Table of Contents
Kisan Samman Nidhi Yojana List
Kisan Samman Nidhi Yojana List को केंद्र सरकार ने Online Portal पर जारी कर दिया है! देश में जितने भी छोटे व बड़े किसान भाईयों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता पाने के लिए इस योजना के तहत Online Apply किया है! तो वह लाभार्थी PM Kisan Samman Nidhi Yojana की Official Website पर जाकर PM Kisan लाभार्थी New List में अपना नाम देख सकते है! जिन किसानों का नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2021 में आएगा! उन सभी किसानों को सरकार द्वारा 6000 रूपये की आर्थिक सहायता 3 किस्तों में दी जाएगी!
PM Kisan 8th Kist
किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता की जाती है! यह आर्थिक सहायता किसानों को तीन किस्तों में मिलेगी! अब सरकार द्वारा 8वीं किस्त जारी की जा चुकी है! सरकार द्वारा 8वीं किस्त की राशि किसानों के अकाउंट में 14 मई 2021 को जारी की गयी है! 8वीं किस्त के अंतर्गत लगभग 9,50,67,601 करोड़ किसानों के खाते में 20,667,75,66,000 हजार करोड़ रूपये ट्रांसफर किए गए है!
अगर 8 वीं किस्त नहीं मिली तो करें यह काम
अगर आपको किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली 8वीं किस्त अभी तक आपके खाते में नहीं आई है! तो आपको इसके लिए शिकायत दर्ज करनी होगी! यह शिकायत आप Helpline Number पर Contact करके दर्ज करा सकते है! या Email के द्वारा भी आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है! PM किसान के Helpdesk के Email पर आप सोमवार से शुक्रवार तक ही संपर्क किया जा सकता है! या इसके अलावा लाभार्थी अपने क्षेत्र के लेखपाल या कृषि अधिकारी से भी Contact करके शिकायत दर्ज करा सकता है!
PM Kisan Helpline Number
जो भी किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाहते है! वह Helpline Number 011-24300606/011-23381092 पर संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है! या Email Id pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/pradhan-mantri-kisan-yojana-new-list
How to check Kisan Samman Nidhi scheme list online
- सबसे पहले आप कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pmkisan.gov.in/ पर जाएँ!
- वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने Home Page Open होकर आ जाएगा!
- Home Page पर आपको Farmer Corner का ऑप्शन मिलेगा!
- इस Option में आपको Beneficiary List का Option मिलेगा! इस Option पर आपको Click कर देना है!
- जैसे ही आप Beneficiary Option पर Click करते है! आपके सामने अगला पेज open होकर आ जाएगा!
- इस पेज पर आपको कुछ जानकारी जैसे राज्य, जिला, सब डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, विलेज आदि को सेलेक्ट करना है!
- सभी जानकारी फिल करने के बाद आपको Get Report के Button पर Click कर देना है!
- Button पर Click करने के बाद आपके सामने अगला पेज Open होकर आ जाएगा! इस Page पर आपको Beneficiary List open होकर आ जाएगी!
- आप इस प्रकार बहुत ही आसानी से अपना नाम देख सकते है!
Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status / Payment Status
- लाभार्थी को सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- Website पर जाने के बाद आपके सामने Home Page open होकर आ जाएगा!
- Home Page पर आपको Farmer Corner का Option मिल जाएगा!
- आपको इस Option मे से Beneficiary Status का Option मिलेगा! आपको इस Option पर Click कर देना है!
- जैसे ही आप इस Option पर Click करते है! आपके सामने अगला पेज Open होकर आ जयेगा!
- इस Page पर आपको Beneficiary Status देखना चाहते है! तो आप Aadhaar Number, Mobile Number, Account Number मे से किसी भी सहायता से चेक कर सकते है!
- आपको इनमे से किसी एक पर Click करना है! और फिर Go Data पर Click कर देना है!
- अब आपके समने Beneficiary Status Open होकर आ जयेगा!