Narega Job Card List Kaise Download Karen नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022 हुआ जारी

//

Narega Job Card List Kaise Download Karen

Narega Job Card List Kaise Download Karen: दोस्तों श्रमिकों के महात्मा गाँधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत एक Job Card की शुरुआत की गयी है! इस Job Card को NREGA Job Card कहते है! NREGA Job Card से सरकार हर उस व्यक्ति को जिसके पास जॉब कार्ड है! उसे हर वर्ष निश्चित रोजगार दिया जाता है! जिससे की श्रमिकों को बेरोजगार का सामना न करना पड़ें!  भारत सरकार के तरफ से 2022 का NREGA Job Card का List जारी कर दिया गया है! जिन भी व्यक्ति का नाम इस लिस्ट में होगा! केवल उन्हें ही इस योजना के तहत लाभ दिया जायेगा!

Narega Job Card List

Useful Devices for CSC Center

Narega Job Card List

महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022 के अंतर्गत भारत के गरीब परिवारों को रोजगार दिया जाता है! NREGA Job Card List नरेगा जॉब कार्ड के जो लाभार्थी परिवार है! उनके कार्य का पूरा विवरण जॉब कार्ड में दिया होता है! सरकार द्वारा इस कार्ड में गाँव तथा शहर के परिवारों को जोड़ा जाता है! जो भी सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता को पूरा करता है! उन्ही नागरिकों को Job Card प्राप्त होता है! NREGA Job List में हर वर्ष नए लाभार्थियों को जोड़ा जाता है! अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत आते है! तो आप अपना नाम nrega.nic.in list कैसे डाउनलोड कर देख सकते है! इसकी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देंगे!

NREGA Job Card List Kaise Dekhen

जैसा की आप सभी को बता दें! कि नरेगा योजना केंद्र सरकार की एक योजना है! NREGA Job Card List अब Online कर दी गयी है! नरेगा लिस्ट चेक करने के साथ-साथ आप इसको Download कर दी गयी है! मनरेगा जॉब कार्ड सूची (देश भर में सभी 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों सहित) योजना की सारी जानकारी Official Website पर 2009-2010 से लेकर nrega Job Card list 2022 तक उपलब्ध है! व आप सरकार द्वारा आगे कराये जाने वाले कार्य के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/csc-digipay-kya-hai

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें

  • सबसे पहले उम्मीदवार महात्मा गाँधी नरेगा योजना की Official Website पर जाएँ!
  • उसके बाद उम्मीदवार को नीचे जाकर रिपोर्ट्स के सेक्शन पर जाकर Job Card पर क्लिक करना होगा!
  • Job Card पर Click करते ही आपके सामने राज्यों की सूची आ जाएगी! आपको अपने राज्य पर क्लिक करना होगा!
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर मनरेगा ग्राम पंचायत मॉडयूल रिपोर्ट का पेज खुल जायेगा!
  • उसके बाद आपको पूछी हुयी सारी जानकारी सही-सही भरनी होगी! जैसे वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत को निर्धारित स्थान पर भर दें! और Proceed पर Click कर दें!
  • उसके बाद आपके सामने आपके क्षेत्र के जितने भी नरेगा जॉब कार्ड धारक के लाभार्थी होंगे! उनके नाम की सूची आपके स्क्रीन पर आ जाएगी!
  • फिर उम्मीदवार को अपने नाम के आगे Job Card Number (nrega card number) पर क्लिक करना होगा!
  • Job Card Number पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका Job Card खुल जायेगा! Job Card में आपका पूरा विवरण दिया होगा! आप अपना Job Card Download कर सकते है! और Print करके निकाल भी सकते है!

Leave a Comment