Namo Tablet Yojana 2022
Namo Tablet Yojana 2022: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है! कि पूरे देश को डिजिटल बनाने की योजना सरकार की तरफ से चलाई जा रही है! सरकार ऐसे में सभी के लिए एक और बड़ी योजना की घोषणा की गई है! जिसके द्वारा भारत को Digital बनाने के लिए Pm Namo Tablet Yojana का शुभारंभ किया जा रहा है!
Useful Devices for CSC Center
Namo Tablet Yojana
Namo Tablet Yojana के शुरू होने से Digital India को बढ़ावा दिया जायेगा! अगर आप भी सरकार की इस योजना का हिस्सा बनना चाहते है! तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है! कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के अंतर्गत आप सरकार से टेबलेट कैसे प्राप्त कर सकते है! इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर्ताओं को टैबलेट हेतु पंजीकरण करना होगा! पंजीकरण करने के बाद Pm Namo Tablet Yojana में आप सरकार द्वारा टैबलेट प्राप्त कर पाएंगे!
Namo Tablet Yojana Kya Hai
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिक्षा हेतु विद्यार्थियों के लिए नई नई योजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है! ऐसे में Digital India को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक और बड़ी घोषणा की है! Namo Tablet Yojana के अंतर्गत सरकार शिक्षा स्तर को बढ़ावा देने के लिए Pradhanmantri Namo Tablet Yojana को चलाया जा रहा है! गुजरात सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है! और आप इसे Pm Namo Tablet Yojana के नाम से भी जान सकते है!
What Is Namo Tablet Yojana
Namo Tablet Yojana 2022 के शुरू होने से Digital शिक्षा में बढ़ावा मिलेगा! सरकार की इस पहल को आगे बढ़ाते हुए आधुनिक शिक्षा स्तर में बढ़ावा दिया जाएगा! राज्य सरकार ने नए बजट के अनुसार नमो की टैबलेट सहायता योजना के लिए 252 करोड़ रूपये की राशि इस योजना हेतु आवंटित की है! इस योजना के अंतर्गत लगभग 300000 मेधावी छात्रों को उनके उच्च शिक्षा में सहायता पहुँचाने के लिए और उच्च स्तरीय की शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार उनके लिए Namo Tablet Yojana से सम्मानित करेगी!
PM Namo Tablet Scheme Application
कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं के लिए Namo Tablet Yojana शुभारंभ किया जाएगा! इसमें पॉलीटेक्निक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रवेश ले रहे प्रथम वर्ष में और उसके साथ-साथ और भी अनेक कक्षाओं के प्रथम वर्ष में प्रवेश ले रहे छात्रों को Namo Tablet Yojana में पात्र माना जाएगा! अभ्यर्थियों को इस योजना के अंतर्गत Online आवेदन करना होगा! Namo Tablet Yojana 2022 Online Apply भरने के बाद आपको इस योजना का पात्र माना जाएगा!
Namo Tablet Yojana का उद्देश्य
गुजरात सरकार राज्य के छात्रों को देश में डिजिटल शिक्षा के लिए ₹1000 की रियायती कीमत पर टैबलेट प्रदान करेगी! इस योजना का उद्देश्य राज्य के छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाले तकनीकी उत्पाद प्रदान करके देश में आधुनिक शिक्षा को लागू करना है! टैबलेट एक साल की हैंडसेट वारंटी और इनबॉक्स एक्सेसरीज के लिए छह महीने की वारंटी के साथ आता है! इस टैबलेट से छात्र अपनी पढ़ाई अच्छे से कर सकते हैं! गुजरात सरकार ऐसी योजनाओं के जरिए धीरे-धीरे राज्य को डिजिटल बनाना चाहती है! यह योजना राज्य के स्थायी निवासियों के लिए उपलब्ध होगी जिन्होंने राज्य के एक स्कूल से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण की है! और राज्य के कॉलेजों में स्नातक या पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में नामांकित हैं। नमो ई-टैबलेट योजना 2022 का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को इस योजना के तहत आवेदन करना होगा!
