LPG Gas Cylinder Price Today
LPG Gas Cylinder Price Today,lpg cylinder price today: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में सभी लोगों के लिये LPG Gas Cylinder के दाम 200 रुपये कम करने का निर्णय किया गया! इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो का LPG Cylinder की लागत बुधवार से 903 रुपये होगी, जो अभी 1,103 रुपये है! आम लोगों को महंगाई से राहत देते हुए सरकार ने मंगलवार को घरों में इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम 200 रुपये घटा दिये! साथ ही सरकार उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नये LPG कनेक्शन भी देगी! सरकार के इस फैसले को मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के सस्ता LPG Cylinder देने के वादे की काट और चुनाव तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है!
200 रूपये सस्ता किया रसोई गैस सिलेंडर
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा! कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में! सभी लोगों के लिये LPG Cylinder के दाम 200 रुपये कम करने का निर्णय किया गया! और इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर की लागत बुधवार से 903 रुपये होगी! जो अभी 1,103 रुपये है! मई, 2020 के मुकाबले अभी रसोई गैस सिलेंडर का दाम दोगुना से अधिक है!
आपको बता दें! कि अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये की गैस सब्सिडी मिलेगी! उन्हें पहले से 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है! इससे उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 703 रुपये में मिलेगा!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/ayushman-card-kahan-banega