Labour card Renewal Kaise Kare अब ऐसे करें अपना लेबर कार्ड रिन्यूवल जानें क्या है प्रोसेस

//

Labour card Renewal Kaise Kare

labour card renewal,labour card renewal kaise kare,how to renew labour card online,labour card renewal online,labour card renewal delhi,labour card renewal up,how to renew labour card,labour card renewal odisha,labour card online renewal,labour card renew kaise kare,how to renewal labour card in odisha,labour card renew kaise karen,labour card renewal bihar: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि UP Labour Registration करने के बाद प्रत्येक वर्ष श्रमिक को UP Labour Card Renewal Form भरना पड़ता है! श्रमिक का जिससे अंशदान जमा होता रहे! और उसे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहे है!

Labour card Renewal Online अब ऐसे करें अपना लेबर कार्ड रिन्यूवल जानें क्या है प्रोसेस

सरकार के तरफ से श्रमिक कार्ड योजना के तहत गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को सहायता राशि प्रदान की जाती है! अगर आपके Labour Card की वैलिडिटी खत्म हो गया हो! तो उन्हें लेबर कार्ड रिन्यू करना होता है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से अपना Labour card Renewal कर सकते है!

UP Labour card Renewal Online Kaise Kare

  • सबसे पहले आप सभी को उत्तर प्रदेश श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.upbocw.in/ पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!

Capture

  • होम पेज पर आने के बाद नीचे स्क्रॉल करके श्रमिक नवीनीकरण का आवेदन पर क्लिक करें!
  • श्रमिक पंजीयन संख्या डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें!
  • पुनः आपको नवीनीकरण करें बटन पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपको नवीनीकरण जमा करें पर क्लिक करके पेमेंट कर देना है!
  • पेमेंट कम्पलीट होते ही Labour card Renewal Process पूरा हो जाएगा! और आपका कार्ड रिन्यू हो जाएगा!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/bihar-house-repairing-online-apply-2023

Labour card Renewal Offline

अगर आप यूपी लेबर कार्ड ऑफलाइन रिन्यू करवाना चाहते है! तो आप ऑफलाइन अपने ब्लॉक में फॉर्म भर भर जमा करना चाहते है! और Offline यूपी श्रामिक कार्ड नवीनीकरण करवाना चाहते है! तो आप सभी अपने Block या तहसील से जाना होगा! वहां से आपको 10 रूपये में UP Labour Card Renewal Form मिलेगा! उस फॉर्म को भरकर व फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज लगाकर अपने ब्लॉक में श्रम विभाग अधिकारी के पास जमा करना होगा! इसके बाद आपका लेबर कार्ड रिन्यूवल हो जाएगा!

Leave a Comment