Mobile Number Se Gas Subsidy Kaise Check Kare जानें मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें गैस सब्सिडी

//

Mobile Number Se Gas Subsidy Kaise Check Kare

Mobile Number Se Gas Subsidy Kaise Check Kare: दोस्तों अगर आप सभी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू गैस कनेक्शन लिया है! तो आप सभी के लिए यह जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है! क्योंकि आपको जैसा कि आप सभी को बता दें! कि Pradhanmantri Ujjwala Yojana के तहत घरेलू गैस कनेक्शन लेने वाले परिवार को गैस भरवाने पर 267 रूपये की Subsidy मिलता है! यह सब्सिडी सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है! लेकिन बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता है! और Bank Account से Mobile Number Link नहीं होने के कारण Gas Subsidy चेक नहीं कर पाते है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप मोबाइल के माध्यम से गैस सब्सिडी कैसे चेक कर सकते है!

जानें मोबाइल नंबर से कैसे चेक करें गैस सब्सिडी

Gas Subsidy Online Kaise Check Kare

जैसा कि आप सभी को पता है! कि देश में आज भी बहुत से ऐसे परिवार है! जो महंगा गैस होने के कारण नहीं भरवाते है! क्योंकि उन लोगों को यह नहीं पता होता है! कि Gas भरवाने पर 267 रूपये सब्सिडी मिलता है! सरकार ने इसके लिए वेबसाइट शुरू किया है! जिससे सभी लोग घर बैठे Mobile से गैस सब्सिडी चेक कर सकते है! और जिसको भी सब्सिडी नहीं मिल रहा है! वह गैस एजेंसी जाकर सुधारवा सकते है!

How To Check Gas Subsidy Online

  • Mobile Number से गैस सब्सिडी चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इस Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!

How To Check Gas Subsidy Online

  • Home Page  पर आपको वहां Click to give up LPG Subsidy Online के Option होगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे! Bharat gas, HP Gas, Indane Gas तो आपके पास जिस कंपनी का गैस है! उस Option पर क्लिक करें!
  • इसके बाद अगर आप इस Portal में पहले Login है! तो  पहले वाले Form पर Login Id, Password एवं कैप्चा कोड भरकर Login के Option पर क्लिक करना है!
  • और अगर आप इस Portal में नए है! तो दूसरे वाले Form में LPG Id गैस कनेक्शन से Registered Aadhar Number, Account Number, IFSC Code एवं कैप्चा को भरकर Submit कर देना है!
  • इसके बाद आप बड़ी ही आसानी से गैस सब्सिडी चेक कर सकते है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/uidai-face-aadhaar-download

Online Gas Subsidy Kaise Check Kare

  • सबसे पहले आपको इस Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!

Online Gas Subsidy Kaise Check Kare

  • Home Page पर आपको वहां Know Your Payments के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद बैंक का नाम खाता नंबर भरना है! फिर नीचे वाले बॉक्स में Confirm करने के लिए फिर से बैंक खाता नंबर भरना है!
  • Bank Account Number भरने के बाद कैप्चा कोड भरकर Send OTP On Registered Mobile Number के Option पर क्लिक करना होगा!
  • फिर इसके बाद आपके बैंक खाता में कितना पैसा है! एवं कब कब आया है! सभी विवरण SMS के द्वारा भेज दिया जाएगा!
  • इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे मोबाइल नंबर से गैस सब्सिडी चेक कर सकते है!

Leave a Comment