kanya sumangla yojana ऑनलाइन आवेदन 2020

//

Table of Contents

kanya sumangla yojana एप्लीकेशन 2020 ऑनलाइन आवेदन  

kanya sumangla yojana ऑनलाइन आवेदन 2020 आप लोगों को हमारी वेबसाइट पर स्वागत है जैसा की आप लोग जानते है! की हम अपनी वेबसाइट पर सब योजना के सम्बंधित सभी अपडेट समय से देते है! जो सही और सटीक होती है! हम आपको कन्या सुमंगला योजना की जानकारी देने जा रहे है! राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई है! Kanya Sumangla Yojana बालिकाओं के हित के हित के लिए और आज हम बताने वाले है! की इस योजना का लाभ किस प्रकार प्राप्त कर सकते है |

आवेदन करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 

kanya sumangla online

नोट : यह भी पढ़े निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन 

कन्या सुमंगला योजना 

दोस्तों जैसा की नाम से ही प्रतीत हो रहा है कन्याओं के लिए चलाई गई योजना यह योजना राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही है जिसमे कन्याओ को प्राथमिकता दी गई है जिसमे सरकार ने कन्या के जन्म से लेकर उनकी पढाई तथा स्नातक डिग्री और यहाँ तक की उनका विवाह करवाने में भी सरकार सहायता प्रदान करेंगी कन्या सुमंगला योजना का लाभ देने के लिए सरकार ने कुछ दिशा निर्देश और कुछ श्रेणी बनाई है जो हम आपको नीचे बताने वाले है |

कन्या सुमंगला के अंतर्गत सरकार बालिकाओ के जन्म लेने के प्रथम कक्षा में प्रवेश, बालिका के छठी कक्षा में प्रवेश, बालिका के दसवीं कक्षा के प्रवेश के साथ स्नातक और डिग्री करने पर भी सहायता देती हैं सरकार |

कन्या सुमंगला योजना की श्रेणी /CATEGORY FOR MUKHYMANYA SUMANGLA YOJANA

दोस्तों मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत सरकार बालिकाओ के अलग अलग स्तर पर अलग-अलग प्रकार के लाभ देती है! जिसे हम आपको श्रेणी की सहायता से बताने वाले है |

श्रेणी 1 : नवजात बालिकाओ के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 

  • इस श्रेणी के अंतर्गत सरकार 1 अप्रैल 2020 या उसके बाद जन्मी बालिकाओ के लिए ही आवेदन कर सकेंगे |
  • इस श्रेणी के तहत नवजात बालिकाओ का आवेदन 6 महीने के भीतर हो जाना चाहिए |
  • आवेदन के वक्त बालिका का जन्म प्रमाण पत्र अपलोड करना भी अनिवार्य है |
  • आवेदन को संस्थागत प्रसव पंजीकरण का प्रमाण पत्र भी अपलोड करना भी अनिवार्य है |
  • शपथ पत्र भी अपलोड करना भी अनिवार्य है |

श्रेणी 2 : जिन बालिकाओ का टीकाकरण पूर्ण हो गया है उनके लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 

इन श्रेणी के अंतर्गत टीकाकरण कार्ड के साथ शपथ पत्र अपलोड करना होगा |

श्रेणी 3 : जब बालिका कक्षा 1 में प्रवेश करती तो उनके लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना |

दोस्तों जब बालिका किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में दाखिले लेती है तो उसी वर्ष 31 जुलाई या विद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि के 45 दिनों के भीतर है प्रार्थना पत्र अपलोड करना होगा

बालिका के कक्षा 1 में प्रवेश लेने से सम्बंधित प्रमाण पत्र के साथ विद्यालय का कोड भी देना अनिवार्य है |

शपथ पत्र अपलोड करना भी अनिवार्य है |

श्रेणी 4 : कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर बालिका के लिए मुक्ग्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना |

किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में प्रवेश लेने के बाद 31 जुलाई से पहले प्रार्थनापत्र देना अनिवार्य है |

बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने से सम्बंधित प्रमाण पत्र के साथ विद्यालय का कोड भी देना अनिवार्य है |

शपथ पत्र अपलोड करने की आवश्यकता है |

श्रेणी 5 : कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाली बालिकाओ को अपना कक्षा 9 में नामांकन के दस्तावेज देने होंगे या फिर जब उनका बोर्ड में पंजीकरण हो उससे 45 दिन पहले के प्राप्त प्राथन पत्र |

