Table of Contents
Kisan Rail Yojana , किसान रेल योजना 2020 ,ऑनलाइन बुकिंग ,ट्रेन लिस्ट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
Kisan Rail Yojana , किसान रेल योजना 2020 किसान रेल योजना की घोषणा केंद्र सरकार के द्वारा उनके बजट में पेश की गई थी! रेल किसान योजना की शुरुवात! केंद्र सरकार और भारतीय रेलवे के द्वारा किसानो को लाभ पहुचने के उद्देश्य में 7 अगस्त 2020 को पूर्ण रूप से शुरू कर दिया है! किसान रेल योजना के अंतर्गत किसानो के लिए रेलगाड़ी चलाई जाएगी! जो उनके सब्जी फल या अन्य कृषि उत्पादन की आवाजाही में किसानो को रहत प्रदान करेगी |
किसान रेल योजना : किसान रेल योजना की घोषण केंद्र सरकार के द्वारा उनके बजट में पेश की गई थी! किसान रेल योजना की शुरुवात सरकार और भारतीय रेलवे के द्वारा किसानो को लाभ पहुचाने के उद्देश से 7 अगस्त 2020 को पूर्ण रूप से शुरू कर दिया गया है! किसान रेल योजना के अंतर्गत किसानो के लिए रेलगाड़ी चलाई जाएगी जो उनके सब्जी फल या अन्य कृषि उत्पादन की आवाजाही में किसानो को रहत प्रदान करेगी |
Kisan rail yojana : इसकी शुरुवात सब्जी फल इत्यादि के आवागमन में किसानो को रहत उपलब्ध करने के उद्देश से की गई है! किसान रेल का मुख्य काम सब्जी फल इत्यादि जो अधिक समय होने पर ख़राब हो जाते है! उन्हें निश्चित समय की भीतर गंतव्य स्थान या मंडियों तक पहुचाने का कम रहेगा |
नोट : यह भी पढ़े किसान क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन
आज के इस आर्टिकल में हम आपको केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई किसान रेल योजना से जुडी सभी जानकारी देने वाले है! जैसे की किसान रेल टिकट बुकिंग ,ट्रेन लिस्ट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस इत्यादि के बारे में भी बताएंगे
मुख्य विशेषतायें
पहली बहु समंग्री ट्रेन जो विभिन फल जैसे की अनार केला अंगूर आदि और सब्जी जैसे शिमला मिर्च फूल गोभी प्याज इत्यादि का सुगम परिवहन सुनिशचित करेंगी
ट्रेन छोटे किसानो और छोटे व्यापारियो के कृषि उत्यापदो के परिवहन की आवश्यकताओ को पूरा करेगी
मार्ग के सभी ठहराव स्थानों पर फल की लोडिंग होगी
यह सेवा शुरुवात में सप्ताह में एक बार होगी हालाँकि उपयोगकर्ता अनुभव के आधार पर इसमें बदलाव किया जा सकता है
किसान स्पेशल पार्सल ट्रेन के हार्ट स्टेशन दीनदयाल उपाध्याय जं और बक्सर है!
Kisan Rail में किसानो के फसल उपज को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए उत्तम व्यवस्था उपलब्ध रहेगी और रेल में शीत भंडारण (Cold storage) के साथ किसान उपज के परिवहन की उचित व्यवस्था भी दी गई है! केंद्र सरकार द्वारा किसानो के हित के लिए किसान रेल योजना मील के पत्थर का काम करेंगी! और यह योजना भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानो के लिए एक बहुत हही कारगर योजना साबित होने वाली है |
KISAN RAIL YOJANA 2020 HIGHLIGHTS
योजना का नाम | किसान रेल योजना |
शुरू किया गया | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश का हर एक किसान |
उद्देश | किसान की फसल नष्ट हो जाने या ख़राब हो जाने में पहले बाजार तक उसकी पहुच करना |
लाभ | किसानो को भारतीय रेलवे द्वारा आवाजाही की सुविधा उपलब्ध कराना |
आवेदन की प्रक्रिया | अभी जानकारी नहीं (ऑनलाइन /आँफलाइन के माध्यम से ) |
प्रधानमंत्री किसान रेल योजना का मुख्य उद्देश
जैसा आप सभी भली-भांति जानते हैं हमारे देश में भी कोरोनावायरस की महामारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इस समस्या को देखते हुए आवागमन की व्यवस्था पूरी तरह से ठप है यही समस्या किसानों को भी हो रही है । किसान समय से अपनी फसल,सब्जी ,फल को उचित मंडी उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं जिसके वजह से उनकी फसल नष्ट, बर्बाद हो रही है । यह समस्या केवल कोरोनावायरस काल में नहीं है किसानों को हमेशा अपने फसल का उचित मंडी उपलब्ध कराने में यही समस्या आती है , किसानों की इस समस्या को केंद्र सरकार के द्वारा समझा गया और किसान रेल योजना 2020 का आरंभ किया गया है ।
किसान रेल : के माध्यम से किसान अपनी फसल ,सब्जी, फलों को समय से सुरक्षित मंडी तक पहुंचा सकेंगे और फल, सब्जी बर्बाद होने की समस्या खत्म हो जाएगी । इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी जिससे किसान की आर्थिक स्थिति ऊपर उठ पाएगी ।
किसान रेल का किराया कितना होगा
किसान रेल योजना के तहत सब्जी फल दूध इत्यादि को लाने या ले जाने के लिए देश में इस योजना के अंतर्गत देश के किसानो को इस ट्रेन से अपनी फसलो जैसे फल सब्जियों दूध आदि सभी वस्तुओं को मंडी तक पहुचाने के लिए प्रति टन किराया देना होगा नासिक रोड /देवलाली से दानापुर 4001 रुपये मनमाड से दानापुर 3849 रूपये देना होगा इसी प्रकार किसान रेल किराया देना होगा
KISAN RAIL YOJANA 2020 ONLINE /बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे
किसान रेल योजना के अंतर्गत देश के जो इच्छुक लाभार्थी किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते है! तो उन्हें अभी थोडा इंतजार होगा! क्योकि आभी इस योजना के अंतर्गत किसान रेल योजना बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की कोई जानकारी अभी तक उपलब्ध नही है! इस योजना के तहत जसे की ONLINE बुकिंग की प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरू कर दिया जायेगा और जैसे ही ट्रेन लिस्ट को जारी कर दिया जायेंगा हम वैसे ही आपको इस लेख के माध्यम से बता देंगे इसके बाद आपको किसान ट्रेन के लिए ऑनलाइन आवेदन करके ट्रेन की बुकिंग क्र सकते है! और किसान रेल योजना 2020 का लाभ उठा सकते है! इस योजना से जुडी अधिकारी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते है |