LIC Aadhar Shila Yojana जानें कैसे मिलेगा एलआईसी आधार शिला योजना का लाभ

//

LIC Aadhar Shila Yojana

LIC Aadhar Shila Yojana: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता है! कि भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा अनेक प्रकार की बीमा योजनाओं का संचालन किया जाता है! जिसके माध्यम से जीवन बीमा से लेकर स्वास्थ्य बीमा तक का लाभ नागरिकों को प्रदान किया जाता है! अभी जल्द ही में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा LIC Aadhar Shila Yojana का शुभारंभ किया गया है! इस योजना के माध्यम से ग्राहकों को सुरक्षा एवं बचत प्रदान की जाएगी! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि Lic आधार शिला योजना क्या है! और आप इस योजना का लाभ किस प्रकार से ले सकते है!

LIC Aadhar Shila Yojana जानें कैसे मिलेगा एलआईसी आधार शिला योजना का लाभ

Useful Devices for CSC Center

LIC Aadhar Shila Yojana Kya Hai

LIC आधार शिला योजना का शुभारंभ भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा किया गया है! एलआईसी आधार शिला योजना एक nmo-linked Participatory Endowment Plan है! जिसके माध्यम से emergency में सेविंग बढ़ाने और वितीय सुरक्षा के तौर पर डिजाइन किया गया है! इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी धारक को प्रीमियम का भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवर्षीय या फिर वार्षिक अवधि में करना होगा! पॉलिसी की अवधि खत्म होने के बाद एकमुश्त राशि पॉलिसी धारक को प्रदान की जाती है! जिन महिलाओं की आयु 8-55 वर्ष के बीच है! वह सभी इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है!

इसके अतिरिक्त इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए Valid Aadhar Card होना जरूरी है! अगर किसी कारण वश LIC Aadhar Shila Yojana के अंतर्गत पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है! तो इस स्थिति में पॉलिसी धारक के परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है! LIC आधार शिला योजना के अंतर्गत न्यूनतम मूल बीमा राशि 75000 रूपये है! और साथ ही अधिकतम मूल बीमा राशि 300000 रूपये है!

Main facts of LIC Aadhar Shila Yojana

  • इस योजना को खासतौर पर महिलाओं के लिए तैयार किया गया है!
  • इस Plan के माध्यम से प्रीमियम, मैच्योरिटी क्लेम और डेथ क्लेम पर टैक्स छूट की सुविधा भी प्रदान की जाती है!
  • प्रीमियम का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना तौर पर किया जा सकता है!
  • न्यूनतम पॉलिसी टर्म 10 साल है! अधिकतम 20 साल है!
  • Plan में मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र 70 वर्ष है!
  • एलआईसी आधार शिला योजना के अंतर्गत गंभीर बीमारियों के लिए कोई राइडर शामिल नहीं किया गया है!
  • Policy Term खत्म होने पर एक मुश्त राशि भी प्रदान की जाती है!

Benefits of LIC Aadhaar Shila Yojana

  • आयकर अधिनियम के Section 80c के अंतर्गत इस योजना के अंतर्गत जमा किए प्रीमियम कर से मुक्त है! Section 10 (10D) maturity amount भी कर मुक्त है! साथ ही इसमें death claim पर भी कोई कर लागू नहीं किया जाएगा!
  • अगर पॉलिसी धारक खरीदने के बाद पॉलिसी को Cancel करना चाहता है! तो 15 दिन के अंदर Policy Cancel की जा सकती है! पॉलिसी कैंसिल होने के बाद अगर पॉलिसी धारक द्वारा अगर कोई प्रीमियम जमा किया गया हो! तो वह भी वापस कर दिया जाएगा!
  • इस योजना में वार्षिक, अर्धवार्षिक और त्रैमासिक प्रीमियम भुगतान मोड की स्थिति में प्रीमियम ग्रेस पीरियड 30 दिन है!
  • मासिक प्रीमियम भुगतान मोड के मामले में अनुग्रह अवधि 15 दिन की है!
  • अगर पॉलिसी धारक की पॉलिसी खरीदने की 5 वर्ष की अवधि में मृत्यु हो जाती है! तो पॉलिसी धारक के परिवार को Death Benefit प्रदान किया जाएगा!
  • अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु मैच्योरिटी से पहले हो जाती है! तो इस स्थिति में नॉमिनी को Death Benefit प्रदान किया जाएगा! मृत्यु पर बीमित राशि वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना या मूल बीमा राशि का 110% होगा!
  • और अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी खरीदने के 5 वर्ष के बाद होती है! तो उसको Loyalty Edition भी प्रदान किया जाएगा!
  • आप अगर इस पॉलिसी को 3 साल के प्रीमियम भरने से पहले ही सरेंडर कर देते है! तो आपको कोई भी सरेंडर वैल्यू नहीं प्रदान की जाएगी!
  • 3 साल तक लगातार प्रीमियम का भुगतान करने के बाद इस Policy पर लोन भी लिया जा सकता है!

LIC Aadhar Shila Yojana Loan

LIC Aadhar Shila Yojana पर पॉलिसी धारक द्वारा पॉलिसी पर लोन भी प्राप्त किया जा सकता है! यह लोन पॉलिसी के नियम व शर्तों के अधीन प्रदान किया जाता है! पॉलिसी पर प्रदान किए गए ऋण पर ब्याज दर समय-समय पर निर्धारित की जाती है! इनफोर्स नीतियों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य का 90% तक का लोन प्रदान किया जाता है! एवं पेड अप पॉलिसियों के लिए समर्थन मूल्य का 80% तक का लोन प्रदान किया जाता है! निकासी के समय ब्याज सहित अगर कोई बकाया लोन होता है! तो वह वसूल कर लिया जाता है!

Aadhar Shila Yojana Surrender

एलआईसी आधार शिला योजना के अंतर्गत पॉलिसी को किसी भी समय सरेंडर किया जा सकता है! लेकिन सरेंडर करने के लिए प्रीमियम का भुगतान लगातार 2 वर्षों तक किया गया होना चाहिए! Policy Surrender करने की स्थिति में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा गारंटी कृत समर्पण मूल्य और विशेष समर्पण मूल्य के बराबर का समर्पण मूल्य प्रदान किया जाएगा!

Eligibility for LIC Aadhar Shila Plan

  • वह सभी महिलाएं जिनकी आय 8 से 55 वर्ष है! वह इस LIC Aadhar Shila Yojana का लाभ प्राप्त कर सकती है!
  • और आपको बता दें! कि इसमें केवल महिलाओं के द्वारा ही इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है!
  • Policy की न्यूनतम अवधि 10 वर्ष एवं अधिकतम अवधि 20 वर्ष है!
  • एलआईसी आधार शिला योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार के मेडिकल चेकअप करवाने की आवश्यकता नहीं है!
  • पॉलिसी धारक की आयु मैच्योरिटी के समय 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/shramik-card-paisa-kaise-check-kare

Documents required for LIC Aadhaar Shila Yojana

  • Aadhar card
  • Voter ID Card
  • passport size photograph
  • driving license
  • electricity bill
  • Ration card
  • Voter ID Card
  • Passport
  • income tax return
  • salary slip
  • health records

LIC Aadhar Shila Yojana आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको LIC की Official Website पर जाना होगा!
  • Official Websiet पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
  • Home Page पर आपको Aadhar Shila Yojana के Option पर Click करना होगा!
  • इसके बाद अब आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आएगा!
  • आपको आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी!
  • इसके बाद आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों को Upload करना होगा!
  • फिर इसके बाद अब आपको Submit के Option पर Click करना होगा!
  • इस प्रकार से आप LIC Aadhar Shila Yojana के अंतर्गत आवेदन कर सकते है!

Leave a Comment