mahaswayam Rojgar panjikaran ऑनलाइन आवेदन

//

MAHASWAYAM ROJGAR PANJIKARAN ऑनलाइन आवेदन

Mahaswyam Rojgar Panjikaran ऑनलाइन आवेदन: महारष्ट्र सरकार के द्वारा राज्य के बेरोजगार लोगों के लिए  rojgar.mahaswayam.gov.in पोर्टल लांच किया गया है! राज्य के जो लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं! वह इस पोर्टल पर जा के Online Registration कर सकते हैं! इस पोर्टल के भीतर विभिन्न संस्थाओं के जरिये जारी की गयी नौकरी से सम्बंधित जानकारियों को बेरोजगार युवाओं तक पहुचाया जायेगा! आज आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के  माध्यम से पोर्टल के माध्यम से पूरी जानकारी दी जाएगी! 

Purpose Of Mahaswyam Rojgar Panjikaran 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है!  जैसा की आप सभी लोग जानते ही है! राज्य में काफी सारे लोग हैं! जो शिक्षित तो हैं लेकिन उनके पास रोजगार नहीं है! जिस की वजह से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है!  राज्य के युवाओं की इन परेशानियों को देखते हुए! महाराष्ट्र सरकार ने rojgar.mahaswayam.gov.in पोर्टल को लांच किया है! इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओं को काफी मदद मिलेगी! रोजगार के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा! रोजगार तलास करना आसान हो जायेगा! 

Useful Devices for CSC Center

Key Highlight 

Scheme Name  Mahaswyam Rojgar Panjikaran
Beneficiary  Unemployed Youth Of State 
Purpose Providing Employment Opportunities 
Started By  Maharastra Government 
Official Website  https://rojgar.mahaswayam.gov.in/

Mahaself Employment Registration Facilities Available

  • स्वरोजगार ऋण ऑनलाइन 
  • स्वरोजगार योजना 
  • कारपोरेशन प्लान 
  • आवेदन की स्थिति 
  • ऋण चकौती की शिति
  • हेल्पलाइन नंबर
  • ईएमआई कैलकुलेटर 
  • ऋण पात्रता, नियम और शर्तें, ऋण दस्तावेज़, ऋण स्वीक्रति  से सम्बंधित जानकारी!

Documents of Maharashtra Mahaswayam Employment Registration (Eligibility)

  • आवेदक महाराष्ट्र का स्थायी निवासी होना चाहिए! 
  • 14 साल से ज्यादा आयु का कोई भी व्यक्ति जॉब सीकेर्स के रूप में पंजीकरण कर सकते है! 
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र 
  • एक्कयर्ड स्किल सर्टिफिकेट 
  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  •  नगर परिषद या सरपंच के द्वारा जारी प्रमाणपत्र 
  • माता या पिता का राज्य में नौकरी का प्रमाण पत्र 
  • एमएलए या सांसद द्वारा जारी प्रमाण पत्र 

How to register online on Mahaswayam Employment Registration Maharashtra Portal?

mahaswayam

  • इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा! 
  • Home Page पर आपको रोजगार का विकल्प दिखाई देगा! 
  • इस विकल्प को आपको क्लिक करना होगा! 
  •  फिर के बाद आपके सामने एक दूसरा पेज  ओपन हो कर के आएगा! 
  • इस पेज पर आपको अपने कौशल / शिक्षा / जिले में प्रवेश कर के नौकरियों की सूची से प्रासंगिक नौकरियों की खोज कर सकते हैं! 
  • यहाँ पर नीचे जॉब सीकर लॉग इन फॉर्म में आपको Register का विकल्प को क्लिक करना होगा! 
  • इसके बाद आपके सामने एक दूसरे पेज पर रजिस्ट्रेशन Form  ओपन हो कर के आएगा! 
  • Registration Form  में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी! 
  • जानकारी भरने के बाद कैप्चा कोड भर कर Next Button पर क्लिक करना होगा! 
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर भेजा गया OTP अगले पेज में आये Box में भरना होगा!
  • इसके बाद Conform Button को Click कारना होगा!

Leave a Comment