Narega Job Card List 2022, नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Narega Job Card List 2022, nrega job card list 2022,nrega job card list kaise dekhe,nrega job card list 2022 check,nrega job card list 2021,nrega job card,nrega job card registration:यह योजना महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अभियान, मंरेगा! यह भारत में लागू एक गारंटी रोजगार योजना है! Narega Job Card योजना को 7 Sep 2005 को विधान सभा के द्वारा लागू किया गया था!
MNREGA Employment Guarantee Scheme.
इस योजना के भीतर हर साल ग्रामीण परिवार के व्यस्क को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है! इसके अलावा इस योजना के भीतर 220 रूपये की सांविधिक न्यूनतम मजदूरी पर सार्वजनिक कार्य करने के लिए कुशल मजदूर करने के लिए Ready हो! और योजना के तहत श्रमिक वर्ग के लोगों को मनरेगा योजना के भीतर Registerd किया जाता है! और इन्हें 1 साल में कम से कम 100 दिनों तक रोजगार दिया जाता है!
इस योजना को मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाली मजदूरों के लिए शुरू किया गया है! इस प्रकार के मजदूर जिन्होंने किसी भी प्रकार का कोई भी प्रसिक्षण प्राप्त नहीं किया है! या फिर किया भी है तो पूरा नहीं किया है! मजदूर कोई भी हो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हो या ऊपर इस योजना नियत कार्य बल का गरीब एक तिहाई महिलाओं से निर्मित है!
The process of joining under MNREGA scheme!
यदि आप मंरेगा जॉब कार्ड के भीतर रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं! करना चाहते हैं! तो आप बहुत ही आसानी से मनरेगा जॉब कार्ड के भीतर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं! काफी सरल प्रक्रिया है! इसके लिए आपको अपने ग्राम पंचायत जाना होगा वहां पर आपको आपका एक पासपोर्ट साइज फोटो नाम उम्र पता वगैरह के बारे में जानकारी देनी होगी! जब आप यह डिटेल्स उन्हें प्रोवाइड करवा देंगे! तो उनके द्वारा जांच की जाएगी! जांच करने के बाद पंचायत आवेदक घरों को पंजीकृत करता है! इसके बाद आपको आपका जॉब कार्ड आपको दे दिया जाता है! इसी जॉब कार्ड को मनरेगा जॉब कार्ड भी कहा जाता है!
Information in job card
अगर आप जानना चाहते हैं! कि मनरेगा जॉब कार्ड में क्या-क्या जानकारी मौजूद रहती हैं! तो तो मैं आपको बता दूं- इस जॉब कार्ड में आवेदन परिवार की जानकारी मौजूद रहती है जैसे परिवार के वयस्क सदस्य का ब्यौरा, उसकी फोटो, जन्मतिथि, बैंक अकाउंट की जानकारी, जॉब कार्ड नंबर ETC ! मनरेगा जॉब कार्ड के भीतर जिस व्यक्ति के द्वारा काम किया जाता है काम के ऊपर सरकार के द्वारा जो निश्चित भुगतान किया गया है! उसकी राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाते हैं! इस योजना की सबसे जरूरी बात यह है कि इसके तहत स्त्री और पुरुष दोनों को लाभ दिया जाता है! योजना के भीतर किसी भी प्रकार का लिंग भेदभाव नहीं किया जाता है! योजना के भीतर स्त्री और पुरुष दोनों काम कर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं!
यह भी पढ़ें: NCS Survey Project Through CSC
Narega Job Card List 2022
How to Check NREGA Job Card List?
- सबसे पहले आपको nrega.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
- इसके बाद नीचे के मैन्यू में सिटीजन के बाद पंचायत GP/PS/ ZP के बटन पर क्लिक करना होगा जैसा कि आपको नीचे तस्वीर में दिखाया गया है!
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल करके आएगा!
- इसमें आपको कई सारे विकल्प देखने को मिलेंगे!
- यहां पर आपको दूसरे विकल्प पर Click करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने सभी राज्यों की जानकारी आ जाएगी!
- इस लिस्ट में आप अपने राज्य का चुनाव करें!
- इसके बाद आपके सामने एक Menu खुल करके आएगा!
- इस मेनू में आपको वर्ष की ऑप्शन को क्लिक करना है जिस वर्ष के लिए आप मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखना चाहते हैं!
- इसके बाद आपको आपके डिस्ट्रिक्ट का चयन करना होगा और उसके बाद ब्लॉक और पंचायत का चयन करना होगा!
- इसके बाद आपको पहले ऑप्शन R1 जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन के भीतर पांचवा ऑप्शन जॉब कार्ड एंप्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन को क्लिक करना होगा!
- आपके पंचायत में मौजूद जितने भी मजदूर हैं जो मनरेगा के भीतर रजिस्टर्ड हैं उनकी जानकारी आपकी स्क्रीन पर खुल करके आ जाएगी!
- इस प्रकार आप अपना नाम लिस्ट में चेक कर पाएंगे
- अब मनरेगा जॉब कार्ड नंबर लिखा होगा वहां आपको क्लिक करना होगा!
- अब नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खोल करके आ जाएगी जो कुछ इस प्रकार है!
NREGA Payment Status and Work Attendance
- नरेगा जॉब कार्ड के नीचे ही आपको कार्य से संबंधित और पेमेंट से संबंधित जानकारी मिल जाती है!
- एक लिस्ट खोल करके आती है इस लिस्ट में दिखाया गया है कि आपने कब से कब तक काम किया हुआ है आपके द्वारा काम की गई दिन में उपस्थित कितनी है!
- इसके बाद आपके सामने कार्य और उसके ऊपर आई खर्च की जानकारी देखने \ को मिल जाएगी!