Benefits Of Pm Namo Tablet Yojana
- इस योजना के तहत कॉलेज के छात्र छत्राओं को मात्र रु 1000 में Pm Namo Tablet Yojana का लाभ दिया जाएगा!
- Pm Namo Tablet Yojana के अंतर्गत लगभग 500000 महिला में छात्राओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा!
- सभी पात्र मेधावी छात्रों को Pm Namo Tablet Yojana से सम्मानित किया जाएगा!
- इस Namo Tablet Yojana के अंतर्गत इसका दाम रु 1000 रखा जाएगा! जिससे सस्ते दामों में Tablet उपलब्ध करवाया जाए!
Eligibility For Namo Tablet Yojana
- इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यार्थी के पास योग्यताएं होनी चाहिए!
- आवेदन कर्ता नमो टैबलेट योजना का लाभ लेने के लिए गुजरात राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए!
- ऐसे परिवार जिनकी सालाना आय अधिकतम रु 100000 तक है! उनके लिए ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा!
- आवेदन कर्ता के पास निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है!
- साथ ही आवेदन कर्ता को 12वीं का होना चाहिए! और वह स्नातक कक्षा के प्रथम वर्ष में किसी भी कॉलेज में दाखिला लेना अनिवार्य है!
Key Features of NaMo Tablet Plan
- इस योजना के तहत प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए 7 इंच के इ नमो टैबलेट दिए जाएंगे!
- सरकार की नमो टैबलेट योजना के अंतर्गत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए और छात्रों को अधिक प्रोत्साहित करने के लिए लगभग 3.50 लाख लोगों को इस योजना से जोड़ा जाएगा!
- नमो टैबलेट योजना की वास्तविक कीमत रु 8000 है! लेकिन सरकार ने इसे छात्रों को रु 1000 में उपलब्ध कराया जाएगा!
- Digital Education को बढ़ावा देने के लिए सरकार बकाया राशि को Subsidy के रूप में सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा!
Documents for Namo Tablet Yojana
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- वोटर कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- 12वीं पास का प्रमाण पत्र
- ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने का प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले छात्रों के लिए राशन कार्ड
Namo Tablet Yojana Online Registration
- Pm Namo Tablet Yojana Registration करने के लिए आपको यह बतायी गयी प्रक्रिया अपनानी होगी!
- Namo Tablet Yojana में आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता को सबसे पहले अपने विद्यालय या शिक्षण संस्थान में जाना होगा!
- संस्था या कॉलेज द्वारा विद्यार्थी का नमो टैबलेट योजना हेतु पंजीकरण किया जाएगा!
- संस्था कॉलेज द्वारा Namo Tablet Yojana की Official Website https://Digitalgujarat.Gov.In/Tablet.Aspx पर जाकर Login करना होगा!
- नमो टैबलेट योजना रजिस्ट्रेशन साइट लॉगिन होने के बाद आपको छात्र जोड़ें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
- इसके बाद नमो टैबलेट योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा! जहाँ पर विद्यालय विद्यार्थी की सभी जानकारी डाली जाएगी!
- शिक्षण संस्थान द्वारा लाभार्थी की सभी जानकारी यहाँ पर फीड करें और जरूरी दस्तावेजों को Upload करें!
- इसके बाद अभ्यार्थी का Roll Number और Roll Code यह सभी जानकारी यहाँ पर देनी होगी!
- समस्त आवेदन भर जाने के बाद अभ्यार्थी द्वारा रु 1000 का भुगतान करना होगा! उसके बाद यहाँ पर रु 1000 की पर्ची दी जाएगी! जिसे भविष्य में सुरक्षित करके विद्यार्थी को रखना होगा!
- सफल रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अब यहाँ पर नमो टैबलेट योजना वितरण की सारी जानकारी नीचे दिखाई जाएगी!
- और जैसे ही इस योजना का शुभारंभ किया जाता है! इन सभी छात्रों को सरकार द्वारा नमो टैबलेट योजना प्रदान की जाएगी!