Table of Contents
Jeevan Praman Patra Online Kaise Banaye
jeevan praman patra online kaise kare,jeevan praman patra kaise banaye,jeevan praman patra online kaise banaye,jeevan pramaan,life certificate kaise banaye,jeevan praman patra,jeevan praman patra online,jeevan praman patra kaise banaen,jeevan pramaan life certificate,jeevan praman patra kaise banaye online,jeevan pramaan life certificate for pensioners online,jeevan praman patra online kaise karen,jeevan praman patra online kaise banaye 2023: जैसा कि आप सभी को बता दें! कि सरकार द्वारा Digitalization की तरफ ध्यान दिया जा रहा है! इसी को देखते हुए सभी प्रकार के सरकारी दस्तावेजों को ऑनलाइन उपलब्ध करवाया जा रहा है! Jeevan Praman Patra को भी Online उपलब्ध कराया जा रहा है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते है!
Jeevan Praman Patra
Jeevan Praman Patra का उपयोग सभी पेंशनभोगी करते है! इस जीवन प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट में बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन सिस्टम होता है! इस सर्टिफिकेट को सभी पेंशन लेने वाले नागरिकों को एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में पेंशन प्राप्त करते समय जमा करना होता है! अब भारत सरकार जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन उपलब्ध करा रही है! भारत का कोई भी नागरिक अब अपना Jeevan Praman Patra ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकता है! इस सुविधा का लाभ राज्य तथा केंद्र दोनों सरकारों के पेंशन प्राप्त करने वाले व्यक्ति उठा सकते है! इस पोर्टल के माध्यम से आप के समय और पैसे दोनों की बचत होगी!
जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पात्रता
- आवेदक के पास आधार नंबर होना चाहिए!
- साथ ही मोबाइल नंबर होना चाहिए!
- Aadhaar Number Pension Disbursing Agency के साथ पंजीकृत होना चाहिए!
Jeevan Praman Patra Online Apply
- सबसे पहले आप सभी को इस Official Website पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- होम पेज पर आने के बाद आपको Get a Certificate के Link पर Click करना होगा!
- इसके बाद आपको अपनी डिवाइस के अनुसार App को Download करना होगा!
- App Download होने के बाद आपको इस App को खोलना होगा!
- इसके बाद आपको इस App में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि आधार नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, पीपीओ नंबर, पेंशन अकाउंट नंबर, बैंक डिटेल्स आदि दर्ज करना होगा!
- अब App के माद्यम से आपका aadhaar authorization किया जाएगा!
- इसके बाद आपको PDF Format में प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा!
- आपको इस Option पर क्लिक करना होगा!
- जीवन प्रमाण पत्र आपकी डिवाइस पर डाउनलोड हो जाएगा!
जीवन प्रमाण पत्र ऑफलाइन प्राप्त करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आप सभी को अपने नजदीकी CSC Center पर जाना होगा!
- इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज CSC Center में देने होंगे!
- CSC सेंटर में आपको फीस का भुगतान भी करना होगा!
- इसके बाद CSC केंद्र द्वारा आपको जीवन प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा!
मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको जीवन प्रमाण पत्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- इसके बाद आपको Get A Certificate के Option पर क्लिक करना होगा!
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
- इस पेज पर आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना होगा!
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
- इसके बाद आपको Install के Option पर क्लिक करना होगा!
- इस प्रकार से आप मोबाइल एप्प डाउनलोड कर सकते है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/nrega-yojana-new-list