Jharkhand Ration Card List 2021

//

JHARKHAND RATION CARD LIST 2021

Jharkhand Ration Card List 2021: जैसा की आप सभी जानते है, हर साल सरकार द्वारा राशन कार्ड लिस्ट को अपडेट किया जाता है! उसी प्रकार इस साल भी झारखण्ड सरकार के द्वारा Ration Card List को अपडेट किया गया है! आज आपको हमारे द्वारा इस Ration Card List के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी!

Get ration without biometric verification by 31 May 2021

जैसा की आप सभी जानते हैं! कोरोना वायरस संक्रमण काफी तेजी से फ़ैल रहा हैं! ऐसे में कोरोना वायरस को कम करने के लिए सरकार के द्वरा काफी कदम उठाये जा रहे हैं!  झारखण्ड सरकार के द्वारा भी संक्रमण को रोकने के लिए काफी कदम उठाये जा रहे हैं! 

Useful Devices for CSC Center

Key Highlights 

Scheme Name  Jharkhand Ration Card 
Beneficiary Citizen Of State 
Department  Food-Supply Department, Government Of Jharkhand  
Application Process  Online 
Official Website https://aahaar.jharkhand.gov.in/

Type Of Ration Card 

APL Ration Card 

APL Ration Card ,राज्य के वो लोग जो गरीबी रेखा से ऊपर  जीवन यापन कर रहे है! उनके लिए जारी किया गया है!  झारखंड वह लोग जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है! उन लोगो को APL श्रेणी में रखा गया है! APL राशन कार्ड को आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है! इसके भीतर कोई आय निर्धारित नहीं की गयी है!

  BPL Ration Card 

जो लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है! उनके लिए यह राशन कार्ड जारी किया गया है! गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों की वार्षिक आय 10000 रूपये से नीचे होनी चाहिए!

AAY Ration Card 

यह राशनकार्ड उन लोगों के लिए जारी किया गया है! जो लोग बहुत ही ज्यादा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है! उनके पास कोई आय का साधन नहीं है! वह लोग इसके भीतर Apply कर सकते है!

Important Documents Of Jharkhand Ration Card 

  • लाभार्थी झारखण्ड का स्थायी निवासी होना चाहिए! 
  • बैंक अकाउंट पास बुक 
  • आधार कार्ड 
  • पहचानपत्र 
  • बिजली का बिल 
  • पानी का बिल 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो परिवार के सदस्यों का! 

How to Apply Online for Jharkhand Ration Card?

  • सबसे पहले आपको खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! 

Official Website

  • इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा! 
  • इस Home Page पर आपको Online Service का आप्शन मिलेगा! आपको इस ऑप्शन में से Online Application के विकल्प को Click करना होगा!

Official Website 2

 

  • फिर आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • इस पेज की सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ कर के Proceed के Button पर क्लिक करना होगा! 

Official Website 3

  • अब आपके सामने एक और पेज ओपन हो कर के आएगा! 
  • इस पेज में आपको  New Ration Card के लिए आवेदन का चयन करना होगा! 
  • फिर Submit के बटन पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद एक और पेज ओपन होगा! जिसमें दिया हुआ विवरण पढना होगा! इसके बाद New Page पर New Ration Card के लिए अनुरोध करने के लिए आपको अपना Mobile Number दर्ज करना होगा!
  • अब आपको  राशन कार्ड फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकी भर कर फॉर्म को Submit के विकल्प को Click  करना होगा!
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा! जिसको OTP Box में दर्ज करना होगा! 
  • जैसे ही आप फॉर्म सबमिट करेंगे, और  रसीद संख्या और विवरण भर देंगे  जो आप फॉर्म में भरते हैं!
  • फिर सेव और प्रीव्यू को दबाने के बाद आपको आवेदन का विवरण भरना होगा! फिर इस फॉर्म का प्रिंट आउट लेके अपने जिले के DSO कार्यालय में सभी डाक्यूमेंट्स के साथ जमा करना होगा! 

Leave a Comment