LIC Dhan Varsha Plan 866 Kya Hai इसमें निवेश पर मिलेगा 10 गुना रिटर्न

//

LIC Dhan Varsha Plan 866 Kya Hai

LIC Dhan Varsha Plan 866 Kya Hai: जैसा कि आप सभी को बता दें! कि देश की सबसे बड़ी Life Insurance Corporation नए-नए प्लान लेकर आती है! इस बार LIC जीवन बीमा निगम नागरिकों के लिए मार्केट में शानदार प्लान लेकर आई है! जिसका नाम LIC Dhan Varsha Plan 866 है! जिसे अभी जल्द में ही लॉन्च किया गया है! इसमें बोनस, 10 गुना इंश्योरेंस सहित कई सुविधाओं की पेशकश की गई है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताएंगे! कि आप LIC Dhan Varsha Plan का लाभ ले सकते है! जिससे कि आप भी Life Insurance Corporation में निवेश कर 10 गुना रिस्क कवर पा सकें!

LIC Dhan Varsha Plan 866

Useful Devices for CSC Center

LIC Dhan Varsha Plan 866

Life Insurance Corporation of India (LIC) ने एक New Plan लॉन्च किया है! इस प्लान का नाम LIC Dhan Varsha Plan 866 है! 866 Number LIC की तालिका संख्या पर आधारित LIC Dhan Varsha Plan है! यह एक non participating, व्यक्तिगत, सेविंग, सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी है! जो आपको सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग की भी सुविधा देती है! Single Premium Plan से आप 10 गुना रिस्क कवर पा सकते है! साथ ही कई सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है! आपको LIC की Dhan Varsha Plan में एक ही बार Premium जमा करना होगा! इसमें आपको बार-बार Premium जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती है!

LIC Dhan Varsha Plan 866

Objective of LIC Dhan Varsha Plan

LIC Dhan Varsha Plan को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा के साथ-साथ Saving की भी सुविधा देना है! Singal Premium Plan से ग्राहकों को 10 गुना रिस्क कवर उपलब्ध कराना है! साथ ही अन्य सुविधाओं का भी लाभ प्रदान करना है! आपको इस प्लान में एक ही बार प्रीमियम जमा करना होता है! बार आपको प्रीमियम जमा करने की जरूरत नहीं होगी!

10 गुना मिलेगा रिस्क कवर

LIC Dhan Varsha Policy में ग्राहक जमा प्रीमियम की तुलना में 10 गुना रिस्क कवर पा सकते है! जिसमे आपको Premium राशि की 10 गुना तक सम एश्योर्ड लिया जा सकता है! सम एश्योर्ड में वे निश्चित राशि होती है! जो बीमा कंपनी द्वारा मैच्योरिटी पर ग्राहकों को देने का वादा करती है! अगर 1 लाख रूपये के Premium में पॉलिसी लेते है! तो 10 लाख रूपये के सम एश्योर्ड की पॉलिसी प्राप्त कर सकते है! LIC Dhan Varsha Policy एक सिंगल प्रीमियम प्लान है! जिसमे 2 Option मौजूद होंगे!

पहला ऑप्शन- पहला ऑप्शन सेलेक्ट करने पर ग्राहकों को जमा प्रीमियम की तुलना में 1.2 गुना सम एश्योर्ड मिलेगा! कि अगर किसी ने 10 लाख सिंगल प्रीमियम लिया है!

दूसरा ऑप्शन- LIC की Dhan Varsha Policy में दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट करने पर ग्राहक को जमा प्रीमियम का 10 गुना रिस्क कवर मिलेगा!

LIC Dhan Varsha Plan Kaise Le

जैसा कि आप सभी को बता दें! कि आप Online LIC Dhan Varsha Plan नहीं खरीद सकते है! केवल Offline ही यह प्लान उपलब्ध है! LIC Dhan Varsha Plan के केवल दो ही Term है! पहला Term 10  वर्ष का होगा! और दूसरा Term 15 वर्ष का होगा! आप इनमे से कोई भी एक टर्म सेलेक्ट कर सकते है! Singal Premium के साथ गारंटीड बोनस का ऑप्शन अच्छा माना जाता है! गारंटीड बोनस आप के चुने हुए ऑप्शन और टर्म के आधार पर बनेगा!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/up-kisan-karj-rahat-yojana-online-list-kaise-dekhe

first bonus option

अगर आप पहला ऑप्शन को सेलेक्ट करते है! तो आपको 7 लाख से अधिक का बीमा धन 10 वर्ष टर्म के लिए लेते है! तो आपको 70 रूपये प्रति हजार का गारंटीड बोनस मिलेगा! और अगर आप 7 लाख या उससे अधिक का बीमा धन के टर्म के साथ चुनते है! तो 75 रूपये प्रति हजार का गारंटीड बोनस मिलेगा!

Second Bonus Option

अगर आप इस Option को सेलेक्ट करने के साथ 10 वर्ष का Term लेते है! तो 35 रूपये प्रति वर्ष आपको गारंटीड बोनस मिलेगा! इसी के साथ 15 वर्ष का Term चुनने पर 40 रूपये प्रति हजार का गारंटीड बोनस मिलेगा! इस Option में आपको कम बोनस मिल रहा है! क्योंकि इस Option में 10 गुना रिस्क कवर मिलता है!

Leave a Comment