Table of Contents
KCC Kisan Credit Card Pm Yojana Scheme प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी को फ्री में दिया जायेंगा क्रेडिट कार्ड का लाभ
KCC Kisan Credit Card Pm Yojana Scheme तो अब आपके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत! एक लाभार्थी किसान है! तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आई है! आप लोगो का kcc का लाभ दिया जायेंगा! तो दोस्तों जान लेते है! इस योजना के बारे में हम आपको पूरी जानकारी बताएँगे |
PM KISAN KCC YOJANA 2020
- आम बजट में किसानों के कल्याण के लिए 16 सूत्रीय एक्शन प्लान मोदी सरकार के द्वारा पेश किया गया! जिसमें एक अहम बिंदु Kisan Samman Nidhi Yojana के लाभार्थी के लिए दिया गया था ।
- इस अहम बिंदु के मुताबिक! Pradhan mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के अंतर्गत जितने भी लाभार्थी किसान हैं! सभी को Kisan Credit Card Scheme (KCC) का लाभ दिया जाएगा ।
- Kisan Credit Card Scheme! (KCC) का लाभ प्राप्त कर यह सभी किसान बिना किसी गारंटी के ₹160000 तक का लोन सरकार से ले पाएगी और इसके ऊपर उन्हें ब्याज भी बहुत कम देना पड़ेगा ।
- सरकार ने अपनी घोषणा में बताया कि पहले चरण में 9.5 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना(KCC) के साथ जोड़ा जाएगा और इसके बाद 14.5 करोड में से जितने किसान बचे हुए हैं लगभग 5 करोड़ किसानों को दूसरे चरण में जोड़ा जाएगा ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को दिया जायेंगा सबसे पहले लाभ
जो व्यक्ति प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत योजना का लाभ पा रहे है! उन व्यक्तियों को सबसे पहले kcc का लाभ दिया जायेंगा |
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे
दोस्तों इस किसान क्रेडिट कार्ड के बहुत सारे फायदे है!
जैसे की : किसान को बिना किसी गारंटी के लोन दिया जायेंगा
PM किसान के अंतर्गत अब किसान बहुत ही आसानी से बैंक में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kcc Apply) के लिए आवेदन कर सकते है |
किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kcc Loan) के तहत अब किसानो को 160000 बहुत कम ब्याज दर पर दिया जायेंगा |
और अगर किसान PM किसान KCC Form को ले जाकर बैंक में kcc के लिए आवेदन करते है! तो बैंक मैनेजर कोई बहाना नहीं बना पाएंगे |
PM KISAN KCC FORM / PM KISAN KCC LOAN
जी हाँ दोस्तों पीएम किसान लाभार्थियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत KCC Scheme का लाभ लेने के लिए PM किसान पोर्टल पर मौजूद PM KISAN KCC Form को भर कर अपने बैंक में जमा करना होगा |
पीएम किसान KCC फॉर्म डाउनलोड
तो सबसे पहले PM KISAN की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाये |
pmkisan.gov.in पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करे
वेबसाइट पर जाते ही ऊपर मीनू बार में आपको डाउनलोड Kcc Form करके एक आप्शन देखने को मिलेगा! फिर आपको डाउनलोड KCC Form पर क्लिक करे |
डाउनलोड Kcc Form पर क्लिक करते ही आपके सामने PM Kisan KCC Form खुलकर आ जाएँगी जिसे आपको भर कर अपने बैंक में जमा करना होगा |
PM Kisan KCC Form को आप नीचे देख सकते है! यहाँ पर क्लिक कर
फिर फॉर्म को डाउनलोड हो जाने के बाद इसे प्रिंट कर लेना है! प्रिंट हो जाने के बाद इस फोन को कलम की सहायता से भर देनी होगी |
ध्यान रखे pm kisan के तहत जो बैंक अकाउंट है! उसी बैंक में आपको PM kisan kcc फॉर्म बैंक में मैनेजर के पास जमा करना होगा |
बैंक मैनेजर के द्वारा आपके PM Kisan Kcc फॉर्म को स्वीकार किया जायेंगा और आपका रजिस्ट्रेशन किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम (KCC Registration) के अंतर्गत बैंक के द्वार कर दी जाएँगी |
नोट यह भी पढ़े पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना सम्पूर्ण जानकारी
पीएम किसान Kcc योजना लिस्ट
दोस्तों जैसा की आप लोगो को पता भी होगा की पीएम किसान KCC List यानी कह लीजिये पीएम किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने निकल के आ रही है!
प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना इस योजना लाभ जैसा सभी किसानो को दिया जायेंगा |