Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra/ महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र क्या है ?
Mahatma Gandhi Center, Mahatma Gandhi Public Service Center, Digital Service Center Registration, Digital Rural Service Center Registration,महात्मा गाँधी केंद्र ,महात्मा गाँधी लोक सेवा केंद्र ,डिजिटल सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन ,डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन!
Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra:- सरकार के द्वारा डिजिटल इंडिया के अंतर्गत एक नई योजना की शुरुआत की है !जिसमे बहुत सारे कामो को एक ही केंद्र से देने का उद्देश्य है! यह एक ऐसी योजना है!जिसमे एक ही जगह पर बहुत सारी डिजिटल सेवाए मिलेगी ! सरकार ने ग्रामीणों को डिजिटल सुविधा प्रदान कराने के लिए महात्मा गाँधी परियोजना की शुरुआत की !सरकार ने हर एक पंचायत में महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र खोलने की घोषणा की है! जिसके तहत ( CSC ) के साथ समझौता कर बहुत सारी ऑनलाइन सेवाएं दी जाएंगी !
महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र की सेवाएं |
- महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र में बहुत सारे सरकारी और डिजिटल कामो को किया जाएगा !
- महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र के माध्यम से खसरा ,खतौनी ,निवास प्रमाण पत्र अन्य और भी कई दस्तावेज निश्चित समय सीमा में मिलेगे !
- महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र को प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान , आयुष्मान भारत योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना और सीएससी की 300 से भी अधिक सेवाओ को जोड़ा गया है !
महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र के उद्देश्य |
- ग्रामीणों को डिजिटल सेवा उपलब्ध कराने के के लिए महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा परियोजना की शुरुआत की !
- महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र की शुरुआत अभी केवल मध्य प्रदेश राज्य के लिए की गयी है लेकिन आने वाले समय में इसे और राज्यों में भी लांच किया जा सकता है !
- इस परियोजना के तहत 23000 महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र खोले जाएंगे !
- महात्मा गाँधी ग्रामीण सेवा केंद्र के तहत लगभग हर एक डिजिटल काम को किया जा सकेगा !साथ ही ब्लाक लेवल के भी बहुत सारे काम किए जाएंगे !
Yes
GP BHAKHURI POST MANIPUR AJAIGARH MP
Sir mera photo galat upload ho gya ab me use kaise corrret karu
Please help
Name vijendar baghel pita ratansingh baghel Gabhnisalar post bori panchayat ratanpura
बहुत ही बढ़िया आर्टिकल है।
thank you…..
BC AGENT