श्रेणी 5: कक्षा 9 में प्रवेश से सम्बंधित प्रमाण पत्र के साथ विद्यालय का कोड भी देना अनिवार्य है |

शपथ पत्र अपलोड करने की आवश्यकता |

श्रेणी 6 : कक्षा स्नातक डिग्री तथा 2 साल के डिप्लोमा कोर्स करने वाली बालिकाओ के लिए कन्या सुमंगला योजना 

  • स्नातक डिग्री तथा 2 साल के डिकलोमा में दाखिल लेने के बाद 30 सितम्बर तक या चालू सत्र में पंजीकरण की अंतिम तिथि के 45 दिनों के भीतर तक प्रार्थना पत्र जमा करना अनिवार्य है
  • 12 वीं के प्रमाण पत्र
  • बालिका ने जिस भी महाविद्यालय /विश्वविद्यालय या फिर अन्य योग्यता संस्था में स्नातक डिग्री या 2 साल के डिप्लोमा में दाखिल लिया है! प्रवेश में लगी शुल्क की रशीद इसके साथ संस्था का परिचय पत्र भी देना होगा
  • शपथ पत्र अपलोड करना अनिवार्य है |

KANYA SUMANGLA STATUS

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए पात्रता /ELIGIBILITY FOR KANYA SUMANGLA  YOJANA

कन्या सुमंगला योजना में आवेदन हेतु राज्य सरकार के द्वारा निम्नलिखित पात्रता बनाई गई है |

आप लोग जिस राज्य से बिलोन्ग करते है वह केवल उसी राज्य सरकार के द्वार चलाई जाने वाली सुमंगला योजना के लिए आवेदन कर सकते है! उदहारण के लिए अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी  है! तो उसके लिए आप को आपना निवास प्रमाण पत्र भी दिखाना पड़ेगा निवास प्रमाण पत्र के तौर पर आप अपना राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल या फिर टेलीफोन का बिल दिखा सकते हो |

किसी भी कन्या के लिए आवेदन किया जा रहा है! उसके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से अधिक नही होनी चाहिए |

कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत एक परिवार में अधिकतम दो बच्चियों को ही लाभ दिया जा सकता है |

किसी महिला के दुसरे प्रशव के बाद अगर जुड़वाँ बच्चे होते है तो तीसरी संतान के रूप में लड़की को भी इस योजना के अंतर्गत लाभ नही दिया जायेगा |

अगर किसी परिवार में अनाथ बालिका को गोद लिया गया है! तो ऐसी स्थिति में परिवार की जैविक संतान तथा विधिक रूप से गोद ली गई! संतान को सम्मिलित करते हुए अधिकतम दो बच्चियों को ही Kanya Sumangla Yojana का लाभ दिया जायेगा |

कन्या सुमंगला योजना में आवश्यक दस्तावेज आवेदन के लिए 

  1. राशन कार्ड (बालिका का नाम सामिल होना चाहिए )
  2. आधार कार्ड (माता पिता या अभिभावक का यदि उपलब्ध हो तो बालिका का )
  3. पैन कार्ड /वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाईसेंस / पासपोर्ट या फिर बैंक पासबुक
  4. परिवार की वार्षिक आय से सम्बंधित सत्यापित प्रमाण पत्र
  5. बालिका के हल की तस्वीरे
  6. बैंक पासबुक
  7. यदि बालिका गोद ली गई हो तो गोद लेने के प्रमाण पत्र

kanya sumangla document

KANYA SUMANGALA YOJANA HIGHLIGHTS

योजना का नाम  मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 
लंच किया गया राज्य सरकार के द्वारा
राज्य उत्तर प्रदेश
एप्लीकेशन  ऑनलाइन 
लाभार्थी राज्य के सभी पत्र लडकिया या बच्ची
उद्देश लडकियों को आत्मनिर्भर बनना
आधिकारिक वेबसाइट  https://mksy,up,gov,in

 

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला के उद्देश 

कन्या सुमंगला योजना का उद्देश ऐसे जरुरत मंद और गरीब परिवारों को लाभ पहुचना है जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है! इसकी शुरुवात कर राज्य सरकार राज्य की लडकियों और बच्चियों की शिक्षा के स्तर को ऊपर लेकर जाना चाहते है! और लडकियों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते है |

जी हाँ दोस्तों ऐसी ही जानकारी आपनी वेबसाइट के माध्यम से शेयर करते रहते है आप हमारी वेबसाइट पर लिखी हुई जानकारी जरुर पढ़े

हमारे आर्टिकल को पढने के लिए धन्यवाद दोस्तों 

Leave a Comment