UTTAR PRADESH jhatpat BIJLI CONNECTION YOJNA 2021

//

UTTAR PRADESH JHATPAT BIJLI CONNECTION YOJNA 2021

Uttar Pradesh Jhatpat Bijli Connection Yojna 2021: इस योजना की शुरुआत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले! BPL श्रेणी के परिवारों को और गरीबी रेखा से उपर आने वाले! APL श्रेण के परिवारों को Uttar Pradesh Jhatpat Bijli Connection देने के लिए Power Corporation Department ने इस योजना की शुरुआत की! इस योजना के भीतर आप घर पर रहते हुए! कनेक्शन करवा सकते है! आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी! इस योजना के भीतर आवेदन करते वक्त BPL श्रेणी के लाभार्थियों को 10 रूपये के शुल्क का भुगतान करना होगा! इसके अलावा APL श्रेणी के परिवारों को 1 से 25 किलोवाट का बिजली कनेक्शन लेने के लिए! सौ रूपये के शुल्क का भुगतान करना होगा!

Purpose Of Jhatpat Bijli Connection Yojna 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब APL BPL परिवारों को किफायती दरों पर ऑनलाइन बिजली का कनेक्शन करवाना है! राज्य में बहुत सारे ऐसे परिवार है! जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है! जिस कारण वह बिजली का कनेक्शन नहीं करवा पा रहे है! उनकी इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरुआत की गयी है! 

यह भी पढें: COVID-19 VACCINATION REGISTRATION DRIVE THROUGH CSC

Benefits of UP Jhatpat Electricity Connection Scheme 2021

इस योजना के भीतर 100 रूपये का भुगतान कर के 1 किलोवाट से 49 किलोवाट आपूर्ति के लिए आवेदन कर सकते है!इस योजना के माध्यम से सभी को बिजली का लाभ मिल पायेगा! BPL आवेदक Online आवेदन करते समय 10 रूपये शुल्क का भुगतान कर एक किलोवाट से 49 किलोवाट आपूर्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं!

Important Documents and Elegibility 

  • लाभार्थी उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए! 
  • इस योजना का लाभ केवल APL और BPL श्रेणी के लोग ही उठा सकते हैं!
  • निवास प्रमाणपत्र 
  • BPL श्रेणी और APL श्रेणी का राशनकार्ड 
  • मतदाता पहचानपत्र 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • मोबाइल नंबर

How to apply for Uttar Pradesh Jhatpat Bijli Connection Scheme 2021?

  • सबसे पहले आपको Power Corporation Department की Official Website पर जाना होगा! 
  • फिर आपके सामने एक Home Page खुल कर के आएगा! 
  • इस Home Page पर आपको Consumer Corner के Section पर जाना होगा! 
  • फिर आपको इसमें आपको Apply For New Electricity Connection के Option को Click करना होगा! 
  • इस के बाद लॉग इन और रजिस्ट्रेशन का पेज खुल कर के आएगा! 
  • इस Page पर आपको New Registration के Link पर Click करना होगा! 
  • फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो कर के आएगा! 
  • इस फॉर्म में पूछी गयी आपको सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
  • फिर आपको Registerd के विकल्प को Click करना होगा! 
  • Successfull रजिस्ट्रेशन होने के 10 दिनों के अंदर उपभोक्ता के घर पर बिजली का मीटर लग जाएगा!  

Making Every Family Digitally Literate

Apply for new electricity connection and load increase (instant connection)

  • सर्वप्रथम आपको योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! 
  • फिर आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा! 
  • Home Page पर आपको Connection Servise का Section दिखाई देगा! 
  • इस Section में आपको Apply For New Electricity Connection and Load Enhancement के विकल्प को क्लिक करना होगा! 
  • फिर आपके सामने एक दूसरा Page ओपन हो कर के आएगा! 
  • यहाँ पर आपको New Registration के विकल्प पर Click करना होगा! 
  • इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल कर के आएगा!
  • इस Page में आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी! 
  • इसके बाद पंजीक्रत करें के विकल्प को क्लिक करना होगा! 

Leave a Comment