Kisan Farm Machinery Bank Yojna Online Apply एप्लीकेशन स्टेटस

//

Kisan Farm Machinery Bank Yojna Online Apply

 Kisan Farm Machinery Bank Yojna Online Apply एप्लीकेशन स्टेटस: इस योजना की शुरुआत खेती को आसन बनाने के लिए किया गया है! क्योंकि अगर बिना मशीनों के खेती की जाती है! तो काफी समय लगता है और अच्छी खेती भी नहीं हो पाती है! किसानों की इन्ही सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए Farm Machinery Bank Yojna की शुरुआत की गयी है! इस योजना के भीतर कोई भी Farm Machinery Bank ओपन कर सकता है! इस योजना के भीतर किसानों को खेती करने के लिए मशीने किराए पर दी जाएँगी!

 

Government Subsidy

Farm Machinery Bank ओपन कर के आप छोटे और गरीब किसानों की मदद कर सकते हैं, और अच्छी खासी इनकम भी कर सकते हैं! आपको Farm Machinery Bank खोलने के लिए सरकार के द्वारा 80% सब्सिडी भी दी जायेगी! किसानों को लागत का 20 फीसदी ही पैसा लगाना होगा! सब्सिडी आपको तीन साल में एक बार ही दी जायेगी!सब्सिडी दस लाख रूपये से ले के एक करोड़ रूपये तक दी जायेगी!

Key Highlights

What is Article About Kisan Farm Machinery Bank Yojna
Beneficiary Country Farmr
Purpose Providing Machinery For Farming On Rent
Started By Central Government
Official Website Click Here 

Customer Hiring Center

इस योजना के भीतर देश भर में Customer Hiring Center बनाये जा रहे हैं! जिसके जरिये Farm Machinery Bank खोले जायेंगे! सरकार द्वारा एक Official Portal और Mobile App भी लांच किया गया है! इसी के ज़रिये आप  Kisan Farm Machinery Bank खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं! इस योजना के भीतर पचास हजार से ज्यादा Customer Hiring Center खोले जा चुके हैं!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/smam-kisan-yojana

Farm Machinery Bank Scheme Objective

Kisan Farm Machinery Bank Yojna का मुख्य उद्देश्य किसानों को अच्छी खेती करने के लिए मशीनें उपलब्ध करवाना है! ताकि खेती सरलता से की जा सके! और अच्छी खेती की जा सकेगी, जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा! अच्छी फसल तैयार होगी! तो किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा! और यह बैंक इनकम का भी एक अच्छा जरिया बनेगा!

यह भी पढ़ें: https://https://cscdigitalseva.org/smam-yojana-registration

Elegibility Of Kisan Farm Machinery Bank Yojna

  • आवेदक को इंडिया का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए!
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मशीनरी के लिए बिल कॉपी
  • भामाशाह कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पास बुक

Process to apply for Farm Machinery Bank Scheme

  • सबसे पहले आपको Direct Benefit Transfer in Agriculture Mechanization की Official Website पर जाना होगा!

  • इसके बाद आपके सामने Home Page खुल के आएगा!
  • इस Home Page पर आपको रजिस्ट्रेशन के टैब पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने 4 कैटेगरी खुलकर आयेंगी!
  • Farmer 
  • Manufacturer
  • Entrepreneur 
  • Society/SHG/FPO 
  • अब आपको अपनी केटेगरी के अनुसार उपर लिंक पर Click करना होगा!
  • फिर आपके सामने Registration Form खुल कर आएगा!
  • जिसमें पूछी गयी आपको सम्पूर्ण जानकारी फिल करनी होंगी!
  • इसके बाद आपको इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स उपलोड करने होंगे!
  • फिर आपको Submit के ऑप्शन्स को क्लिक करना होगा!

Application tracking process

  • सबसे पहले आपको Direct Benefit Transfer in Agriculture Mechanization की Official Website  पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने एक Home Page खुल कर आएगा!
  • इस Home Page पर आपको ट्रैकिंग के टैब पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपको Track Your Application के Link पर Click करना होगा!
  • फिर आपके सामने एक दूसरा पेज खुल कर के आएगा!
  • जहाँ पर आपको Application Number डालना होगा!
  • फिर आप अपना स्टेटस चेक कर पाएंगे!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/pradhan-mantri-kisan-samman

Leave a Comment