Table of Contents
MEDHAVI NATIONAL SCHOLARSHIP SCHEME, ONLINE APPLY
Medhavi National Scholarship Scheme Online Apply: मेधावी नेशनल छात्रवृत्ति की शुरुआत उन छात्रों के लिए की गयी है जो आर्थिक रूप से बहुत ही ज्यादा कमजोर है! और वह अपनी फीस का भुगतान नहीं कर सकते है! इस योजना के माध्यम से उन छात्रों को काफी मदद मिलेगी! आज आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के माध्यम से इस योजना के बारे सम्पूर्ण जानकारी दी जायेगी!
Medhavi National Scholarship के प्रकार
इस योजना के भीतर निम्नलिखित तीन प्रकार हैं-
- प्रकार A – इस योजना के भीतर लगभग 767 विद्यार्थियों को प्रकार A की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी! इस योजना का लाभ किस्तों में दिया जायेगा! पहले महीने में 8 हजार रूपये की क़िस्त प्रदान की जायेगी! दूसरे महीने में 4 हजार रूपये की क़िस्त दी जायेगी! और तीसरे महीने में 2 हजार रूपये की क़िस्त दी जायेगी!
- प्रकार B- इस योजना के भीतर पहले महीने में 3 हजार रूपये दिए जायेंगे दूसरे महीने में 3=2000 रूपये प्रदान किये जायेंगे! और तीसरे महीने में 1000 रूपये दिए जायेंगे!
- प्रकार C- इस योजना के भीतर लगभग 489 विद्यार्थियों को प्रकार C का लाभ दिया जायेगा!
Key Highlights
Scheme Name | Medhavi National Scholarship |
Beneficiary | Students |
Purpose | Providing Scholarship to all Students |
Started By | Central Government |
Official Website | https://www.medhavionline.org/ |
यह भी पढ़ें: MP Berojgari Bhatta Online Apply 2021
Registration Fee
इस योजना के भीतर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको 300 रूपये का भुगतान करना होगा!
Elegibility Of Medhavi National Scholarship
- लाभार्थी भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए!
- लाभार्थी की न्यूनतम आयु 16 वर्ष होनी चाहिए!
- अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए!
- आवेदक का 10 वीं पास होना जरूरी है!
- आपको सबसे पहले मेधावी आवेदन का Latest Version डाउनलोड करना होगा!
- ID और Password का उपयोग कर के Medhavi Scholarship की Official Website और App के माध्यम से लॉग इन करें!
- Exam Time से 30 मिनट पहले स्टार्ट होगी! और पञ्च मिनट पहले तक रहेगी!
- परीक्षा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढना होगा!
- इसके बाद आराम से परीक्षा देनी होगी!
MP E Uparjan Online Apply 2021
Precautions for the exam
Exam देने जाने से पहले आपको कुछ सावधानियां रखनी होंगी जो इस प्रकार हैं-
- आपको परीक्षा के दौरान Back Button को दबाने की इजाजत नहीं है! अगर आप ऐसा करते हैं! तो आप फेल भी हो सकते हैं!
- विद्यार्थी को परीक्षा के दौरान कॉल रिसीव करने की इजाजत नहीं है! आप अपना फोने साइलेंट पर रखें!
- परीक्षा के दौरान आपको दूसरी स्क्रीन पर स्विच नहीं करना होगा! स्विच करना वर्जित है!
How To Download Mobile App
- सबसे पहले आपको अपने फोन के प्ले स्टोर में जाना होगा!
- इसके बाद Palystore के Search baar में Medhavi National Scholarship टाइप कर के सर्च करना होगा!
- फिर आपके सामने Official Mobile Application खुल जायेगा!
- Application को आपको फोन से इनस्टॉल कर लेना होगा!
Uttar Pradesh Prepaid Smart meter yojna, ELECTRICITY RECHARGE
How To Apply For Medhavi Scholarship Scheme
- सर्वप्रथम आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक Home Page खुल कर आएगा!
- इस Home Page पर आपको Apply Now के Option को Click करना होगा!
- फिर आपको अपना Mobile Number दर्ज कर के एक पासवर्ड बनाना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक दूसरा Page खुल कर के आयेगा!
- इस Form में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
- फिर फॉर्म के साथ Important Documents को Attach कर के Submit के विकल्प को क्लिक करना होगा!