LIC Kanyadan Policy 2022 Full Details
LIC Kanyadan Policy 2022 Full Details: दोस्तों भारत देश की जीवन बीमा कंपनी ने बेटियों की शादी और शिक्षा के लिए निवेश करने के लिए LIC Kanyadan Policy Yojana आरंभ की है! योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी की शादी के लिए इन्वेस्ट कर सकते है! यह प्लान 25 वर्ष के लिए है! वह सभी लोग जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है! उन्हें 121 रूपये प्रतिदिन बचा कर महीने के 3600 रूपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा! यह प्रीमियम सिर्फ 22 साल तक ही देना होगा! LIC Kanyadan Policy के 25 साल पूरे होने के बाद आपको 27 लाख रूपये दिए जाएंगे!
LIC Kanyadan Policy Scheme 2022
इस इंश्योरेंस प्लान को आप 13-25 साल के लिए ले सकते है! इस LIC Kanyadan के तहत आप अपने चुनी गयी टर्म के 3 साल कम तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा! कोई भी व्यक्ति कम से कम 1 लाख रूपये तक का बीमा ले सकता है! जो भी LIC Kanyadan Policy Yojana के अंतर्गत Policy लेने के लिए के लिए पिता की न्यूनतम आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए! और बेटी की न्यूनतम आयु 1 वर्ष होनी चाहिए!
Useful Devices for CSC Center
Objective of LIC Kanyadan Policy 2022
जैसा कि आप सभी को पता है! कि बेटी की शादी के लिए बचत करना बहुत मुश्किल है! इसलिए Life Insurance Corporation Of India Company ने बेटी की शादी के लिए इन्वेस्ट करने की पॉलिसी शुरू की है! जिससे लोग इस योजना में इन्वेस्ट करके अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए पैसे जोड़ सकें!
LIC Kanyadan Policy Premium की राशि
LIC Kanyadan Policy के अंतर्गत आवेदक अपनी आय के हिसाब से प्रीमियम की राशि घटा या बढ़ा सकता है! जरूरी नहीं है कि आवेदक प्रतिदिन रु 121 ही जमा करें! यदि वह इससे ज्यादा जमा कर सकता है! तो वह ज्यादा जमा करें! अगर वह रु 121 नहीं जमा कर सकता तो इससे कम प्रीमियम वाला प्लान ले सकता है!
Premium का भुगतान कब करना होगा
आप इस योजना के अंतर्गत प्रीमियम का भुगतान अपनी सहूलियत के हिसाब से कर सकते है! चाहे तो आप प्रीमियम का भुगतान रोज कर सकते है! या फिर 6 महीने में 4 महीने में या 1 महीने में जैसे भी आपको ठीक लगें! आप वैसे प्रीमियम का भुगतान कर सकते है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/lic-kanyadan-policy-scheme
Eligibility for LIC Kanyadan Policy
- केवल बेटी के पिता के द्वारा ही इस Policy को खरीदा जा सकता है!
- योजना के अंतर्गत आयु सीमा 18 से 50 वर्ष है!
- LIC Kanyadan Policy खरीदने के लिए बेटी की आयु कम से कम 1 वर्ष होनी चाहिए!
- परिपक्वता के समय न्यूनतम बीमित राशि रु 100000 होनी चाहिए!
- परिपक्वता के समय अधिकतम बीमित राशि की कोई सीमा नहीं है!
- इस योजना के अंतर्गत 13 से लेकर 25 वर्ष की पालिसी अवधि है!
- LIC Kanyadan Policy के अंतर्गत पॉलिसी की अवधि प्रीमियम भुगतान की अवधि से 3 वर्ष से ज्यादा है! अगर पॉलिसी की अवधि 15 वर्ष है! तो पॉलिसी धारक को 12 वर्ष ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा!
Documents of Kanyadan Policy Scheme 2022
- Aadhar Card
- income certificate
- identity card
- address proof
- passport size photo
- Birth certificate
- योजना के प्रस्ताव का विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षर किया हुआ फॉर्म
- पहला प्रीमियम भरने के लिए चेक या कैश
How to apply for LIC Kanyadan Policy 2022
जो भी लाभार्थी इस Policy के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है! तो आपको अपने नजदीकी LIC Office/ LIC Agent से संपर्क कर सकते है! और आपको वहां जाकर बताना होगा! कि आप LIC Kanyadan Policy में इन्वेस्ट करना चाहते है! तब वह आपको LIC Kanyadan Policy के Term बताएगा! आपको अपनी इनकम के अनुसार उसे चुनना होगा! फिर LIC Agent को आपको अपनी सभी जानकारी और अपने दस्तावेज देने होंगे! इसके बाद वह आपका Form भर देंगे! इस प्रकार से आप LIC Kanyadan Policy Yojana 2022 से जुड़ सकते है!