Jeevan Praman Patra Kaise Banaye CSC Vle के लिए बड़ी खुशखबरी

//

Jeevan Praman Patra Kaise Banaye

jeevan praman patra online kaise kare,life certificate kaise banaye,jeevan praman patra kaise banaen,jeevan praman patra kaise banaye,jeevan pramaan,jeevan pramaan life certificate,jeevan praman patra, jeevan praman patra online, jeevan pramaan patra,jeevan praman kaise banaye,csc jeevan praman kaise banaye,janam praman patra kaise banaye,jeevan praman patra csc se kaise banaye: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि जीवन प्रमाण पत्र पेंशनर के जीवित होने का सबूत होता है! इस सर्टिफिकेट के जमा नहीं किये जाने पर पेंशन मिलना बंद हो सकता है! अभी तक पेंशनर को पेंशन पाना जारी रखने के लिए प्रत्येक वर्ष नवंबर में अपना Life Certificate उस बैंक में जमा करना होता है! जिसमे पेंशन आती है!  Life Certificate बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है!

Capture

कि अगर आप लाइफ सर्टिफिकेट बना लेते है! तो आपका जो भी पेंशन आता है! आपका पेंशन न रुकें! अगर आप जीवन प्रमाण पत्र नहीं बनवाते है! तो आपका पेमेंट रोक दिया जाएगा! इसलिए जल्द से जल्द सभी पेंशनर अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवा लें! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते है!

CSC Se Jeevan Praman Patra Kaise Banvaye

अगर आप अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है! तो आप सभी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर CSC पर जाकर अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते है! जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बायोमेट्रिक, मोबाइल नंबर, पोस्ट ऑफिस रजिस्ट्रेशन, पासपोर्ट साइज फोटो इन सभी दस्तावेजों को तैयार रखना होगा!

Documents For Jeevan Praman Patra

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • बायोमेट्रिक
  • मोबाइल नंबर
  • पोस्ट ऑफिस रजिस्ट्रेशन
  • पासपोर्ट साइज फोटो

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/amazon-credit-card-apply-kaise-kare

Jeevan Praman Patra E-Labharthi KYC Kaise Kare

  • Jeevan Praman Patra बनवाने के लिए आपको सबसे पहले बिहार ई-लाभार्थी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
  • होम पेज पर आपको Jeevan Praman Patra KYC के लिए CSC Login के Option पर क्लिक करना है!
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे! आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • यहाँ पर CSC Id Login करने के लिए है! अतः आपको इस पेज पर दिखाई दे रहे CSC Login के Option पर क्लिक करना है!
  • यहाँ से आपको CSC Operator Id और Password के मदद से Login कर लेना है!
  • जैसे ही आप लॉग इन कर लेते है! तो आपके सामने E-Labharthi Portal पर एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • यहाँ पर आपको जिस व्यक्ति का जीवन प्रमाण पत्र बनाना है! उसका नाम डालना है!
  • इसके बाद आप 3 प्रकार से Aadhaar Authentication Submit करके जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते है!
  • आप Account Number, Aadhaar Card Number और Beneficiary Id के माध्यम से Aadhaar Authentication करवा सकते है!
  • इस प्रकार से आप जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जीवन प्रमाण पत्र ई-लाभार्थी केवाईसी कर सकते है!

Leave a Comment