Mudra Card Kaise Banta Hai
Mudra Card Kaise Banta Hai: जैसा कि दोस्तों आप सभी को बता दें! कि जो लोग Pm Mudra Yojana के तहत व्यापार आदि के लिए बैंक से लोन लेते है! तब उन लोगों को यह मुद्रा कार्ड दिया जाता है! Pm Mudra Yojana दुकानदारों, व्यापारियों, विक्रेताओं और MSME में लगे कारोबारियों के लिए है! मुद्रा योजना के तहत कृषि से जुड़े लोन छोड़कर अन्य तरह के कर्ज लिए जा सकते है! जो भी लोग मुद्रा योजना में लोन लेते है! उन सभी लोगों को Pm Mudra Loan Yojana का लाभ मुद्रा कार्ड के माध्यम से दिया जाता है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से मुद्रा कार्ड बनवा सकते है!
Useful Devices for CSC Center
Mudra Card
मुद्रा कार्ड एक डेबिट कार्ड की तरह ही होता है! लेकिन खाते से पैसे निकालने का तरीका अलग होता है! यानी Mudra Card उन लोगों को जारी किया जाता है! जो Mudra Loan Yojana में लोन लेते है! जो भी लोग लोन के लिए अप्लाई करता है! और अगर लोन मंजूर हो जाता है! तो उसका एक Mudra Loan Account खुलता है! अकाउंट खुलने के साथ ही उसे Mudra Card दिया जाता है! जैसे सेविंग अकाउंट खुलते ही आपको Debit Card दिया जाता है! अकाउंट खुलने और मुद्रा कार्ड जारी होने के बाद बैंक के तरफ से मुद्रा अकाउंट में लोन का पैसा डाला जाता है! और लेनदार उस Mudra Card से अपने मुद्रा अकाउंट से पैसा निकाल सकता है! जितने रूपये की जरूरत हो! ATM से वह पैसे निकाल सकता है!
Mudra Card Kaise Milega
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में 1 लाख रूपये तक के साथ Mudra Card दिया जाता है! लेकिन मुद्रा कार्ड में लोन की राशि का 20% ही कार्ड में डाला जाता है! आप इस लिमिट में जितना चाहे पैसे निकाल सकते है! यह लोन इसलिए होता है! जिससे आप अपने बिजनेस के लिए working capital का इस्तेमाल कर सकें! जिसे आप बिजनेस में लगाकर मुनाफा कमाते है! आप अगर चाहे तो इस पैसे का इस्तेमाल माल खरीदने या अपने कर्मचारी को वेतन देने के लिए भी कर सकते है!
Mudra Loan Kitne Din Me Mil Jata Hai
जैसा कि आप सभी को बता दें! कि Mudra Loan को 3 प्रकार में बांटा गया है! शिशु लोन, किशोर और तरुण लोन! आप अगर मुद्रा लोन योजना के तहत शिशु लोन के लिए आवेदन करते है! तो लोन स्वीकृति के 2-4 दिनों के भीतर लोन राशि आपके बैंक खाते में जमा हो जाती है! Mudra Loan Yojana के तहत जमा किये गए दस्तावेजों के आधार पर, मुद्रा लोन प्रक्रिया में 1 सप्ताह या 10 दिन तक का समय लग सकता है! लेकिन कभी-कभी अधिकतम 1 महीना समय लग सकता है! लेकिन मुद्रा लोन के किशोर और तरुण लोन के लिए नियम थोड़े अलग है!
किशोर और तरुण लोन कितने दिन में मिलता है
आप जिस बैंक में किशोर और तरुण लोन के लिए आवेदन कर रहे है! तो आपको बता दें! कि किशोर और तरुण मुद्रा लोन की बात करें! तो इन दोनों लोन में अधिकतम समय 4 सप्ताह लग सकता है! यानी आपको किशोर और तरुण मुद्रा लोन अधिकतम 30 दिनों में मिल सकता है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/rail-kaushal-vikas-yojana-2023
किन लोगों को मिलेगा मुद्रा कार्ड
जैसा कि आप सभी को बता दें! कि जो लोग प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ ले रहे है! उन सभी मुद्रा लोन लेने वाले लाभार्थी को Mudra Card प्रदान किया जाएगा! Mudra Card को लाभार्थी Debit Card की तरह ही उपयोग कर सकता है! लाभार्थी मुद्रा कार्ड के माध्यम से अपनी जरूरत के हिसाब से ATM से पैसे निकाल पाएगा! बैंक से Mudra Card के साथ में आपको एक Password दिया जाएगा! आपको जिसे गोपनीय रखना होगा! अपने व्यापार से संबंधित जरूरत पूरी करने के लिए आप मुद्रा कार्ड का उपयोग कर सकते है!
मुद्रा लोन योजना- यहाँ क्लिक करें