Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2022

//

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2022

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana: राजस्थान के वह मेधावी और होनहार छात्र जो अपनी आर्थिक तंगी के कारण कोचिंग आदि की सुविधा नहीं ले पा रहे है! लेकिन अब यह सभी मेधावी और होनहार छात्र कोचिंग आदि की सुविधा से वंचित नहीं रह सकेंगे! क्योंकि राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोल ने राजस्थान के मेधावी विद्यार्थियों के लिए Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2022 की शुरुआत की है! इस योजना के द्वारा सभी वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को! भी सरकारी नौकरी के लिए कोचिंग करने का अवसर मिल सकेगा!

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरुआत करने के निर्णय राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोल जी के द्वारा 2021-2022 में राज्य के होनहार विद्यार्थियों को मुफ्त में कोचिंग शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से की गई है! इस योजना की शुरुआत होने से राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के विद्यार्थी भी कोचिंग में शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे! सरकार के द्वारा इस योजना तहत UPSC के द्वारा आयोजित  civil services exam व RPSC द्वारा आयोजित Sub Inspector, Writ Exam, RSSB के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा जैसे- पटवार, कनिष्ठ सहायक आदि परीक्षा की तैयारी करने के लिए! मुख्यमंत्री अनुप्रति योजन के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी!

Rajasthan Chief Minister Anupriti Coaching Scheme 2021 Selection – Process

Rajasthan Chief Minister Anupriti Coaching Scheme 2021 Selection – Process

इस योजना में विद्यार्थी का चयन 10वीं व 12वीं में प्राप्त अंकों की मेरिट आधार पर किया जाएगा! मेरिट के लिए 10वीं या 12वीं की CBSC Board द्वारा प्रदत प्रतिशत को 0.9 के गुणांक से गुणा किया जाएगा! जबकि RBSE Board के 10वीं या 12वीं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत को यथावत रखा जाएगा!

Benefits of Rajasthan Free Coaching Scheme 2021

  • इस योजना का लाभ केवल 1 वर्ष के लिए दिया जाएगा!
  • UPSC के द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा!
  • RPSC द्वारा आयोजित परीक्षा में!
  • Sub inspector व पूर्व में 3600 ग्रेड-पे व वर्तमान में पे-लेवल 10 एवं ऊपर की परीक्षाएं!
  • REET (रिट) परीक्षा!
  • RSSB (आरएसएसबी) के द्वारा आयोजित पटवारी, कनिष्ठ सहायक, पूर्व की ग्रेड-पे 2400 व वर्तमान पे-लेवल 5 से ऊपर व पूर्व की 3600 और पे-लेवल 10 से कम की परीक्षाएं!
  • Constable, Engineering, Medical, CLAT आदि परीक्षा की कोचिंग राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना के द्वारा कराई जाएगी!

Eligibility for Chief Minister Anupriti Coaching Scheme 2021

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए!
  • आवेदक EWS, (SC, ST, OBC, MBC, Minorty ) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या MBC या अन्य पिछड़ा वर्ग का होना चाहिए!
  • इस योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रूपये या इससे कम होनी चाहिए! जिनके माता-पिता राज्य सरकार के कार्मिक होने पर पे-मैट्रिक का लेवल- 11 का वेतन प्राप्त कर रहे है!

Documents Required For Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana

  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट 
  • शपथ पत्र 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • प्रतियोगी परीक्षा के विभिन्न चरणों में पास होने के प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति!
  • प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने और शिक्षण संस्था में प्रवेश लेने के प्रमाण पत्र कि सत्यापित प्रति!

How to apply in Rajasthan Chief Minister Anupriti Coaching Scheme 2021

Rajasthan Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2021 Application Form भरने के लिए आपको थोडा इंतजार करना होगा! जैसा कि आप सभी जानते है! कि इस योजना की शुरुआत अभी जल्द में ही 05 जून 2021 को की गई है! जैसे ही मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2021 में आवेदन शुरू होंगे हम आपको सूचित करेंगे!

 

Leave a Comment