LIC Golden Jubilee Scholarship Apply 2022
LIC Golden Jubilee Scholarship Apply 2022: इस योजना की शुरुआत उन लोगों के लिए की गयी है! जो लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं! उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए भारतीय जीवन बिमा निगम के द्वारा की गयी है! इस योजना के भीतर 12 th पास कर के आगे की शिक्षा प्राप्त करने के लिए Life Insurance Corporation India मेधावी विद्यार्थियों को छात्र वृत्ति प्रदान करेगी! LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme के भीतर विद्यार्थियों का चयन उनकी 10th 12th कक्षा के Number Percentage के आधार पर किया जाएगा!
इस योजना के भीतर Scholarship प्राप्त करने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए छात्रों को शिक्षित वर्ष 2018-19 में कम से कम 60% अंकों के साथ Intermediate की परीक्षा पास होनी चाहिए! अगर विद्यार्थी High School के बाद किसी औद्योगिकी परिक्षण संस्थान में Entrance लेना चाहते हैं! तो वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं!
Useful Devices for CSC Center
Purpose of LIC Golden Jubilee Scholarship
इस योजना को मुख्य रूप से उन लोगों के शुरू किया गया है! जो मेधावी छात्र है, वह आगे उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं! लेकिन वह गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं! जैसा की आप सभी को पाता ही है! देश में बहुत से ऐसे छात्र हैं ! जो आगे उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है! लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं!
इन सभी मुश्किलों देखते हुए हैं भारतीय जीवन बीमा निगम में शिक्षित विद्यार्थियों के लिए इस योजना को शुरू किया गया है! जैसे कि मैंने आपको पहले ही बताया है! की इस योजना को आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक रूप से मदद करने के लिए शुरू किया गया है!
LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme for Special Girl Child
हमारी देश में बहुत सारे परिवार अभी भी ऐसे हैं! जो बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कराने के लिए नहीं भेजते हैं! उनकी इन समस्याओं को देखते हुए बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए! इस योजना को Special Girls Child Launch किया गया है! इस योजना के जरिए लगभग 10000 की आर्थिक सहायता सहायता पात्र बालिका को 3 किसानों में 2 साल की अवधि के भीतर प्रदान की जाएगी! यह आर्थिक सहायता बालिका द्वारा 10 th पास करने के बाद 11th और 12th के लिए प्रदान की जाएगी! इस योजना के भीतर जिन्होंने 10 th में 60% या उससे ज्यादा नंबर प्राप्त किए है! और उनकी पारिवारिक सालाना आय दो लाख या उस से कम होनी चाहिए!
Key Highlights
Scheme Name | LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme |
Beneficiary | Students of 10th, 12th |
Purpose | to award scholarships |
Started by | by Life Insurance Corporation of India |
Official Website | https://www.licindia.in/Home |
यह भी पढ़ें e Shram Card Download कैसे करें
Important Documents For LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme
- आधार कार्ड
- सैक्षित योग्यता दस्तावेज
- बैंक पासबुक
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- Aadhar Card
- educational qualification document
- bank passbook
- identity card
- mobile number
- income certificate
- passport size photo
LIC Golden Jubilee Eligibility
- विद्यार्थी को 12वीं कक्षा में 60% अंक या उस से अधिक अंकों से उत्तीर्ण किया हो!
- विद्यार्थी के परिवार की आय 100000 रूपये प्रति माह से ज्यादा नहीं होनी चाहिए!
- परिवार का आय प्रमाण पत्र भी जरूरी है!
How to apply online for LIC Golden Jubilee Scholarship 2022?
- सबसे पहले आवेदक को योजना की Official Website पर जाना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक Home Page open हो कर के आएगा!
- इस Home Page पर आपको LIC Golden Jubilee Scholarship Apply Online का Option दिखाई देगा!
- आपको इस Option को Click करना रहेगा!
- अब आपके सामने आवेदन Form खुल कर के आएगा!
- आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यान पूर्वक भरनी होगी!
- इसके बाद Submit के Option को Click करना रहेगा!
- फिर आपको आपके Documents Upload करने रहेंगे!
- आपका Application Form Successfully Submit करने के बाद!
- आपकी E-mail पर एक acknowledgment number प्रदान किया जाएगा!