pUNJAB mERA KAAM MERA NAME YOJNA 2021

//

PUNJAB MERA KAAM MERA NAME YOJNA 2021

PUNJAB MERA KAAM MERA NAME YOJNA: यह योजना ख़ास कर के पंजाब में रहने वाले लोगों के लिए शुरू की गयी है! इस योजना के भीतर पंजाब के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कराये जायेंगे! जिसका काफी फायदा होगा! पंजाब में बेरोजगारी दर में कमी आएगी! आज आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी दी जाएगी! कैबिनेट के बैठक में विधायक धारीवाला जी का कहना है! की राज्य के निर्माण श्रमिकों और उनके बच्चों के लिए पायलेट आधार पर इस योजना को चालू वित्त वर्ष से शुरू करने का फैसला लिया गया है! 

Purpose Of Punjab Mera Kaam Mera Maan Yojna 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना है! आप सभी लोग जानते हैं! हमारे देश में बेरोजगारी दर कितनी ज्यादा बढ़ गयी है! बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए इस योजना की सुरुआत की गयी है ! इस योजना के जरिये राज्य में जो बेरोजगार युवा हैं! वह सरकार के द्वारा प्रदान किये जा रहे हैं! निःशुल्क कौशल प्रशिक्ष्ण प्राप्त कर सकते हैं! 

Key Highlights 

Scheme Name  Punjab Mera kaam Mera Name Yojna 
Beneficiary Unemployed Youth Of Punjab 
Purpose Skill Training For Employment 
Started By  Chief Minister Capt Amarinder Singh 

Benefits to be given in Punjab Mera Kaam Mera Maan Yojana

इस योजना के भीतर बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान कराया जायेगा! इसके अलावा उन्हें कौशल प्रशिक्षण भी दिया जायेगा! इसके साथ ही इस योजना के भीतर कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की शुरुआत करने वाले लाभार्थियों को 12 महीने के लिए हर महीने  2500 रूपये का रोजगार भत्ता आर्थिक मदद के रूप में दिया जायेगा! 

यह भी पढ़ें: CSC Tele law plv and vle Registration

Eligibility and Documents

  • लाभार्थी पंजाब का स्थायी निवासी होना चाहिए! 
  • आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • बैंक अकाउंट 
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 

Punjab Mera Kaam Mera Mann Yojana Online Application

पंजाब के जो इच्छुक युवा इस योजना के भीतर लाभ लेना चाहते हैं! तो इसके लिए अभी आपको थोडा इन्तजार करना पड़ेगा! क्योंकि अभी इस योजना को शुरू करने के की धोषणा की गयी है! अभी ऑनलाइन आवेदन के लिए सरकार के द्वारा कोई भी ऑफिसियल वेबसाइट लांच नहीं की गयी है! जैसे ही की जाती है , आपको हमारे द्वारा पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी जाएगी! 

Leave a Comment