Table of Contents
Krihi Udan Yojana
Krihi Udan Yojana को शुरू करने की घोषणा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने केंद्रीय बजट 2020-21 पेश करते हुए की है! इसमें किसानों को कृषि उत्पादों के परिवहन में सहायता दी जाएगी! इस योजना के तहत देश के किसानों की फसलों को विशेष हवाई विमानों के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाया जाएगा! जिससे किसानों की फसलें समय से बाजार में पहुंचाकर किसान अपनी फसल के अच्छे पैसे प्राप्त कर पाएंगे!
Krishi Udan Yojana Kya hai
जैसा कि आप सभी को पता है! कि पहले फसलों को बेचने के लिए किसानों को उसे एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाने में! बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था! इस स्थिति में कई बार उनकी फसल बर्बाद भी हो जाती थी! Krishi Udan Yojana 2021 के तहत केंद्र, राज्य सरकारों और हवाई अड्डे के संचालकों से रियायत के संदर्भ में वित्तीय प्रोत्साहन चुनिंदा एयरलाइंस को दिया जा रहा है! इस योजना के अंतर्गत दूध, मछली, मास आदि अन्य खराब होने वाली चीजों को हवाई माध्यम से जल्द से जल्द बाजार पहुँचाया जाएगा!
Krishi Udan Yojana 2021 Online Registration
देश के वह किसान जो कृषि उड़ान योजना का लाभ लेना चाहते है! इसके लिए योजना के अंतर्गत Registration करवाना होगा! Registration करवाने के बाद सभी किसान इस योजना का लाभ ले सकते है! यह योजना सरकार से एयरलाइनों को प्रोत्साहन आकर्षित करेगी! और देश के विभिन्न हिस्सों में कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए हवाई अड्डा संचालक किया जाएगा! इस योजना के तहत उड़ानों में कम से कम आधी सीटें सब्सिडी वाले किराए पर दी जाएगी!
यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/up-caste-certificate-online-apply
योजना के तहत हवाई सेवाओं पर सब्सिडी
किसानों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा कृषि योजना के अनुसार हवाई सेवाओं पर सब्सिडी भी दी जाएगी! जल्द ही यह योजना दोनों मार्ग अर्थात अंतर्राज्य व अन्तर्राष्ट्रीय पर लागू की जा रही है! वहीं किसानों को केंद्र व राज्य सरकार से व्यवहारता वित्त पोषण के अनुसार उन्हें एक तय धनराशि भी दी जाएगी!
Eligibility For Krishi Udan Yojana
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए!
- और आवेदक किसान होना अनिवार्य है!
- जो फसल जल्दी खराब होती है! आप केवल ऐसी फसलों के लिए सहायता ले सकते है!
- आवेदक की आय का मुख्य स्रोत केवल कृषि होना चाहिए!
Documents Required For Krishi Udan Yojana
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- खेती से सम्बंधित दस्तावेज
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
How To Apply Online For Krishi Udan Yojana 2021
- सबसे पहले आपको कृषि विभाग की Official Website https://agriculture.gov.in/ पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुलकर आ जाएगा!
- Home Page पर आपको ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन दिखाई देगा! इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है! इसके बाद आपके अगला पेज खुलकर आ जाएगा!
- इस Page पर आपको Registration Form दिखाई देगा! आपको इस Registration Form में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, आधार नंबर आदि भरनी होगी!
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit के बटन पर Click करना होगा! बटन पर क्लिक करने के बाद आपका Registration पूरा हो जाएगा!
Procedure to Login to the Portal
- सबसे पहले आपको कृषि विभाग की Official Website https://agriculture.gov.in/ पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने Home Page open होकर आ जाएगा!
- Home Page पर आपको Login के Link पर Click करना होगा!
- अब आपके सामने Login Page खुलकर आएगा! जिसमे आपको अपना Username, Password तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा!
- इसके बाद आपको Login के Link पर क्लिक करना होगा!