Mobile Se Pan Card Kaise Download Kare सिर्फ आपको अपनाना होगा यह तरीका

//

Mobile Se Pan Card Kaise Download Kare

Mobile Se Pan Card Kaise Download Kare,pan card download kaise kare,pan card kaise download kare,pan card download,how to download pan card online,how to download pan card,e pan card kaise download kare,nsdl pan card download kaise kare,pan card download kaise karen,uti pan card download,epan card kaise download karte hain,nsdl pan card download,download pan card,e pan card download,pan card download kaise karen mobile se,aadhar se pan download kaise karen,online pan card download: जैसा कि आप सभी जानते होंगे! कि Pan Card आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला दस्तावेज है! Pan Card वर्तमान समय में बहुत ही आवश्यक दस्तावेज माना गया है! अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो गया है! तो अब आप सभी को परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है!

Mobile Se Pan Card Kaise Download Kare सिर्फ आपको अपनाना होगा यह तरीका

Useful Devices for CSC Center

क्योंकि आज हम आपको यहाँ पर बताने वाले है! कि आप Pan Card कैसे डाउनलोड कर सकते है! वर्तमान समय में भारत के प्रत्येक 18 वर्ष से ऊपर वाले नागरिक के पास Pan Card होना आवश्यक है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप मोबाइल से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते है!

Pan Card

Pan Card आयकर विभाग द्वारा जारी दस्तावेज है! 18 वर्ष या उससे ऊपर के सभी नागरिक के पास Pan Card होना आवश्यक है! पैन कार्ड 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है! वर्तमान समय में पैन कार्ड के बिना आप किसी बैंक में खाता नहीं खोल सकते है! अब आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना भी बहुत जरूरी हो गया है!

NSDL Portal से Pan Card कैसे डाउनलोड करें

  •  सबसे पहले आप सभी को इस Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!

Mobile Se Pan Card Kaise Download Kare

  • Home Page पर जाने के बाद आपको Download e-Pan का ऑप्शन मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना है!
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • जिसमे आपको Download के 2 Option मिलेंगे! जिसमे पहला Acknowldegement Number तथा दूसरा Pan Number का होगा!
  • आपके पास जो भी उपलब्ध हो उस Option पर क्लिक कर देना है!
  • इस प्रकार आपको Pan के Option पर क्लिक कर देना है! क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • जिसमे आपको 10 अंकों का पैन नंबर तथा 12 अंकों का आधार नंबर और जन्म तिथि भर देनी है!
  • इसके बाद नीचे कैप्चा कोड दिया होगा! जिसे भरकर Submit कर देना है!
  • Submit होने के बाद Registered Mobile Number पर OTP जायेगी! जिसे OTP BOX में भरकर वेरीफाई करा लेना है! और Submit कर देना है!
  • इसके बाद फीस पेमेंट का पेज खुलकर आ जाएगा! जिसमे 8 रूपये 26 पैसे (8.26/-) का शुल्क भुगतान कर देना है!
  • भुगतान हो जाने के बाद Pan Card का इमेज शो करने लगेगा! जिसे आप PDF में Download कर सकते है!
  • इस प्रकार से आप NSDL के माध्यम से Pan Card Download कर सकते है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/bpl-list-me-name-kaise-jode

UTIITSL Portal से Pan Card कैसे Download करें

  • सबसे पहले आप सभी को इस Official Website पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!

UTIITSL Portal से Pan Card कैसे Download करें

  • Home पर जाने के बाद आपको थोडा सा नीचे स्क्रॉल करने पर Pan Services का Section मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद Pan Card की Services खुल जाएगी! जिसमे आपको Download e-Pan पर क्लिक करना होगा!
  • और इसके बाद अब अपने पैन कार्ड को Download के लिए कुछ आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी!
  • इसमें आपको Pan Number, Date Of Birth का महीना तथा वर्ष और नीचे दिया गया कैप्चा कोड भरकर Submit पर Click कर देना है!
  • जानकारी के Submit होने के बाद फीस पेमेंट का पेज खुलकर आ जाएगा! जिसमे आपको 8.26/- का शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर देना है!
  • शुल्क भुगतान हो जाने के बाद आपके सामने आपका Pan Card का इमेज शो करने लगेगा! जिसे आपको PDF में Download कर लेना है!
  • इस प्रकार से आप UTI Pan Card Download कर सकते है!

Leave a Comment