Chhattisgarh mukhyamantri kanya vivaah yojna

//

CHHATTISGARH MUKHYAMANTRI KANYA VIVAAH YOJNA

CHHATTISGARH MUKHYAMANTRI KANYA VIVAAH YOJNA:chhattisgarh kanya vivah yojana,mukhyamantri kanya vivah yojana,how to apply chhattisgarh kanya vivah yojana,छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना,छत्तीसगढ़ कन्या विवाह योजना,कन्या विवाह योजना हेतु आवेदन पत्र,मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2021,kanya yojana modi sarkar,kanya yojana 2021,chhattisgarh yojana ka naam,sahi jankari channel,महिला बाल विकास योजना,महिला बाल विकास विभाग की योजनाएं 2021,sarkari yojana 2021,mukhyamantri kanya vivah yojana online,yojana:इस योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा की गयी है! इस योजना के भीतर ऐसी अविवाहित कन्याओं की मदद की जाएगी! जिनकी आर्थिक समस्या के कारण विवाह नहीं हो पाया है! उन्हें सरकार के द्वारा आर्थिक मदद दी जाएगी! इस योजना के भीतर छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा कन्याओं के विवाह के लिए 25000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी!

इस योजना के भीतर लाभ प्राप्त करने के लिए कन्या! की आयु 18 साल या फिर 18 साल से अधिक होनी चाहिए! एक परिवार की दो कन्याएं ही इस योजना का लाभ उठा सकती है! 

Purpose of Chhattisgarh Chief Minister’s Girl Marriage Scheme

इस योजना का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़  की गरीब कन्याओं को उनके विवाह के लिए आर्थिक मदद प्रदान  करना है! इस योजना योजना के भीतर छत्तीसगढ़ की गरीब कन्याओं को उनके विवाह के लिए 25000 रूपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी! ताकि गरीब परिवार की कन्याओं की आसानी से विवाह हो सके! 

Key Highlights  

Scheme Name  Chhattisgarh Mukhyamantri Kanya Vivaah Yojna 
Beneficiary  Girls Of ChhattishGarh 
Purpose Providing Financial Assistance To Girls For Marriage 
year 2021
State Chhattisgarh 
Application Type Online
Official Website  Click Here 

Benefits and Featers of Chhattisgarh Mukhyamantri Kanya Vivaah Yojna 

इस योजना के भीतर छत्तीसगढ़ की आर्थिक रूप से कमजोर  गरीब कन्याओं को विवाह के लिए 25000 रूपये  की आर्थिक मदद की जाएगी! इस योजना का संचालन छत्तीसगढ़ के Women And Child Development Department के जरिये किया जाता है! Chhattisgarh Mukhyamantri Kanya Vivaah Yojna के जरिये सामूहिक विवाह को प्रोत्साहन मिलेगा! योजना का लाभ एक परिवार की मात्र दो कन्याएं ही इस योजना का लाभ उठा सकती है! 

यह भी पढ़ें; PM Raj Kaushal Yojna Online Apply

Eligibility and Important Documents  of Chhattisgarh Chief Minister Kanya Vivah Yojana

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • कन्या की आयु 18 साल या उस से अधिक होनी चाहिए!
  • कन्या गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही हो!
  • आय प्रमाणपत्र 
  • आयु प्रमाण पत्र
  • विवाह प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • राशन कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 

Procedure to apply under Chhattisgarh Chief Minister Kanya Vivah Yojana

  • सबसे पहले आपको आंगनवाडी कार्यकर्ता/ पर्यवेक्षक/ बाल विकास परियोजना अधिकारी / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के पास जाना होगा! 
  • इसके बाद आपको वहां से Chhattisgarh Mukhyamantri Kanya Vivaah Yojna का आवेदन पत्र प्राप्त होगा! 
  • आपको इस आवेदन पत्र में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी! 
  • इसके बाद आपको इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स अटैच कर के सम्बंधित कार्यालय में जमा करना होगा! 

Leave a Comment