Krishi Input Anudaan Yojna 2021

//

KRISHI INPUT ANUDAAN YOJNA 2021

KRISHI INPUT ANUDAAN YOJNA 2021: इस योजना की शुरुआत बिहार सरकार के द्वारा किसानों के खेतों में हुए नुकसान को पूरा करने के लिए किया गया है! इस योजना के भीतर राज्य के जिन किसानों की फसलें बारिश या अन्य प्राक्रतिक आपदाओं की वजह से प्रभावित हुयी हैं! उन किसानों को सरकार के द्वारा प्रति हेक्टेयर  ज्यादा से ज्यादा अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी!  आज आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के माध्यम से योजना के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी! 

PURPOSE OF KRISHI INPUT ANUDAAN YOJNA 2021

DBT बिहार क्रषि अनुदान योजना  का मुख्य उद्देश्य किसानों के खेतों में प्राक्रतिक आपदाओं जैसे बारिश सूखा आदि  के द्वारा हुए नुकसान  की भरपाई सरकार के द्वारा की जायेगी! इस योजना के भीतर राज्य के जिन किसानों का नुकसान  हुआ है! उन्हें 6,800 रूपये प्रति हेक्टेयर और संचित क्षेत्र के लिए 13,500 रूपये प्रति हेक्टेयर और क्रषि योग्य भूमि जहाँ  बालू/ सिल्ट का जमाव तीन इंच से ज्यादा है! उन किसानों को 12,200 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से सब्सिडी दी जायेगी! 

Useful Devices for CSC Center

Key Highlights 

Scheme Name  KRISHI INPUT ANUDAAN YOJNA
Beneficiary State’s Farmer 
Department Direct Benefit Transfer, Agriculture Department, Government Of Bihar 
Started By  Bihar Government 
Official Website  https://dbtagriculture.bihar.gov.in 

Bihar Agriculture Input Grant Scheme New Update 

इस योजना के भीतर जिन किसानोंन की ओला, बारिश और प्राक्रतिक आपदा के कारण रबी की फसलों का नुकसान  हुआ है!  उसकी पूर्ति के लिए बिहार सरकार ने राज्य के किसानों को क्रषि अनुदान देने का निर्णय लिया है! मार्च माह मे रबी फ़सल की हानि के लिये जो किसान  इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर पा रहे है! उन सभी किसानों को बिहार गवर्नमेंट एक और अवसर प्रदान कर रही है! 

Krishi Input Anudaan Yojna Bihar  

इस योजना के भीतर क्रषि मंत्री ने बताया की मार्च महीने में बिहार के लगभग 23 डिस्ट्रिक्ट जैसे- भोजपुर, नालंदा, पटना, रोहतास, बक्सर, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद,  गोपालगंज द्र्बंघा मुगेर शेरपुर, भागलपुर, जहानाबाद, मधेपुर, भाभुवा आदि प्रतिवेदित 196 प्रखंडों के छुटे हुए किसान इस योजना के भीतर अनुदान प्राप्त करने के लिए!  4 से 11 मई तक कृषि विभाग के DBT पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं! और रबी की फसलों में हुए नुक्सान की भरपाई सरकार द्वारा प्राप्त कर सकते हैं! 

Agricultural Input Subsidy Scheme Documents (Eligibility)

  • आवेदनकर्ता बिहार में स्थायी रूप से रह रहा हो!
  • आवेदक किसान होना चाहिए, और उसके पास क्रषि योग्य भूमि होनी चाहिए!
  • खेती के दस्तावेज 
  • डाक्यूमेंट्स के साथ स्व घोषणा पत्र संलग्न करना जरूरी है! 
  • किसानों के पास LPC/ जमीन रसीद/ वंशावली/विक्रय पत्र/ जमाबंदी होना चाहिए!
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर

How to apply for Agriculture Input Grant Scheme 2021?

  • सबसे पहले आपको प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार की Official Website पर जाना होगा! 
  • Home Page पर आपको Online आवेदन का ऑप्शन दिखाई देगा! 
  • इस ऑप्शन में से आपको क्रषि इनपुट अनुदान का विकल्प मिलेगा! 
  • इस विकल्प पर आपको क्लिक करना रहेगा! 
  • ऑप्शन को Click करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर की स्क्रीन पर एक दूसरा पेज ओपन हो कर के आएगा! 
  • इस Page में आपको किसान पंजीकरण संख्या भरनी होगी! इसके बाद  सर्च के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपको प्रष्ट पर लिखे हुए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढना होगा! 
  • फिर सर्च के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक दूसरे पेज पर आवेदन फॉर्म खुल कर के आ जायेगा!
  • इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक पढनी होगी! 

 

Leave a Comment