LIC Golden Jubilee Foundation Scholarship ऑनलाइन आवेदन
LIC Golden Jubilee Foundation Scholarship ऑनलाइन आवेदन:इस योजना की शुरुआत जीवन बीमा निगम द्वारा की गयी है! इस योजना के भीतर आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराई जायेगी! LICGolden Jubilee Scholarship के भीतर छात्रों को उनकी Highschool और Intermediate के NumberPercenage के अनुसार चयन किया जायेगा! इस के लिए आपका शैक्षिक वर्ष 2018-19 में कम से कम 60% अंक इंटरमीडिएट में होने चाहिए!
Purpose of LIC Golden Jubilee Scholarship
इस योजना का मुख्य उद्देश्य हमारे देश के उन सभी गरीब मेधावी छात्रों को छात्रव्रत्ति उपलब्ध करवाना है! जो उच्च शिक्षा तो प्राप्त करना चाहते हैं! लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं! उनकी इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए LIC Golden Jubilee Scholarship की शुरुआत की गयी! इस योजना के जरिये मेधावी छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के अच्छे से अच्छे अवसर उपलब्ध कराए जायेंग!
Some Main Fact Of LIC Golden Jubilee Foundation Scholarship
इस योजना के भीतर छात्रव्रत्ति के लिए चुने गए , रेगुलर छात्रवृत्ति बीस हजार प्रत्येक वर्ष दी जाएगी! यह छात्रवृत्ति विद्यार्थियों को तिमाही किस्तों में दी जायेगी! चयनित विशेष बालिका प्रत्येक साल 10+2 Syllabus में स्टडी करने वाले नियमित के लिए दस हजार की आर्थिक सहायता दी जायेगी! LIC Golden Jubilee Foundation Scholarship के भीतर विद्यार्थियों को दी जाने वाली स्कालरशिप NEFT के जरिये Beneficiary के BankAccount में भेज दी जायेगी!