Mobile Se Aadhaar Card Kaise Download Kare खो गया आधार कार्ड मोबाइल से तुरंत करें डाउनलोड अपनाएं यह आसान तरीका

//

Mobile Se Aadhaar Card Kaise Download Kare

Mobile Se Aadhaar Card Kaise Download Kare,aadhar card kaise download kare,aadhar card download kaise kare,mobile se aadhar card kaise download kare,how to download aadhar card in mobile,aadhar card kaise download karen,aadhar card download kaise karen,aadhar card download,how to download aadhar card,how to download aadhar card online,download aadhar card,how to aadhar card download,enrollment id se aadhar card kaise download kare,enrollment number se aadhar card kaise download kare: आपका आधार कार्ड बना है! लेकिन आप को जरूरत पर आपका आधार कार्ड आपको नहीं मिल रहा है! या आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है! तो अब आप सभी को परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है! क्योंकि अब आप सभी को हम यहाँ पर बड़ा ही आसान तरीका बताने वाले है!

Mobile Se Aadhaar Card Kaise Download Kare खो गया आधार कार्ड मोबाइल से तुरंत करें डाउनलोड अपनाएं यह आसान तरीका

जिससे आप अपने मोबाइल फोन से ही अपना आधार कार्ड बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है! और आप अपने आधार कार्ड का लाभ ले सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से अपना आधार कार्ड अपने मोबाइल फोन से डाउनलोड कर सकते है!

आधार कार्ड क्या है

देश भर में आधार प्रणाली निवासियों को ऑनलाइन पहचान सत्यापन का एक मात्र स्त्रोत प्रदान करती है! निवासियों का एक बार नामांकन हो जाने पर वह आधार नंबर का इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से उपयोग कर अपना पहचान को स्तायापित और प्रमाणित कर सकते है! Aadhar System के जनक कहे जाने वाले नंदन एम.नीलेकणी को UIDAI का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया गया था! 29 सितंबर 2010 को पहला आधार नंबर जारी होने के बाद से UIDAI ने 21 करोड़ आधार नंबर तैयार किये है! सबसे पहला आधार कार्ड रंजना सोनवाने जी का बना था!

खो गया आधार कार्ड मोबाइल से तुरंत करें डाउनलोड

मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा! जिसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको यहाँ पर देने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है! अपने मोबाइल से आपको इसमें कोई समस्या न हो! इसके लिए हम आपको यहाँ पर  बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से अपने मोबाइल से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/ladli-behna-next-installment

Aadhaar Card Online Kaise Download Kare

  • सबसे पहले आपको UIDAI के Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!

Capture

  • Home Page पर आने के बाद आपको ”My Aadhar” पर जाकर ”Download Aadhaar” के Option पर Click करना होगा!
  • इसके बाद आपको यहाँ पर ”Aadhar Number” का Option चुनें!
  • अब 12 अंकों का आधार नंबर व सिक्योरिटी कोड दर्ज करें! और ”Send OTP” के Option पर क्लिक कर अपने Registered Mobile Number पर OTP प्राप्त करें
  • आप अगर Masked Aadhaar Download करना चाहते है! तो ”Masked Aadhaar” का Option चुनें!
  • अब जो OTP मिला है उसे दर्ज करें और ”Verify and Download” पर क्लिक करें!
  • Verification के बाद आपको आपके आधार का PDF दिया जाएगा! जो Password में सुरक्षित होगा!
  • इस PDF को खोलने के लिए Password दर्ज करना होगा! यह पासवर्ड आपके नाम के पहले 4 अक्षरों और आपकी जन्म तिथि (YYYY) का मेल होगा!

बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें

  • आपको सबसे पहले अपने आधार नंबर के साथ अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा!
  • साथ ही Pan Card और पहचान पत्र भी साथ रखें!
  • इसके बाद अपने बायोमेट्रिक जानकारी जैसे अंगूठे का निशान, रेटिना स्कैन आदि प्रदान करें!
  • फिर इसके बाद आपको आधार कार्ड का प्रिंट दिया जाएगा! A4 शीट पर प्रिंट आउट के लिए आपको 30 रु (GST के साथ) और पीवीसी वर्जन के लिए आपको 50 रु देने होंगे!
  • इस प्रकार से आप सभी बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है!