Morpho Device Setting For Pmjay BIS Portal Morpho Driver
morpho setting, ayushman bharat morpho setting, pmjay morpho setting, morpho setting for ayushman bharat, ayushman bharat morpho device pc settings, how to install morpho device in ayushman bharat, bis portal kyc setting for morpho in chrome all morpho model, ayushman bharat morpho setup, morpho rd service driver installation, morpho device in pmjay, morpho, csc vle morpho device setting, bis portal morpho driver, all in one morpho setting, csc all service morpho setting, morpho installation: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! तो आपके लिए एक नई जानकारी है! आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य CSC Vle को सौंपा गया है!
तो अगर आप अपने कंप्यूटर पर या लैपटॉप पर अपनी Morpho Device Driver का Setting नहीं कर पा रहे है! जिसकी वजह से आप PMJAY Golden Card बनाने में होने वाली Ekyc नहीं कर पा रहे है! तो आज के इस पोस्ट में हम आपको यही पूरी प्रोसेस बताने वाले है! कि किस प्रकार से आप Golden Card बनाने के लिए अपनी फिंगरप्रिंट डिवाइस का सेटअप कर सकते है!
Useful Devices for CSC Center
Morpho Driver Download
दोस्तों यह सॉफ्टवेयर कुछ इस प्रकार से बनाया गया है! कि आपको कुछ नहीं करना पड़ेगा! सारी प्रोसेस अपने आप ही होती रहेगी! यानी 1 Batch File बना दी गई है! जिसमे बहुत सारे कमांड दिए गए है! जिससे आप से कोई गलती ना होने पाए! और हमारी जो एक कमांड फाइल है! MS DOS पर चलेगी! वहां पर यह open होने के बाद आपको सिर्फ कंप्यूटर पर Keyboard पर कोई भी Key दबाना होगा! और आगे की Setting अपने आप चालू हो जाएगी!
यानी कि आपको कुछ भी Driver या कोई भी Setup अलग से Download नहीं करना है! Install नहीं करना है! सारे सेटअप इसमें पहले से Automatic डाउनलोड हो जाएंगे! आपके सिस्टम में सिर्फ आपको एक फाइल Run करानी है! और वह फाइल Run करते ही आपके सारी प्रोसेस अपने आप शुरू हो जाएगी! आपको कुछ नहीं करना पड़ेगा! और सारी प्रोसेस अपने आप Complete हो जाएगी!
यह भी देंखे: https://cscdigitalseva.org/morpho-1300-e-drivers
PMJAY Morpho Setup Installation Process
- जब Setup डाउनलोड हो जाएं! डाउनलोड होने के बाद Open कीजिए और इसमें एक Run के नाम से छोटी सी फाइल है! फाइल फाइल को Run करा दीजिए! और अपने सिस्टम को इंटरनेट से कनेक्ट रखें!
नोट: अगर आपके सिस्टम में डिवाइस में इससे पहले भी कोई फिंगरप्रिंट डिवाइस इंस्टाल है! तो उसे Uninstall कर दीजिए! और Uninstall करने के बाद C Drive में जाकर, Morphord service, Morphologs, Fingerprint आदि नाम के सभी Folder को डिलीट कर दीजिए! अपने PC को Restart कर दीजिए!
- और अपने सिस्टम को Restart करने के बाद ही यह PMJAY Morpho Setting का Setup (Run RD Service) को Run कीजिए! जिससे आपको कोई भी दिक्कत का सामना ना करना पड़ें!
- जब आप पूरी प्रोसेस कर लेंगे
- तब सबसे बाद में एक बहुत ही जरूरी सेटिंग Google Chrome में कर लीजिए! Google Chrome के Address Bar में Type कीजिए- Chrome://flags आपके सामने एक पेज Open हो जाएगा!
- वहां पर आप Search कीजिए ”Allow Invalid” और फिर आपके सामने ये विकल्प दिखाई देगा! आपको यह विकल्प Disable दिखाई देगा! आपको इस विकल्प को Enable कर देना है!
- जैसे ही आप इस विकल्प को Enable करेंगे! आपका Google Chrome रीलांच हो जाएगा! अब आपकी सारी Setting पूरी हो गई है!
- अब आप Pmjay Morpho Setting को पूरा कर चुके है! और अब आप Pmjay BIS Poratl पर Morpho Device को Use कर पाएंगे!
Pmjay Morpho Setting Software Link- Download