kisan Rin Mochan Yojana, किसान ऋण मोचन योजना उत्तर प्रदेश

//

kisan Rin Mochan Yojana

kisan Rin Mochan Yojana: दोस्तों उत्तर प्रदेश के किसान भाइयों आप सभी के लिए खुशखबरी है! क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अब किसानों के लिए ऋण मोचन पोर्टल का उद्घाटन किया है! साथ ही मुख्यमंत्री जी का मानना है! कि किसान हमारे देश की तरक्की में सबसे बड़ा सहायक होता है! अगर हमारे देश के किसान काम नहीं करेगा! या कर्ज के बोझ तले दबा रहेगा! तो वह तरक्की नहीं कर पाएगा! इसलिए मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी को 10 दिन के अंदर बैंकों के माध्यम से भूमि या आधार संबंधी आंकड़ों की प्रविष्टि पोर्टल पर करने के आदेश दिए है! उन्होंने कहा जिन जगहों पर किसानों के आधार कार्ड नहीं बने हुए है! वहां पर कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाएं जाएं!

kisan Rin Mochan Yojana, किसान ऋण मोचन योजना उत्तर प्रदेश

UP Kisan Rin Mochan Portal

श्री राव ने कहा कि सम्बंधित अधिकारी पूरा डाटा तैयार करें! जिन किसानों के आधार केसीसी से लिंक होंगे उनका ऋण माफी अगले माह प्रथम चरण में होगी! जिन किसानों के पास आधार नहीं है! उन्हें 1 माह का समय देकर आधार बनवाये जाएंगे! इसके उपरांत उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकेगा! किसान ऋण मोचन पोर्टल जिसमे किसानों एनपीए और नॉन एनपीए के लिए ऑनलाइन शिकायत/ आवेदन किए! जिन किसानों को शिकायत दर्ज की है! वे अपने आवेदन और शिकायत नीचे दी गयी लिंक से कर सकते है!

अपने ऋण माफी की शिकायत की स्थिति देंखे!

ऋण माफी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने हेतु क्लिक करें (Non NPA हेतु)

ऋण माफी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने हेतु क्लिक करें (NPA हेतु)

Important Notice:

  • 5 हजार 427 किसानों का 66 करोड़ का ब्याज माफ होगा!
  • उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक से जुड़े किसानों को प्रदेश सरकार ने ब्याज में छूट दी है!
  • पात्रता के अनुसार बैंक से जुड़े करीब साढ़े पांच हजार किसानों का 66 करोड़ रूपये का ब्याज माफ होगा!
  • बैंक ने किसानों के लिए करीब साढ़े छह साल बाद यह योजना शुरू की है!
  • जिले के किसानों को इस योजना से काफी लाभ होगा!
  • उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक प्रदेश सरकार के अधीन आता है!
  • और इस बैंक से जुड़े करीब नौ हजार किसानों का 23 करोड़ रुपया माफ हुआ था!

इस प्रकार होगा एनपीए ऋण माफ 

इस योजना में सिर्फ एक लाख रु का ऋण माफ होगा! ऋण माफी राशि की 25% किसान को उसके खाते में जमा करना पड़ेगा! फिर सरकार उसके पैसा भेजेगी! अगर किसान पहले रूपये जमा नहीं करेंगे! तो वो लाभ नहीं ले सकेंगे! अगर किसी किसान का ऋण 1 लाख से ज्यादा है! तो बैंक और किसान को एक तय की गयी राशि पर समझौता करना होगा! जिससे किसान का कर्ज माफ हो सकेगा! अधिक जानकारी के लिए बैंक में संपर्क करें!

ब्याज माफी का फ़ॉर्मूला पहली श्रेणी 

इस श्रेणी में 31 मार्च 1997 तक ऋण लेने वाले किसानों को शामिल किया गया है! इस किसानों पर 31 मार्च 1997 को जितना मूलधन था! केवल वह ही लिया जाएगा! ब्याज में शत प्रतिशत की छूट दी जा रही है! इस श्रेणी में जिले के 378 किसान शामिल हुए है! इनका करीब 3 करोड़ 31 लाख रूपये का ब्याज माफ होगा!

Uttar Pradesh Rin Mochan Yojana 2021 के उद्देश्य 

यूपी ऋण मोचन योजना का उद्देश्य है! कि राज्य के वह किसान जिन पर सरकारी अथवा गैर सरकारी बैंकों का कर्ज है! जो कि उन्होंने अपनी फसल के लिए लिया था! उस कर्ज को माफ करके राहत पहुँचाना है! इस योजना के तहत 2.63 लाख छोटे तथा लघु किसानों को लाभ पहुँचाया जाएगा! ऋण माफी के अलावा ऋण पर ब्याज की छूट जैसी सुविधा भी कई किसानों को उपलब्ध करवाई जाएगी!

यह भी देंखे: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/kisan-karj-mafi-yojana-jharkhand

UP Kisan Karj Mafi Yojana 2021 Registration Process

  • सबसे पहले आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इसके बाद ”उत्तर प्रदेश कर्ज माफी-राहत योजना” के अंतर्गत आवेदन फॉर्म दिखाई देगा!
  • इस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करना होगा!
  • Submit बटन पर क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म जमा हो जाएगा!
  • इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी!
  • जितने भी उम्मीदवार आवेदन करेंगे! उन सभी का डाटा चेक करने के पश्चात विभागीय अधिकारी एक सूची तैयार करेंगे! इस सूची के अनुसार ही किसानो को कर्ज माफी का लाभ प्रदान किया जाएगा!

UP Kisan Karj Rahat List  कैसे देंखे 

  • सबसे पहले आवेदक को UP Kisan Karj Rahat Yojana की Official Website पर जाना होगा! ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा!

2020-12-16_03-03-59

  • इस होम पेज पर आपको ”ऋण मोचन की स्थिति देखे” का विकल्प दिखाई देगा! आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा! इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जाएगा!

2020-12-16_03-06-27

  • आपको इस पेज पर कुछ जानकारी जैसे बैंक, जिला, शाखा, क्रेडिट कार्ड विवरण आदि दर्ज करनी होगी! सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपको आगे के पेज पर ऋण मोचन स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी!

kisan Rin Mochan Yojana में शिकायत दर्ज कैसे करें 

राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत अपनी शिकायत दर्ज करना चाहते है! तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें!

  • सबसे पहले आपको योजना की Official Website पर जाना होगा!
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा!
  • इस Home Page पर आपको शिकायत दर्ज करें का ऑप्शन दिखाई देगा!
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा!
  • इस पेज पर आपको शिकायत का प्रारूप डाउनलोड कर एवं भरकर Helpdesk कलेक्ट्रेड में जमा करें!

शिकायत की स्थिति जाने

  • सबसे पहले आपको यूपी लेबर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा!
  • इस Home Page पर आपको शिकायत की स्थिति जाने का ऑप्शन दिखाई देगा! आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा!

2021-01-14_15-33-41

  • इस पेज पर आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड आदि भरनी होगी!
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट करें के बटन पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी!

2 thoughts on “kisan Rin Mochan Yojana, किसान ऋण मोचन योजना उत्तर प्रदेश”

Leave a Comment