kisan credit card online apply Kaise Kare अब किसान क्रेडिट कार्ड से मिलेंगे यह फायदे

//

kisan credit card online apply Kaise Kare

kisan credit card online apply Kaise Kare: दोस्तों देश के किसानों के हित के लिए केंद्र सरकार के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है! जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को दोगुनी करने का है! जब कोई किसान KCC यानी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए Apply करता है! तब किसान को एक कार्ड दिया जाता है! जिसका उपयोग किसान अपनी फसलों को बोने और उसके रख रखाव के लिए अच्छे और उन्नतशील बीजों को खरीदने कृषि के लिए बेहतरीन उपकरण खरीदने के लिए कर सकता है! देश का कोई भी किसान इस योजना के अंतर्गत Kisan Credit Card के लिए Apply कर सकता है!

Kisan Credit Card Online Apply अब किसान क्रेडिट कार्ड से मिलेंगे यह फायदे

Kisan Credit Card Yojana 2022

भारत सरकार के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है! इस योजना की शुरुआत 1 अगस्त 1998 में की गई थी! आपको बता दें! कि इसकी शुरुआत राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के द्वारा किसानों को उनकी कृषि के लिए ऋण देने के लिए की गई! इस योजना का उद्देश्य किसानों को सस्ती और कम दर में ऋण उपलब्ध करना होता है! साथ ही साथ इसमें ब्याज दर भी बहुत कम होती है! और यह कुछ स्थिति में 2% से भी कम हो सकती है! अब किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से किसान अपने फसल का बीमा भी करा सकते है!

Benefits Of Kisan Credit Card

  • आप 3 लाख रूपये तक का अगर लोन लेते है! तो आपको ब्याज दर 2% देनी होती है!
  • 3 साल के लिए क्रेडिट सुविधा है! जिसमे मौसमी मूल्यांकन की कोई आवश्यकता नहीं है!
  • सभी किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को मुफ्त में ATM दिया जाता है!
  • 1.6 लाख रूपये तक के लोन बिना किसी सुरक्षा के प्रदान किये जाते है!
  • अगर किसी कार्ड धारक की मृत्यु हो जाती है! तो उसे 50000 रूपये तक  सहायता दी जाती है!
  • किसी अन्य तरह की अगर कार्ड धारक को परेशानी होती है! तो इस स्थिति में 25000 रूपये की सहायता की जाती है!

Eligibility For Kisan Credit Card

  • आवेदन कर्ता किसान वहां का लोकल निवासी होना चाहिए! जिस बैंक में वह KCC Apply कर रहा है!
  • किसी भी किसान को 5000 रूपये या फिर उससे अधिक की फसल उत्पादन का योग्य होना चाहिए!
  • स्वयं सहायता समूह या फिर स्वयं देयता समूह जिसमे किरायेदार किसान या फिर बटाईदार किसान शामिल है!
  • ऐसे किसान जो अकेले या फिर अधिक व्यक्ति के साथ मिलकर खेती करते है! वह सभी किसान KCC बनवा सकते है!
  • ऐसे लोग जो किराए पर खेती करते है! या फिर खेत बटाईदार है!

Documents For Kisan Credit Card

  • ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट!
  • आवेदन कर्ता का पासपोर्ट साइज फोटो!
  • एड्रेस प्रूफ के लिए- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इनमे से कोई एक!
  • जमीन से संबंधित दस्तावेज!
  • अच्छे से भरा हुआ फॉर्म और साइन किया हुआ फॉर्म!

KCC Interest Rate

  • इस पर ब्याज दर एक बैंक से दूसरे बैंक में क्रेडिट सीमा के साथ-साथ अलग होती है! लेकिन इसकी ब्याज दर कम से कम 2% और अधिक से अधिक 4% हो सकती है!
  • साथ ही समय पर न भर पाने पर आपको ब्याज छमाही देना होगा!

Kisan Credit Card Online Apply 2022

  • सबसे पहले आपको उस Bank की Official Website पर जाना होगा! जिस बैंक का Kisan Credit Card आपको बनवाना होता है!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुलकर आ जाएगा!
  • यहाँ पर आपको Kisan Credit Card के Option का चयन करना होगा!
  • इसके बाद आपको Apply Now के Option पर Click करना होता है!
  • आवश्यक विवरण के साथ आपको Form फिल करना होता है! और फिर Submit के Option पर क्लिक करना होता है!
  •  इसके बाद आपको एक आवेदन संख्या भेजी जाती है!
  • अब अगर आप पात्र है! तो 3 से 4 दिनों के बाद Bank आपकी आगे की प्रक्रिया के लिए संपर्क करेगी!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/vahan-pradushan-janch-kendra-kaise-khole

KCC Offline Apply Process 2022

  • सबसे पहले आपको उस बैंक शाखा में जाना होगा! जिस बैंक से आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है!
  • आपको वहां पर KCC का Form मिल जाएगा! उसे लेकर अच्छे से भर दें!
  • इसके बाद अपनी फोटो लगाकर सभी दस्तावेज को संलग्न कर दें!
  • अब फॉर्म को किसी बैंक कर्मी के पास जमा कर दें!
  • बैंक की तरफ से आपके Form की जांच की जाती है!
  • उसके बाद अगर आप KCC के लिए पात्र होते है! तो फिर आपका Kisan Credit Card बन जायेगा!

Bank List For Kisan Credit Card

SBI Click Here
Bank Of Baroda Click Here
Punjab National Bank Click Here
Central Bank Of India Click Here
Canara Bank Click Here
ICICI Bank Click Here
HDFC Bank Click Here
Bank Of India Click Here
Axis Bank Click Here
Punjab & Sindh Click Here

Leave a Comment