Table of Contents
Kheti Per Loan Kaise Le
Kheti Per Loan Kaise Le: दोस्तों अगर आप एक किसान है! आपको खेती या अन्य कार्यों को पूरा करने के लिए पैसों की सख्त जरूरत है! और आपके पास पैसा नहीं है! और आपके रिश्तेदार या मित्र आपकी पैसों की जरूरत को पूरा करने की स्थिति में नहीं है! तो आपके पास अगर खेती की जमीन है! तो आप अपनी खेती की जमीन पर Loan लेकर अपनी पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे! कि आप अपनी जमीन पर लोन कैसे ले सकते है!
Agriculture Loan
जब किसानों को पैसों की आवश्यकता होती है! तो वह अपनी खेती की जमीन पर लोन लेते है! क्योंकि खेती पर मिलने वाले लोन की ब्याजदर भी काफी कम होती है! और खेती पर बैंकों के द्वारा भी कई प्रकार के Loan दिए जाते है! जब भी हम अपनी खेती पर लोन लेते है! तो बैंक के पास हमारे को अपनी जमीन की गिरवी रखनी होती है! और इसके बदले में बैंक के द्वारा हमारे को खेती पर लोन प्रदान किया जाता है! और किसान खेती लोन पर मिलने वाली धनराशि का उपयोग खेती या अन्य कार्य में कर सकते है!
Required eligibility and criteria for taking loan on agricultural land
- आवेदनकर्ता की आयु 42 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए!
- जिस भी खेती की जमीन पर आप लोन ले रहे है! उसके दस्तावेज आपके पास होने जरूरी है!
- अगर आप खेती की जमीन पर लोन ले रहे है! तो आप मिलने वाली लोन की राशि का उपयोग खेती के कार्यों में ही कर सकते है! जैसे खेती के उपकरण, सिंचाई के साधन आदि में!
- खेती की जमीन अगर एक से अधिक लोगों के नाम है! तो सभी लोगों को मिलकर खेती लोन के लिए आवेदन करना होगा!
- खेती लोन में आपको किसी भी तरह की Income Tax Return की जानकारी नहीं देनी पड़ती है!
खेती की जमीन पर कितना Loan मिलता है
आप जब भी बैंक से खेती की जमीन पर Loan ले रहे है! तो Bank के द्वारा मिलने वाली खेती Loan की राशि की बातों पर निर्भर करती है! जैसे कि जमीन की मार्केट वैल्यू सबसे पहले देखी जाती है! खेती की जमीन की मार्केट वैल्यू का 90% तक Loan मिल जाता है! Bank आपको लोन देने से पहले लोन वापिस करने की क्षमता को ध्यान में रखकर लोन की राशि पास करते है!
यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/csc-kisan-point-to-sell-iffco-fertiliser
Agriculture Loan Interest Rate
जब भी आप किसी भी बैंक से खेती की जमीन पर लोन ले रहे है! आप उस बैंक की ब्रांच में जाकर ब्याजदर आदि के बारे में पता करें!
- आप अगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से लोन लेना चाहते है! तो यहाँ क्लिक करें
- ICICI Bank से लोन के बारे में जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
Documents Required for Kheti Per Loan
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि
- एड्रेस प्रूफ-बिजली बिल, बैंक पासबुक, आधार कार्ड आदि
- भरा हुआ लोन का आवेदन फॉर्म
- जमीन के कागजात (दस्तावेज) आदि दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी!
Kheti Per Loan लेने के लिए Loan Apply कैसे करें
- सबसे पहले आपको खेती जमीन पर लोन लेने के लिए ऊपर बताएं गए सभी Documents को तैयार कर लेना है!
- इसके बाद आपको अपने बैंक ब्रांच में जाना होगा! जिस बैंक से आप लोन प्राप्त करना चाहते है!
- बैंक कर्मचारी से आपको खेती की जमीन पर लोन लेने के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी है!
- Loan आवेदन फॉर्म को भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने के बाद आपको बैंक में जमा करवा देना है!
- आपके आवेदन फॉर्म की बैंक के द्वारा जाँच की जाएगी! अगर आप लोन के लिए पात्र होंगे! तो आपको बैंक के द्वारा Loan प्रदान कर दिया जाएगा!