MSME Udyam Registration
MSME Udyam Registration: जैसा कि दोस्तों आप सभी को बता दें! कि अगर आप भी कॉमन सर्विस सेंटर संचालक CSC Vle है! और आप भी अपना MSME Udyam Registration करना चाहते है! तो आप सभी के लिए एक बहुत ही अच्छी जानकारी है! कि Registration की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है! जैसा कि आप सभी को बता दें! कि MSME Udyam Registration करने के लिए आप सभी जन सेवा केंद्र संचालकों को अपना-अपना Login Id व Password तैयार रखना होगा! जिससे आप सभी आसानी से Portal में Login करके Registration कर सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से MSME Udyam Registration कर सकते है!
Useful Devices for CSC Center
CSC Vle के लिए Udyam Registration की सुविधा शुरू
अगर आप एक CSC Vle है! तो आप सभी CSC Vle को बता दें! कि MSME Udyam Registration करने के लिए आप सभी जन सेवा केंद्र संचालकों को Online प्रक्रिया को अपनाना होगा! जिसमे आपको कोई समस्या न हो! इस लिए हम आपको Udyam Registration की पूरी प्रक्रिया बताने वाले है! जिससे आप आसानी से अपना Registration कर सकते है! MSME की Full Form Micro, Small And Medium Enterpries है! सरल भाषा में छोटे. सबसे छोटे मझोले उद्योग धंधों के बढ़ावा देने के लिए! सरकार अपना उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करती है! मोदी सरकार ने MSME Registration के लिए एक संयुक्त Portal बनाया है! इस Portal का नाम उद्योग आधार रखा गया है! MSME की प्रक्रिया को उद्योग आधार Online पर लाकर इसे बहुत आसान बना दिया है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/common-service-centers-reaching-out-serving-citizens
Online Process Of MSME Udyam Registration 2023
- सबसे पहले आप सभी को इस Official Website पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- Home Page पर अब यहाँ पर आने के बाद आपको अपना CSC Login Id और Password को दर्ज करना होगा! और Portal में Login करना होगा!
- Portal में Login करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा!
- Dashboard पर आने के बाद आपको Search का Option मिलेगा! जिसमे आपको Udyam टाइप करके Search करना होगा!
- इस पेज पर आपको Udyam Registration का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- Click करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
- अब आपको यहाँ पर अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा! और OTP Validation करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने इसका Application Form खुलकर आ जाएगा!
- अब आपको ध्यानपूर्वक इस Application Form को भरना होगा!
- मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके Upload करना होगा!
- इसके बाद आपको Submit के Option पर क्लिक करना होगा! जिसके बाद आपको आवेदन की रसीद मिल जाएगी! जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा!