Table of Contents
Land Possession Certificate Bihar LPC Online जमीन का रसीद ऑनलाइन एलपीसी सर्टिफिकेट ऑनलाइन
दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है! की आपकी अगर बिहार में जमीन है तो आप एलपीजी सर्टिफिकेट! ऑनलाइन करा सकते है और अपने जमीन की रसीद प्राप्त कर सकते है |
Land Possession Certificate Bihar LPC Online
यदि आप बिहार के रहने वाले है! और अपनी जमीन या भूमि की जानकारी को ऑनलाइन देखना चाहते है तो! बिहार सरकार द्वारा राजस्व और भूमि सुधार विभाग के माध्यम से आधाकारिक वेबसाइट लंच कर दी गई ही! जिसे Apna Khata Bihar के माध्यम से देखा जा सकता है! इस पोर्टल के माध्यम से बिहार राज्य के सभी नगरिक अपने भूमि की जानकारी हासिल कर सकते है! इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बिहार में भूमि रिकार्ड को कंप्यूटरीकृति करना है! और अभिलेख की जानकारी देखने जैसी सुविधा उपलब्ध कराई गई है! आज के इस आर्टिकल में हम आपको Land Possession Certificat Bihar LPC ऑनलाइन से सम्बंधित लगभग सारी जानकारी देने वाले है! आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |
LPC BIHAR LAND RECORD BIHAR HIGHLIGHTS
योजना का नाम | अपना खाता बिहार |
विभाग | राजस्व एव भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार |
उद्देश्य | राज्य के लोगो को भूमि का विवरण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराना |
लाभार्थी | बिहार के सभी नागरिक |
लाभ | भूमि की जानकारी ऑनलाइन के माध्यम से देखना और भूमि समबन्धित दस्तावेज ऑनलाइन! डाउन लोड करने की सुविधा |
राजस्व और भूमि सुधार विभाग | Click Here |
Bhunaksha bihar | Click Here |
Bihar Bhoomi Website | Click Here |
बिहार भूमि न्याधिकरण विभाग | Click Here |
Land Possession Certificate Bihar LPC Online / ऑनलाइन लगन बिहार LAND रिकॉर्ड पोर्टल के लाभ
बिहार राज्य के सभी लोग अब राजस्व और भूमि सुधार विभाग के द्वारा बनाये गए वेब पोर्टल के माध्यम से अपने घर बैठे भूमि सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है |
- Apna Khata Bihar Portal के माध्यम से लोग घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से अपना खाता , खसरा, जमाबंदी नकल और Online Lagan Bihar की जानकारी तो प्राप्त कर ही सकते हैं साथ ही इसे ऑनलाइन प्रिंट भी कर सकते हैं ।
- इस पोर्टल के माध्यम से बिहार राज्य के लोग भूमि की जानकारी अपना खसरा नंबर और जमाबंदी नंबर डालकर प्राप्त कर सकते हैं ।
Apna Khata Bihar Land record Portal के शुरू हो जाने से राज्य के लोगों की समय की बचत होगी और वह लगभग सारे काम ऑनलाइन ही कर पाएंगे, इन्हें पटवारखाने के चक्कर और पट्टेदार के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी । इस सुविधा का लाभ राज्य के वही लोग उठा सकते हैं जिनके नाम राज्य की सीमा के अंतर्गत भूमि हैं ।
नोट यह भी पढ़े बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन
BHIHAR JAMIN KI RASID ONLINE KAISE KHTE BHULEKH बिहार जमीन की भूमि लगन ऑनलाइन जमा करे |
अगर आप अपने जमीन का लगान ऑनलाइन जमा करना चाहते है! या जमीन की रसीद ऑनलाइन खुद से कटना चाहते है तो इसका प्रोसेस हम आपको नीचे बताने जा रहे है |
Bihar Jamin Rasid online pay process
- सबसे पहले आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट , बिहार भूमि पर जाना होगा । , Bihar Bhoomi bhulekh पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । ↗️
- जैसे ही आप वेबसाइट पर जाएंगे इसका Home Page खुलकर आ जाएगा , जैसा यहां दिखाया गया है |
- Home Page पर आपको Online Lagan का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
- Online Lagan के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया वेब पेज खुल कर आ जाएगा । जैसा यहां नीचे दिखाया गया है ।
यहाँ पर आपको कई विकल्प देखने को मिलेंगे रजिस्टर देखे लगान बकाया देखे पिछली लगान देखे ऑनलाइन भुगतान करे लंबित भुगतान देखे |
भूमि लगान करने के लिए ऑनलाइन भुगतान करे की आप्शन पर क्लिक करना होगा
जैसे ही आप ऑनलाइन भुगतान करके लिंक पर क्लिक करते है! आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेंगा जैसा की हम यहाँ दिखाते है |
- यहाँ पर आपको अपनी कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी सबसे पहले जिला का नाम अंचल नाम मौजा का नाम
- और आपको अपने जमीन की जानकारी जैसे की खाता नंबर प्लांट नंबर प्रष्ट नंबर रैयत नाम जो भी मैजूद हो उसे दर्ज करे
- दिए गए कैप्चा को दर्ज करे और खोजे के बटन पर क्लिक करे
- खोजे के बटन पर क्लिक करते है आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेंगा जंहा आपको बकाया का लिंक देखने को मिलेंगा |
- जैसे ही आप बकाया देखेंगे वंहा पर आपको ऑनलाइन पेमेंट करे का आप्शन देखने को मिलेंगा! इस पेमेंट का प्रयोग कर आप अपने लगान का भुगतान ऑनलाइन कर पायंगे |
Land Possession Certificate Bihar LPC Online / BIHAR LPC ONLINE APPLY करते है |
अगर आप अपना LPC यानी Land Possession Certificate Bihar LPC बनाना चाहते हैं तो इसका शुरुआत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा कर दी गई है । पहले आप ऑनलाइन के माध्यम से एलपीसी दाखिल खारिज करने के लिए आवेदन नहीं कर सकते थे लेकिन इसे अब ऑनलाइन कर दिया गया है! यानी अब आप राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन दाखिल खारिज एलपीसी आवेदन कर सकते हैं ।
हाँ तो दोस्तों आप भी अगर बिहार से है तो Land Possession Certificate Bihar LPC Online करने के लिए हमारे इस पूरे आर्टिकल को जरुर पढ़े