होगा!
- जहाँ आपको Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) के तहत ही आपको Login का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- क्लिक करने के बाद आपके सामने Login Page खुलेगा! जहाँ पर आपको मांगी जाने वाली जानकारियों को दर्ज करके Portal में Login करना होगा!
- Portal में Login करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज खुलकर आ जाएगा!
- और यहाँ पर आपको आपका TEC Number प्राप्त हो जाएगा! जिसे आपको सुरक्षित रख लेना होगा!
How To Apply CSC Registration
- सभी आवेदकों द्वारा सफलतापूर्वक TEC Number प्राप्त करने के बाद आपको Official Website के Home Page पर आना होगा!
- इस Page पर आने के बाद आपको Apply के Tab में ही New Registration का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- Click करने के बाद आपके सामने इसका एक New Page खुलकर आ जाएगा! जहाँ पर आपको Select Application Type में आपको CSC Vle का चयन करना होगा!
- फिर इसके बाद आपको TEC Number दर्ज करना होगा! और कैप्चा कोड दर्ज करके आपको Submit के Option पर Click करना होगा!
- Click करने के बाद आपको OTP Verification करना होगा! और Proceed के Option पर क्लिक करना होगा!
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक New Page खुलेगा! जोकि इस प्रकार से होगा!
- अब आपको यहाँ पर मांगी जाने वाली सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा! और Submit के Option पर Click करना होगा!
- Click करने के बाद आपको एक बार फिर से OTP Verification करना होगा! और Proceed के Option पर क्लिक करना होगा!
- Click करने के बाद आपके सामने इसका एक New Page खुलकर आ जाएगा!
- अब आपको यहाँ पर अपनी 20KB से कम की फोटो को स्कैन करके Upload करना होगा!
- साथ ही साथ आपको नीचे Application Form देखने को मिलेगा! जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- इसके बाद आपको मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा!
- अब आपको Submit के Option पर क्लिक करना होगा! जिसके बाद आपके सामने ऑनलाइन आवेदन की रसीद खुल जाएगी!
- अब आपको यहाँ पर Print के Option पर Click करके इस रसीद का Print ले लेना होगा!
- और आपको अपने इस Print के साथ Bank Account Passbook, Pan Card and Applicants Photo को अपने क्षेत्र के DM के पास जमा करवाना होगा!
How To Login Digital Seva Portal
- सबसे पहले CSC Digital Seva Portal पर जाएं! नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट लॉग इन पेज पर पहुँच सकते है! Click Here
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा! होम पेज पर आपको ऊपर कोने में Login का बटन दिखाई देगा! जिस पर आपको क्लिक कर देना है!
- अब आप Digital Seva Connect के Login पेज पर पहुँच जाएंगे!
- Login Page पर आपको दो बॉक्स दिखाई देंगे! जिनमे आपको सबसे पहले अपना UserName या Email भर देना है! और पासवर्ड डालकर Sign In बटन पर क्लिक कर देना है!
- CSC Login क्रेडेंशियल CSC Id और Password आपको Digimail के माध्यम से प्राप्त हुआ होगा! जिसका उपयोग आप यहाँ पर Login करने के लिए कर सकते है!
- सफलतापूर्वक Sign in हो जाने के बाद Digital Seva Portal का Dashboard आपके सामने खुलकर आ जाएगा!
- अब आप CSC Digital Seva Portal में उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकते है!
- यहाँ Portal Dashboard में आपके लिए G2C, B2C, बैंकिंग, कृषि, एजुकेशन, आदि सेवाएं उपलब्ध कराई गई है!