LIC Kanyadan Policy Scheme Apply 2021

//

LIC Kanyadan Policy Scheme Apply 2021

LIC Kanyadan Policy Scheme Apply: इस योजना की शुरुआत भारत देश की Life Insurance Company के द्वारा कन्याओं की शिक्षा और शादी के लिए Investment के लिए शुरू की गयी है! इस योजना के भीतर 121 Rs हर रोज Saving कर Monthly 3600 के Premium का Payment करना होगा! और Premiun मात्र 22 Years  तक ही देना! 25 Years Compleate  होने के बाद आपको 27 लाख  रूपये प्रदान किये जायेंगे!

Life Insurance Corporation Kanyadan Policy Scheme 2021

इस योजना के तहत Policy लेने के लिए  Father की Age 18-50 वर्ष के मध्य होनी चाहिए! और बेटी की आयु 1 वर्ष होनी चाहिए! आप अलग अलग आयु के हिसाब से भी ले सकते हैं!

The objective of LIC Kanyadan Policy 2021

LIC Kanyadan Policy Scheme का Main Objective बेटियों की शिक्षा और शादी के लिए बचत करना है!

यह भी पढ़ें: https://https://cscdigitalseva.org/new-education-policy-2

LIC grant policy income tax benefit

इस योजना के तहत Income Tax Act 1961 के Section 80C में Premium पर छूट दी जाती है! छूट का लाभ अधिकतम 1 लाख 50 हजार रूपये तक ही प्राप्त की जा सकती है! साथ ही Section 10 (10D) के भीतर Maturity या म्रत्यु क्लेम की राशि पर छूट दी जाएगी!

LIC grant policy premium amount

इस Policy के भीतर आवेदक जरूरी नही Daily 121 Rs जमा करे! वह  अपनी आय के हिसाब से Premium की राशि को कम या ज्यादा कर सकते है! आप चाहें तो इस से कम Premium वाला प्लान भी ले सकते है!

When do you have to pay the premium?

LIC Kanyadan Policy Scheme के भीतर आप अपनी इच्छा के अनुसार Premium का Payment कर सकते है! आप चाहें तो Daily करें! चाहें 6 महीने 4 महीने 1 महीने में कर सकते है!

Key facts of LIC grant policy

  1. यह Policy Maturity Date 3 वर्ष पहले तक की अवधि के लिए Life Rishk Cover दी जाएगी!
  2. Policy के भीतर Insured Persone को Matuarity के टाइम एकमुश्त राशि दी जाएगी!
  3. अगर पिता की म्रत्यु हो जाती है तो Premium का भुगतान नहीं करना होगा!
  4. Accident की वजह से Death होने पर उसके परिवार को 1000000 रूपये की राशि दी जाएगी!
  5. Maturity Date तक हर साल 50000 रूपये का Premium Fill किया जायेगा!
  6. यदि प्राक्रतिक आपदा की वजह से म्रत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में 500000 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी!

LIC Kanyadan Policy Eligibility

  • LIC Kanyadan Policy Scheme को केवल पुत्री के पिता के द्वारा ही खरीदा जा सकता है!
  • इस योजना के अंतर्गत 13 से 25 साल की Policy Period है!
  • Maturity  के Time  Minimum Sum Assured 100000 रूपये होनी चाहिए!
  • इस योजना के भीतर Policy Period Premium Payment की अवधि से 3 साल अधिक है! और अगर Policy Period 15  साल है! तो Policy Holder को 12 साल ही Premium का भुगतान करना होगा!
  • Maturity के Time Maximum Sum Insured की कोई सीमा नहीं है!

Documents of Kanyadan Policy Scheme 2021

  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • जन्म प्रमाण
  • आधार कार्ड
  • पते का सबूत
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहला प्रीमियम भरने के लिए कैश या चेक
  • योजना के प्रस्ताव विविध भरा हुआ और Signature किया हुआ Form!

How to apply for LIC Kanyadan Policy 2021

आपको अपने नजदीकी LIC Office या LIC Agent को Contact करना होगा! For More Information Visit on LIC Official Website 

Leave a Comment