National Career Service Portal Registration 2022
National Career Service Portal Registration 2022: दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है! कि हमारे देश भारत में बहुत ज्यादा बेरोजगारी चल रही है! इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने National Career Service Portal को शुरू किया! जिससे देश के बेरोजगार युवक इस Portal पर Registration करके अपनी योग्यता अनुसार नौकरी पा सकें!
Useful Devices for CSC Center
National Career Service Portal क्या है
नेशनल कैरियर सेवा पोर्टल के अंतर्गत कोई भी आवेदक केंद्र में Registration कराकर नौकरी प्राप्त कर सकता है! Career Counselor बेरोजगार युवकों को मार्गदर्शन करता है! और Career निर्माण पाठ्यक्रमों के साथ उन्हें कुशल बनाता है! सभी Category की जॉब को एक ही Portal पर उपलब्ध कराता है! अगर आप जॉब की तलाश किसी कंपनी में कर रहे है! तो यह पोर्टल आपकी जॉब सर्च करने में सहायता करेगा! National Service Portal के माध्यम से आप अपने व्यवसाय से सम्बंधित किसी भी तरह की ट्रेनिंग भी पा सकते है!
National Career Service Portal New Update
जैसा कि आप को पता है! कि आजकल के दौर में साइबर क्राइम बहुत बढ़ गया है! इसलिए आपको बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है! ध्यान रखें! नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर Registration कराने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगता है! अगर किसी भी प्रकार की फीस की मांग आपसे की जाती है! तो वह फेक वेबसाइट हो सकती है! इसकी शिकायत आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर कर सकते है!
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के हित धारकों की लिस्ट
- नौकरी खोजने वाले
- सलाहकार
- करियर केंद्र
- कौशल प्रदाता
- नियोक्ता
- प्लेसमेंट कंपनियां
- सरकारी संगठन
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के लाभ
- National Career Service Portal में आप जॉब के लिए बिना पैसे के बिल्कुल फ्री में Registration कर सकते है!
- आपके Registration से कोई गलत फायदा न उठाएं! इसके लिए आप के रजिस्ट्रेशन को आधार से Link किया जाता है! इसमें इच्छुक व्यक्तियों को ट्रेनिंग का भी प्रावधान है! और विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग भी दी जाती है!
- इस Portal पर Private और सार्वजनिक क्षेत्र के नियोक्ताओं को भी शामिल किया गया है!
- नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर Registration करना बहुत आसान है! इसके लिए आपको इसकी Website पर जाकर अपना Account बनाना होगा!
- और इसके बाद आप अपने हिसाब से कैटेगरी को Select करके उसमे Registration कर सकते है!
National Career Service Portal Stastics
Active Job Seekers | 10,341,501 |
Employers | 57,065 |
Active Vacancies | 178,995 |
National Career Service Portal पर जारी निम्न सुविधाएँ
- नियोक्ता
- सलाहकार
- करियर केंद्र
- नौकरी आवेदक
- ट्रेनिंग संस्थान
- प्लेसमेंट संगठन
- सरकारी विभाग
- रिपोर्ट व दस्तावेज
- स्थानीय सेवा प्रदाता
Employment Exchange में Registered करीब 2 करोड़ लोगों को लाया जाएगा! वहीं Portal पर रोजगार देने वाली करीब 9 लाख कंपनियों और संस्थानों को भी लाया जाएगा!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/national-pension-scheme
How To Apply Online at National Career Service Portal
- सबसे पहले आपको NCS की Official Website https://www.ncs.gov.in/ पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुलकर आ जाएगा!
- इसके बाद आपको Email Id का Option दिखाई देगा! जिसमे आप Email Id को Fill करें! और अपना Password भी बनाएं! इसके बाद Login कर दें!
- Login करने के बाद आपको New Registration पर Click करना है!
- New Registration पर Click करने के बाद आप अपने Registration Type पर Click करके Select करें!
- अपने प्रोफेशन के हिसाब से सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद फिर Form को भरें!
- सभी जानकारियों को भरने के बाद Submit बटन पर Click करें!
- इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर Registration कर सकते है!
Process to Find Career Center
- सबसे पहले आपको नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की Official Website https://www.ncs.gov.in/ पर जाना होगा!
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुलकर आ जाएगा!
- Home Page पर आपको Job Seeker के Tab पर Click करना होगा!
- फिर आपको Find Career Center के Link पर Click करना होगा!
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा! जिसमे आपको अपनी District या फिर State को Select करना है!
- अब आपको Search के बटन पर Click करना होगा!
- जैसे ही आप Search के बटन पर Click करेंगे! आपके नजदीकी Career Center आपकी Screen पर होंगे!